ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (03 से 09 अक्टूबर) : रंगों और राशि के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह - Horoscope today

कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह, बताएंगे राशि अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या रखें सावधानी. बता रहे हैं जाने-माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना
ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 4:10 AM IST

मेष : मन शांत एवं पुलकित रहेगा, सुखों की प्राप्ति होगी. खरीदारी एवं सुख-सुविधाओं का विस्तार होगा.

Lucky Colour: Brown

Lucky Day: Wednesday

रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा ये सप्ताह

सप्ताह का उपाय : लाल चंदन, गंगाजल में डालकर घर में छिड़काव करें.

सावधानी : किसी पर भी भरोसा न करें.

वृष : परिवार में जिम्मेदारियां बढ़ सकती है, मुंह न मोड़ें. आय में कमी एवं खर्च बढ़ेंगे, अपने खर्चों को सीमित रखें.

Lucky Colour: Creamson

Lucky Day:Thursday

सप्ताह का उपाय : पीपल को मीठा दूध अर्पित करें.

सावधानी : कोई आपको फसाने की कोशिश कर सकता है.

मिथुन : किसी पुराने मित्र से अचानक भेंट होगी. प्रत्येक कार्यों में भाग्य साथ देगा एवं प्रयास सफल होंगे.

Lucky Colour: Black

Lucky Day:Wednesday

सप्ताह का उपाय : खोपरे में चावल भरकर धर्मस्थान पर रखें.

सावधानी : किसी का अपमान न करें.

कर्क : नौकरी /कारोबार में मामूली उतार -चढ़ाव बना रहेगा. प्रॉपर्टी से जुड़े मामले सुलझेंगे.

Lucky Colour: Violet

Lucky Day: Monday

सप्ताह का उपाय : जरुरतमंदो को दही का दान करें.

सावधानी : मन में किसी भी प्रकार का लालच /भेदभाव न रखें.

सिंह : बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजने की योजना बनेगी. जिसे आप चाहते हैं, वो आपकी ओर आकर्षित होगा.

Lucky Colour: Blue

Lucky Day:Tuesday

सप्ताह का उपाय : पीली मिठाई ब्राह्मण को दें.

सावधानी : आज का काम कल पर न छोड़ें.

कन्या : नौकरी में परिवर्तन के योग बनेंगे. कोई मूल्यवान वस्तु उपहार में मिल सकती है.

Lucky Colour: Red

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय : एक चुटकी सिंदूर पास रखें.

सावधानी : समय नष्ट न करें.

तुला : संतान पक्ष से सुखद समाचार प्राप्त होंगे. किसी मित्र /प्रियजन की मदद से लाभ होगा.

Lucky Colour: Grey

Lucky Day:Monday

सप्ताह का उपाय : सफ़ेद चंदन का तिलक लगाएं.

सावधानी : पिता /गुरु के मार्गदर्शन पर चलें.

वृश्चिक : आय की स्थिति में सुधार होगा. घर परिवार में धार्मिक-मंगल कार्य हो सकते हैं.

Lucky Colour: Pink

Lucky Day:Tuesday

सप्ताह का उपाय : गौशाला में दान करें.

सावधानी : अपनी ईमानदारी पर डटे रहें.

धनु : सामाजिक मेलजोल एवं आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. विदेश यात्रा के योग बनेंगे.

Lucky Colour: Green

Lucky Day:Friday

सप्ताह का उपाय: चार ताम्बे के सिक्के पास रखें.

सावधानी : किसी भी काम में लापरवाही न करें.

मकर : अपनी भावनाओं को वश में रखें. कला एवं संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा.

Lucky Colour: Yellow

Lucky Day:Monday

सप्ताह का उपाय : गुड़ दान करें.

सावधानी : दूसरों की बातों में न आएं.

कुम्भ : आपके मान-सम्मान एवं आय में वृद्धि के योग बनेंगे. साक्षात्कार आदि कार्यो में सुखद परिणाम मिलेंगे.

Lucky Colour: Mahroon

Lucky Day:Saturday

सप्ताह का उपाय : तुलसी पत्ते की चाय पीएं.

सावधानी : कानून का उल्लंघन न करें.

मीन : परिवार में आपसी मतभेद हो सकते हैं. इस सप्ताह यात्रा अधिक आराम कम रहेगा.

Lucky Colour: White

Lucky Day: Friday

सप्ताह का उपाय : एक चुटकी चावल पर सिंदूर लगाकर पास रखें.

सावधानी : बिना ज्ञान कोई कार्य न करें.

