ETV Bharat / bharat

पुरुलिया की रैली में बोलीं ममता बनर्जी, लोगों का दर्द मुझसे ज्यादा - elections rally of mamata in purulia

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुंकार भरने के बाद मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी आज व्हीलचेयर पर पुरुलिया में रैली की. उन्होंने कहा कि पुरुलिया में उनके कार्यकाल में सड़कों की स्थिति में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि लोगों का दर्द उनके दर्द से ज्यादा है. विस्तार से बढ़ें पूरी खबर..

ममता की रैली जारी
ममता की रैली जारी
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 1:58 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 5:14 PM IST

पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) : मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पुरुलिया में रैली की. नंदीग्राम में लगी चोट का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि लोगों को लगा था कि वे बाहर नहीं निकलेंगी, लेकिन लोगों की पीड़ा के कारण उन्हें निकलना पड़ा.

अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि उन्होंने आदिवासियों के हक में कानून बनाए.

वीडियो

इससे पहले रविवार को नंदीग्राम में चोटिल होने के बाद की राजधानी कोलकाता में हुंकार भरी थी. बता दें कि सड़क पर उतर कर संघर्ष करने की अपनी छवि के अनुरूप व्हीलचेयर पर बैठकर तृणमूल कांग्रेस के एक रोड शो का नेतृत्व किया था. उन्होंने प्रतिद्वंद्वी दलों को आगाह करते हुए एलान किया कि एक घायल शेर कहीं अधिक खतरनाक होता है.

ममता के साथ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता भी थे. ममता हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं, जबकि सुरक्षाकर्मी उनकी व्हीलचेयर को पकड़ कर आगे बढ़ा रहे थे. ममता 'नंदीग्राम' दिवस के मौके पर मेयो रोड से हाजरा मोड़ तक पांच किलोमीटर लंबे रोड शो में शामिल हुईं.

पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) : मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पुरुलिया में रैली की. नंदीग्राम में लगी चोट का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि लोगों को लगा था कि वे बाहर नहीं निकलेंगी, लेकिन लोगों की पीड़ा के कारण उन्हें निकलना पड़ा.

अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि उन्होंने आदिवासियों के हक में कानून बनाए.

वीडियो

इससे पहले रविवार को नंदीग्राम में चोटिल होने के बाद की राजधानी कोलकाता में हुंकार भरी थी. बता दें कि सड़क पर उतर कर संघर्ष करने की अपनी छवि के अनुरूप व्हीलचेयर पर बैठकर तृणमूल कांग्रेस के एक रोड शो का नेतृत्व किया था. उन्होंने प्रतिद्वंद्वी दलों को आगाह करते हुए एलान किया कि एक घायल शेर कहीं अधिक खतरनाक होता है.

ममता के साथ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता भी थे. ममता हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं, जबकि सुरक्षाकर्मी उनकी व्हीलचेयर को पकड़ कर आगे बढ़ा रहे थे. ममता 'नंदीग्राम' दिवस के मौके पर मेयो रोड से हाजरा मोड़ तक पांच किलोमीटर लंबे रोड शो में शामिल हुईं.

Last Updated : Mar 15, 2021, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.