हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. परमबीर मामला : महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह मामले में महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है
2. 21वीं सदी का भारत देख रहा वंशवाद और परिवारवाद का हश्र : मोदी
भारतीय जनता पार्टी के 41वें स्थापना दिवस पीएम मोदी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पार्टी मख्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी.
3. मुख्तार अंसारी को लेकर रोपड़ जेल से निकली उत्तर प्रदेश पुलिस
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि पंजाब सरकार ने हर संभव प्रयास किया कि मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले ना किया जाए. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
4. पश्चिम बंगाल : अब तक 53.89 फीसद वोटिंग
टीएमसी नेता के घर ईवीएम मिलने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल में सारे चुनाव सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में होते हैं इसलिए पिछले पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी 20,000 सीटों से जीती थी. यहां चुनाव का मतलब हिंसा होती है जो दर्शाता है कि बंगाल में कानून की स्थिति खराब होती जा रही है.
5. असम विधानसभा चुनाव : अबतक 53.29 फीसद मतदान, हिमंत बिस्वा ने डाला वोट
डॉ. मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी ने असम के दिसपुर गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मतदाता केंद्र से अपना नाम दिल्ली स्थांतरित कर लिया है. पिछले 20 वर्षों से वह यहा से असम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन 2020 में, डॉ.सिंह ने अपनी पत्नी के साथ यहां से मतदान के अधिकार को दिसपुर से दिल्ली स्थानांतरित कर दिया. वर्तमान में ये दोनों दिल्ली के मतदाता हैं.
6. शाह और योगी की जान को खतरा, मुंबई CRPF मुख्यालय में आया ई-मेल
इससे पहले भी दोनों नेताओं को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं.
7. बंगाल चुनाव : टीएमसी महिला उम्मीदवार ने लगाया भाजपा पर मारपीट का आरोप
आरामबाग सीट से टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मोंडल खान ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट और अरंडी क्षेत्र में महिला मतदाताओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
8. राहुल ने राफेल सौदे से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट को लेकर सरकार पर निशाना साधा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने, फ्रांसीसी मीडिया की एक खबर, जिसमें राफेल सौदे में एक बिचौलिए को करीब 9.5 करोड़ रुपये का भुगतान किए जाने के दावा किया गया है, को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि व्यक्ति जो कर्म करता है उसका फल सामने आ जाता है तथा इससे कोई बच नहीं सकता.
9. पहले दो चरणों के चुनाव में ही टीएमसी और दीदी का जाना तय : पीएम मोदी
नंदीग्राम से ममता बनर्जी के जीत के दावे पर पीएम ने कहा कि आपको रोज कहना पड़ रहा है कि आप नंदीग्राम जीत रही हैं. लेकिन जिस दिन आपने नंदीग्राम में पोलिंग बूथ में खैला किया, जो बातें कहीं, उसी दिन पूरे देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं. इसके लिए भगवान से पूछने की जरूरत नहीं.
10. भारत के अगले चीफ जस्टिस होंगे न्यायमूर्ति एनवी रमना
भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने न्यायमूर्ति एनवी रमना को भारत के 48वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है.