कोलकाता : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे है. बता दें इससे पहले सीएम योगी ने पुरुलिया में रैली को संबोधित किया है.
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में संबोधन के दौरान सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे जीवन से कोई राम को अलग नहीं कर सकता. जो राम से हमें अलग करने का प्रयास करेगा उसे सत्ता से वंचित होना पड़ेगा.
पढ़ें : पुरुलिया में योगी आदित्यनाथ की धमकी: दो मई के बाद टीएमसी के गुंडों को मिलेगी सजा
योगी ने कहा कि ममता दीदी ने राम का विरोध करके तय कर लिया है कि अब बंगाल की जनता उन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी. वे पहले भी ऐसा करती रही हैं.
पढ़ें : बांकुड़ा रैली : भाजपा पर ममता का हमला, बाहरी गुंडों को नहीं लड़ने देंगे चुनाव
ममता बनर्जी ने भी आज बांकुड़ा में जनसभा को संबोधित किया उन्होंने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वे बाहरी गुंडों को चुनाव नहीं लड़ने देंगी.