कोलकाता/सिलीगुड़ी : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में 1206 करोड़ रुपये की 3 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान सांसद राजू बिष्ट, जयंत कुमार रॉय और केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने एक सभा को संबोधित किया. गडकरी ने कहा कि जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है.
उनमें एनएच-31 (उदलाबाड़ी) के 615.5 किलोमीटर पर लेवल क्रॉसिंग की जगह 2-लेन आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) और एनएच- 31 (मैनागुड़ी) के 661.100 किलोमीटर पर लेवल क्रॉसिंग की जगह आरओबी का निर्माण शामिल है. यह अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी को काफी बढ़ावा देगा. उन्होंने आगे कहा कि यह बेहतर सुरक्षा सुविधाओं के कारण दुर्घटनाओं को कम करने और यात्रा की दूरी व समय को कम करने में सहायता करेगा.
पढ़ें : ईडी ने डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ और एक्ट्रेस चार्मी से 12 घंटे तक की पूछताछ
गडकरी ने कहा कि इन परियोजनाओं के विकास से पश्चिम बंगाल के साथ-साथ भारत के पूर्वी हिस्सों में विशेष रूप से कृषि क्षेत्र के साथ औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा सिलीगुड़ी में ट्रैफिक कम करने के लिए एक प्रमुख पहल के तहत दोनों तरफ सर्विस रोड के साथ एनएच- 31 (नया एनएच- 10) के 569.258 किलोमीटर से 581.030 किलोमीटर (शिव मंदिर से सिवोक सेना छावनी के पास एनएच- 31 पर एएच- 02 परियोजना की समाप्ति) तक को 4/6-लेन करने की विकास परियोजना का शिलान्यास किया गया. यह उत्तर- पूर्वी भारत और पड़ोसी देशों जैसे- नेपाल, भूटान और बांग्लादेश से कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा.
नितिन गडकरी ने रायगंज, पश्चिम बंगाल में 1082 करोड़ रुपये मूल्य की 2 एनएच परियोजनाओं का उद्घाटन किया: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रायगंज, पश्चिम बंगाल में 1082 करोड़ रुपये मूल्य की 2 एनएच परियोजनाओं का उद्घाटन किया. गडकरी ने कहा कि डालखोला (एनएच-34) के लोगों की 60 साल पुरानी मांग को पूरा करते हुए यह 5 किमी और 4 लेन का बाइपास 120 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.
पढ़ें : गुजरात चुनाव के बाद यूपी पर फोकस करेगी कांग्रेस, खड़गे करेंगे नई घोषणा
इससे डालखोला शहर की ट्रैफिक समस्या का अंतत: समाधान हो जायेगा. इसके अलावा, बाइपास और आरओबी के बनने से सिलीगुड़ी से कोलकाता तक की यात्रा के समय में दो घंटे की कमी आएगी. उन्होंने कहा कि इस सड़क विस्तार से बांग्लादेश, भूटान, नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में आवागमन में भी सुधार होगा. मंत्री ने बताया कि 962 करोड़ रुपये की लागत से रानीगंज से डालखोला खंड के 4 लेन के बनने से पश्चिम मेदिनीपुर से लेकर बांग्लादेश की सीमाओं तक, समग्र संपर्क में सुधार हुआ है. यह सड़क विस्तार बंगाल और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के बीच परिवहन संपर्क को भी बेहतर बनाएगा.