ETV Bharat / bharat

प. बंगाल बजट सत्र : राज्यपाल धनखड़ पहुंचे विधानसभा - chief minister mamata banerjee

पश्चिम बंगाल में बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. बात दें कि ममता बनर्जी ने राज्यपाल धनखड़ को एक 'भ्रष्ट व्यक्ति' कहा और उनकी हाल की उत्तर बंगाल यात्रा के उद्देश्य पर सवाल उठाया था. 17वीं विधानसभा (Legislative Assembly) के उद्घाटन सत्र (inaugural session) में शामिल होने के लिए गवर्नर जगदीप धनखड़ विधानसभा पहुंच चुके हैं.

(Legislative Assembly)
(Legislative Assembly)
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 8:05 AM IST

Updated : Jul 2, 2021, 1:59 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा (Legislative Assembly) का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ राज्यपाल जगदीप धनखड़ ((Governor Jagdeep Dhankhar) और पश्चिम बंगाल सरकार आमने-सामने हैं. जानकारी के मुताबिक गवर्नर विधानसभा में पहुंच चुके हैं.

इस बात को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है कि राज्यपाल राज्य सरकार (state government) द्वारा दिए गए अपने भाषण को पढ़ेंगे या नहीं.

बता दें कि, विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत गवर्नर के अभिभाषण से होती है. इस अभिभाषण को राज्य सरकार तैयार करती है और इसे गवर्नर को पढ़ने के लिए दिया जाता है. हालांकि राज्यपाल धनखड़ कई मौकों पर ममता सरकार के कामकाज पर सवाल उठा चुके हैं.

सीएम और राज्यपाल के बीच तल्खी तेज

बता दें कि, कुछ समय से ममता और धनखड़ के बीच तल्खी और तेज हो चुकी है. सोमवार को सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भ्रष्टाचारी कह दिया था.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ जैन हवाला मामले में शामिल थे. हालांकि, राज्यपाल ने पलटवार करते हुए इस आरोप को खारिज किया और मुख्यमंत्री बनर्जी पर 'झूठ और गलत सूचना' फैलाने का आरोप लगाया.

इस बीच, धनखड़ ने राजभवन में आनन-फानन में बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुख्यमंत्री बनर्जी द्वारा लगाए गए आरोपों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह गलत सूचना फैला रही हैं और तथ्यों की गलत व्याख्या कर रही हैं। एक मुख्यमंत्री को इस तरह के आरोप लगाना शोभा नहीं देता.'

हाल-फिलहाल दोनों पक्षों के बीच तल्खी और तेज हो चुकी है. सोमवार को सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भ्रष्टाचारी कह दिया था. इसके जवाब में राज्यपाल ने सोमवार की शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुद पर लगाए गए सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.

बता दें कि, पश्चिम बंगाल में संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार विधान परिषद बनाने की सिफारिश की जांच के लिए तदर्थ समिति की रिपोर्ट पर चर्चा और आगामी बजट सत्र में इसे पारित करने के लिए पेश करेगी.

सदन का कामकाज दो जुलाई से शुरू होकर आठ जुलाई तक चलेगा. राज्य का वर्ष 2021-22 का बजट सात जुलाई को रखा जाएगा.

चटर्जी ने कहा, विधान परिषद का प्रस्ताव 2011 में पारित किया गया था. फिर, इस पर विचार करने के लिए एक तदर्थ समिति का गठन किया गया था. पैनल की रिपोर्ट परिषद के निर्माण पर चर्चा के लिए रखी जाएगी.

चटर्जी ने कहा, सदन से पारित होने के बाद, इसे राज्यपाल और फिर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. इसके बाद, राष्ट्रपति की सहमति से पहले इसे संसद के दोनों सदनों में पारित करना होगा.

नवनिर्वाचित सदन के विधानसभा सत्र से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी भरतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों की सर्वदलीय बैठक में रिपोर्ट पेश करने का निर्णय लिया गया.

पढ़ें : राज्यपाल-राज्य सरकार खींचतान: विधानसभा के उद्घाटन सत्र में राज्यपाल धनखड़ के शामिल होने पर सस्पेंस

अर्द्धसैनिक बलों को विधानसभा परिसर में घुसने की अनुमति नहीं

सात जुलाई की बैठक के दौरान आठ जुलाई के आगे सत्र बढ़ाने पर भी चर्चा होगी. सोमवार की बैठक में यह भी फैसला किया गया कि भाजपा के कुछ विधायकों की सुरक्षा में तैनात अर्द्धसैनिक बलों को विधानसभा परिसर में घुसने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

बंगाल में बजट सत्र से 1 दिन पहले शुभेंदु अधिकारी मिले अमित शाह से

बता दें कि, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा के बजट सत्र के शुरू होने से एक दिन पहले गुरुवार को यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर भाजपा तृणमूल कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में है. सूत्रों ने कहा कि अधिकारी ने आगामी बजट सत्र से पहले शाह के साथ अन्य मुद्दों के साथ राज्य में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की.

