मालदा: पश्चिम बंगाल के मालदा में बुधवार की दोपहर एक व्यक्ति ने पिस्टल के दम पर सातवीं के छात्रों को कुछ देर के लिए बंद कर दिया. घटना राज्य के ओल्ड मालदा जिले के मुचिया चंद्रमोहन हाई स्कूल की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी स्कूल में पहुंच गए. डीएसपी (डीएनटी) अजहरुद्दीन खान ने सतर्कता दिखाते हुए उस व्यक्ति को दबोच लिया और गिरफ्तार कर लिया. इस घटना से पूरे इलाके में भारी तनाव है.
बंदूकधारी व्यक्ति को स्थानीय लोगों का भी गुस्सा झेलना पड़ा. स्कूल के शिक्षक देबाशीष सिल ने बताया कि व्यक्ति का नाम देब बल्लभ है और उसके बेटे का नाम रुद्र बल्लभ है. उसकी पत्नी और बेटा करीब एक साल से लापता है. इस शख्स ने मीडिया से गुहार लगाने के अलावा अपनी पत्नी और बच्चों को खोजने के लिए कई बार पुलिस से गुहार लगाई लेकिन किसी ने मदद नहीं की. इसलिए आज वह मुख्य गेट के बगल वाले छोटे से दरवाजे से स्कूल में दाखिल हुआ और बैग से पिस्टल निकाल ली.
अध्यापक ने बताया कि पिस्टल लहराते हुए उसने सातवीं कक्षा के छात्रों को बंदी बना लिया था. उसके बैग में कुछ पेट्रोल बम भी थे. उस समय एक शिक्षक कक्षा में छात्रों को पढ़ा रहे थे. मैंने उस व्यक्ति को देखा और उससे पूछा कि वह स्कूल क्यों आया है. लेकिन फिर उसने पिस्टल निकाल ली. पहले तो मुझे लगा कि यह कोई खिलौना पिस्टल है. बाद में पता चला कि पिस्टल असली थी. उस कक्षा में लगभग 80 विद्यार्थी थे. कभी भी हादसा हो सकता था.
घटना के वक्त क्लास में पढ़ा रही टीचर प्रतीक्षा मंडल ने कहा कि मैंने कक्षा में प्रवेश करने के बाद उस व्यक्ति को देखा. मैंने सोचा कि वह एक अभिभावक था. मैंने बच्चों को बस लिखने दिया. अचानक उसने मुझे पिस्टल दिखाई और मुझे आगे बढ़ने से रोक दिया. यही बात उसने छात्रों से भी कही. वह कहता रहा, उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया है. वह धमकी दे रहा था कि वह सबको मार डालेगा. सभी छात्र रोने लगे थे. बाद में उस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.