ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 9:25 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पश्चिम बंगाल में ममता की राह कठिन, जीत हुई तो तय होगी उनकी राष्ट्रीय भूमिका

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव भाजपा बनाम अन्य हो चुका है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भगवा पार्टी का यह सबसे आक्रामक अभियान है. जिनका तीसरा कार्यकाल उनकी राष्ट्रीय भूमिका को बढ़ा सकता है.

2. राज्यसभा में हंगामे के बीच बीमा (संशोधन) विधेयक 2021 हुआ पास

लंबी चर्चा के बाद बीमा (संशोधन) विधेयक 2021 को राज्यसभा में पास कर दिया गया.

3. आईएफएस अरिंदम बागची होंगे विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता : सूत्र

आईएफएस अधिकारी अरिंदम बागची को विदेश मंत्रालय का नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. हालांकि, अभी सरकार की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

4. तमिलनाडु की 'मुफ्त उपहार' राजनीति, क्यों है चुनाव आयोग लाचार ?

तमिलनाडु में 'फ्रीबी' राजनीति का खेल जारी है. चुनाव आयोग की कड़ी नजर के बावजूद इस पर नियंत्रण नहीं लगाया जा सका है. अनुमान है कि राज्य में राशनकार्ड रखने वाली हर महिला को 1000 रु महीने दिए जाएं, तो राज्य के कोष पर 21 हजार करोड़ का बोझ पड़ेगा. आप अंदाजा लगाइए, राजनीतिक पार्टियों ने ऐसे कितने ही वादे किए हैं, जिसे पूरा करने के लिए कितना अधिक पैसा खर्च करना होगा और इसका भार अंततः जनता पर ही पड़ेगा.

5. परमबीर सिंह के तबादले पर मनोज झा और केसी त्यागी ने कही ये बड़ी बात

उद्धव सरकार ने अचानक ही मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह के तबादले की घोषणा कर दी. तबादले पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. जानिए इस मामले पर नेताओं ने क्या कहा.

6.आईपीएस अधिकारी गणपति ने एनएसजी प्रमुख का पदभार संभाला

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी एम ए गणपति ने 'ब्लैक कैट' आतंकवाद निरोधक दल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नए प्रमुख का पदभार संभाल लिया है.

7. सरकार ने बताई हकीकत : 42 हजार विद्यालयों में पेयजल और 15 हजार स्कूलों में शौचालय नहीं

राज्य सभा में सरकार ने बताया कि देश के 42 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में पेयजल की सुविघा नहीं है, वहीं 15 हजार विद्यालय में शौचालय नहीं हैं.

8. भारत और कुवैत के संबंध से निवेश को मिलेगा बढ़ावा

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कुवैत के विदेश मंत्री डॉ. अहमद नासिर मोहम्मद अल-सबा से मुलाकात की. इससे दोनों देशों के बीच संबंधाें काे मजबूती से निवेश को बढ़ावा मिलेगा.

9. कांग्रेस नेता सुधाकरन का केरल सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने से इनकार

केरल में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता के. सुधाकरन ने उत्तरी कन्नूर जिले में धर्मादम विधानसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है. बता दें कि इसी सीट के केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन चुनाव लड़ रहे हैं.

10. मोबाइल एप का उपयोग करने में भारत दुनिया में सबसे आगे : प्रसाद

सरकार नवेन्मेषकों को मोबाइल एप तैयार करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है क्योंकि भारत मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने में दुनिया में शीर्ष पर है. इस बात की जानकारी सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पश्चिम बंगाल में ममता की राह कठिन, जीत हुई तो तय होगी उनकी राष्ट्रीय भूमिका

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव भाजपा बनाम अन्य हो चुका है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भगवा पार्टी का यह सबसे आक्रामक अभियान है. जिनका तीसरा कार्यकाल उनकी राष्ट्रीय भूमिका को बढ़ा सकता है.

2. राज्यसभा में हंगामे के बीच बीमा (संशोधन) विधेयक 2021 हुआ पास

लंबी चर्चा के बाद बीमा (संशोधन) विधेयक 2021 को राज्यसभा में पास कर दिया गया.

3. आईएफएस अरिंदम बागची होंगे विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता : सूत्र

आईएफएस अधिकारी अरिंदम बागची को विदेश मंत्रालय का नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. हालांकि, अभी सरकार की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

4. तमिलनाडु की 'मुफ्त उपहार' राजनीति, क्यों है चुनाव आयोग लाचार ?

तमिलनाडु में 'फ्रीबी' राजनीति का खेल जारी है. चुनाव आयोग की कड़ी नजर के बावजूद इस पर नियंत्रण नहीं लगाया जा सका है. अनुमान है कि राज्य में राशनकार्ड रखने वाली हर महिला को 1000 रु महीने दिए जाएं, तो राज्य के कोष पर 21 हजार करोड़ का बोझ पड़ेगा. आप अंदाजा लगाइए, राजनीतिक पार्टियों ने ऐसे कितने ही वादे किए हैं, जिसे पूरा करने के लिए कितना अधिक पैसा खर्च करना होगा और इसका भार अंततः जनता पर ही पड़ेगा.

5. परमबीर सिंह के तबादले पर मनोज झा और केसी त्यागी ने कही ये बड़ी बात

उद्धव सरकार ने अचानक ही मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह के तबादले की घोषणा कर दी. तबादले पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. जानिए इस मामले पर नेताओं ने क्या कहा.

6.आईपीएस अधिकारी गणपति ने एनएसजी प्रमुख का पदभार संभाला

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी एम ए गणपति ने 'ब्लैक कैट' आतंकवाद निरोधक दल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नए प्रमुख का पदभार संभाल लिया है.

7. सरकार ने बताई हकीकत : 42 हजार विद्यालयों में पेयजल और 15 हजार स्कूलों में शौचालय नहीं

राज्य सभा में सरकार ने बताया कि देश के 42 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में पेयजल की सुविघा नहीं है, वहीं 15 हजार विद्यालय में शौचालय नहीं हैं.

8. भारत और कुवैत के संबंध से निवेश को मिलेगा बढ़ावा

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कुवैत के विदेश मंत्री डॉ. अहमद नासिर मोहम्मद अल-सबा से मुलाकात की. इससे दोनों देशों के बीच संबंधाें काे मजबूती से निवेश को बढ़ावा मिलेगा.

9. कांग्रेस नेता सुधाकरन का केरल सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने से इनकार

केरल में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता के. सुधाकरन ने उत्तरी कन्नूर जिले में धर्मादम विधानसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है. बता दें कि इसी सीट के केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन चुनाव लड़ रहे हैं.

10. मोबाइल एप का उपयोग करने में भारत दुनिया में सबसे आगे : प्रसाद

सरकार नवेन्मेषकों को मोबाइल एप तैयार करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है क्योंकि भारत मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने में दुनिया में शीर्ष पर है. इस बात की जानकारी सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.