पता चला है कि अधिकारी ने शाह को विधानसभा सत्र के दौरान कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सदन के पटल पर लाने की पार्टी की योजना के बारे में भी जानकारी दी.

(इनपुट-भाषा, आईएएनएस)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा (Legislative Assembly) का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ राज्यपाल जगदीप धनखड़ ((Governor Jagdeep Dhankhar) और पश्चिम बंगाल सरकार आमने-सामने हैं. जानकारी के मुताबिक गवर्नर विधानसभा में पहुंच चुके हैं.

इस बात को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है कि राज्यपाल राज्य सरकार (state government) द्वारा दिए गए अपने भाषण को पढ़ेंगे या नहीं.

बता दें कि, विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत गवर्नर के अभिभाषण से होती है. इस अभिभाषण को राज्य सरकार तैयार करती है और इसे गवर्नर को पढ़ने के लिए दिया जाता है. हालांकि राज्यपाल धनखड़ कई मौकों पर ममता सरकार के कामकाज पर सवाल उठा चुके हैं.

सीएम और राज्यपाल के बीच तल्खी तेज

बता दें कि, कुछ समय से ममता और धनखड़ के बीच तल्खी और तेज हो चुकी है. सोमवार को सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भ्रष्टाचारी कह दिया था.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ जैन हवाला मामले में शामिल थे. हालांकि, राज्यपाल ने पलटवार करते हुए इस आरोप को खारिज किया और मुख्यमंत्री बनर्जी पर 'झूठ और गलत सूचना' फैलाने का आरोप लगाया.

इस बीच, धनखड़ ने राजभवन में आनन-फानन में बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुख्यमंत्री बनर्जी द्वारा लगाए गए आरोपों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह गलत सूचना फैला रही हैं और तथ्यों की गलत व्याख्या कर रही हैं। एक मुख्यमंत्री को इस तरह के आरोप लगाना शोभा नहीं देता.'

हाल-फिलहाल दोनों पक्षों के बीच तल्खी और तेज हो चुकी है. सोमवार को सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भ्रष्टाचारी कह दिया था. इसके जवाब में राज्यपाल ने सोमवार की शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुद पर लगाए गए सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.

बता दें कि, पश्चिम बंगाल में संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार विधान परिषद बनाने की सिफारिश की जांच के लिए तदर्थ समिति की रिपोर्ट पर चर्चा और आगामी बजट सत्र में इसे पारित करने के लिए पेश करेगी.

सदन का कामकाज दो जुलाई से शुरू होकर आठ जुलाई तक चलेगा. राज्य का वर्ष 2021-22 का बजट सात जुलाई को रखा जाएगा.

चटर्जी ने कहा, विधान परिषद का प्रस्ताव 2011 में पारित किया गया था. फिर, इस पर विचार करने के लिए एक तदर्थ समिति का गठन किया गया था. पैनल की रिपोर्ट परिषद के निर्माण पर चर्चा के लिए रखी जाएगी.

चटर्जी ने कहा, सदन से पारित होने के बाद, इसे राज्यपाल और फिर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. इसके बाद, राष्ट्रपति की सहमति से पहले इसे संसद के दोनों सदनों में पारित करना होगा.

नवनिर्वाचित सदन के विधानसभा सत्र से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी भरतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों की सर्वदलीय बैठक में रिपोर्ट पेश करने का निर्णय लिया गया.

पढ़ें : राज्यपाल-राज्य सरकार खींचतान: विधानसभा के उद्घाटन सत्र में राज्यपाल धनखड़ के शामिल होने पर सस्पेंस

अर्द्धसैनिक बलों को विधानसभा परिसर में घुसने की अनुमति नहीं

सात जुलाई की बैठक के दौरान आठ जुलाई के आगे सत्र बढ़ाने पर भी चर्चा होगी. सोमवार की बैठक में यह भी फैसला किया गया कि भाजपा के कुछ विधायकों की सुरक्षा में तैनात अर्द्धसैनिक बलों को विधानसभा परिसर में घुसने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

बंगाल में बजट सत्र से 1 दिन पहले शुभेंदु अधिकारी मिले अमित शाह से

बता दें कि, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा के बजट सत्र के शुरू होने से एक दिन पहले गुरुवार को यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर भाजपा तृणमूल कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में है. सूत्रों ने कहा कि अधिकारी ने आगामी बजट सत्र से पहले शाह के साथ अन्य मुद्दों के साथ राज्य में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की.

पता चला है कि अधिकारी ने शाह को विधानसभा सत्र के दौरान कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सदन के पटल पर लाने की पार्टी की योजना के बारे में भी जानकारी दी.

(इनपुट-भाषा, आईएएनएस)

Last Updated : Jul 2, 2021, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.