आसनसोल: पश्चिम बंगाल के आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के अरडंगा इलाके में एक दंपति और उनके परिचितों ने कथित तौर पर एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक का नाम अमर सिंह (65) था. वह अरडंगा इलाके में किराए के मकान में रहता था. घटना गुरुवार शाम की है, लेकिन मृतक अमर सिंह के परिजनों ने आसनसोल साउथ थाने में रात में शिकायत दर्ज करायी. रात में शव पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से आरोपी प्रेमी फरार है. सूत्रों के मुताबिक सिंह तृणमूल कांग्रेस ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता थे. स्थानीय निवासियों ने बताया कि अमर सिंह अरडांगा क्षेत्र में हमेशा की तरह खेत में बैठे थे. उस स्थान पर पड़ोस की एक युवती एक बाहरी युवक से अंतरंग बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान प्रेमी ने उसे देख लिया और आरोप लगाया कि अमर सिंह ने उनकी फोटो खींच ली है.
आरोप है कि इसके बाद उस व्यक्ति ने अपने दोस्तों को बुलाकर अमर सिंह की बेरहमी से पिटाई कर दी. अमर सिंह लहूलुहान और पस्त घर लौटा. उसके परिजनों ने बताया कि उसे ऑक्सीजन की सख्त जरूरत थी. परिजन अमर सिंह को आसनसोल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. परिजन पहले अमर सिंह के शव को अस्पताल से हटन रोड स्थित मास्टर पारा इलाके में उनके एक घर ले गए. लेकिन स्थानीय निवासियों और राजनीतिक नेताओं ने अमर सिंह के परिवार को घटना के बारे में बताया.
पढ़ें: Andhra Pradesh News: पत्नी को 11 साल तक अंधेरे कमरे में पति ने रखा कैद, आखिरकार पुलिस ने छुड़ाया
इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बाद में उसी रात अमर सिंह के शव को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. अमर सिंह की पत्नी ने रात में आसनसोल साउथ थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस घटना की जांच कर रही है. हालांकि घटना के बाद से आरोपी प्रेमी फरार है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार युवती अरडांगा की रहने वाली है, लेकिन प्रेमी व उसके दोस्त बाहरी हैं. पुलिस ने इनकी पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है.