सप्ताह की सलाह (Tip of the week - TOW)

नवरात्रो में मां को कैसे करें प्रसन्न ; कैसे करें पूजा-आराधना. क्या है पूजा विधि

बुधवार यानी 6th oct को श्राद्ध समाप्त होंगे. 7th Oct /Thursday को नवरात्र शुरू होगा. नवरात्र के पहले दिन पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें. स्वच्छ वस्त्र धारण करें. घर के पूजा स्थल में उत्तर दिशा की ओर मुख करकर पीले आसन पर बैठें. लकड़ी की चौकी लें उस पर लाल आसन बिछाएं. माता की प्रतिमा सजाएं. कलश /नारियल एवं श्रृंगार का सामान रखें. सवा मुट्ठी चावलों की ढेरी बनाएं. चावलों पर मोती शंख रखें. शंख पर सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं. देशी घी की अखंड ज्योति जलाएं. यह अखंड ज्योति 9 दिन तक नियमित जलाएं.

रोजाना 3 माला मंत्र जाप करें : ॐ ऐ ह्रीं क्ली चामुण्डायै विच्चै नमः

दान करें : मंदिर में /अनाथालय में /जरूरतमंदो को

9 दिन बाद शंख घर के पूजा स्थल में स्थापित करें.

लाभ : घर में बरकत आएगी/मनोकामना पूर्ण होगी. रुके कार्य आगे बढ़ेंगे.

नवरात्रों में क्या न करें/ किस बात का खास ध्यान रखें

लहसुन-प्याज का सेवन न करें. मांसाहार से परहेज करें.

कैंची का प्रयोग जहां तक हो सके कम से कम करें.

दाढ़ी, नाखून व बाल काटना नौ दिन तक बंद रखें.

निंदा, चुगली, लोभ, असत्य त्याग कर हर समय मां का गुणगान करते रहें.

मां के मंदिर में अन्न वाला भोग प्रसाद अर्पित न करें.

नारी का निरादर न करें.

मेष : मन शांत एवं पुलकित रहेगा, सुखों की प्राप्ति होगी. खरीदारी एवं सुख-सुविधाओं का विस्तार होगा.

Lucky Colour: Brown

Lucky Day: Wednesday

रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा ये सप्ताह

सप्ताह का उपाय : लाल चंदन, गंगाजल में डालकर घर में छिड़काव करें.

सावधानी : किसी पर भी भरोसा न करें.

वृष : परिवार में जिम्मेदारियां बढ़ सकती है, मुंह न मोड़ें. आय में कमी एवं खर्च बढ़ेंगे, अपने खर्चों को सीमित रखें.

Lucky Colour: Creamson

Lucky Day:Thursday

सप्ताह का उपाय : पीपल को मीठा दूध अर्पित करें.

सावधानी : कोई आपको फसाने की कोशिश कर सकता है.

मिथुन : किसी पुराने मित्र से अचानक भेंट होगी. प्रत्येक कार्यों में भाग्य साथ देगा एवं प्रयास सफल होंगे.

Lucky Colour: Black

Lucky Day:Wednesday

सप्ताह का उपाय : खोपरे में चावल भरकर धर्मस्थान पर रखें.

सावधानी : किसी का अपमान न करें.

कर्क : नौकरी /कारोबार में मामूली उतार -चढ़ाव बना रहेगा. प्रॉपर्टी से जुड़े मामले सुलझेंगे.

Lucky Colour: Violet

Lucky Day: Monday

सप्ताह का उपाय : जरुरतमंदो को दही का दान करें.

सावधानी : मन में किसी भी प्रकार का लालच /भेदभाव न रखें.

सिंह : बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजने की योजना बनेगी. जिसे आप चाहते हैं, वो आपकी ओर आकर्षित होगा.

Lucky Colour: Blue

Lucky Day:Tuesday

सप्ताह का उपाय : पीली मिठाई ब्राह्मण को दें.

सावधानी : आज का काम कल पर न छोड़ें.

कन्या : नौकरी में परिवर्तन के योग बनेंगे. कोई मूल्यवान वस्तु उपहार में मिल सकती है.

Lucky Colour: Red

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय : एक चुटकी सिंदूर पास रखें.

सावधानी : समय नष्ट न करें.

तुला : संतान पक्ष से सुखद समाचार प्राप्त होंगे. किसी मित्र /प्रियजन की मदद से लाभ होगा.

Lucky Colour: Grey

Lucky Day:Monday

सप्ताह का उपाय : सफ़ेद चंदन का तिलक लगाएं.

सावधानी : पिता /गुरु के मार्गदर्शन पर चलें.

वृश्चिक : आय की स्थिति में सुधार होगा. घर परिवार में धार्मिक-मंगल कार्य हो सकते हैं.

Lucky Colour: Pink

Lucky Day:Tuesday

सप्ताह का उपाय : गौशाला में दान करें.

सावधानी : अपनी ईमानदारी पर डटे रहें.

धनु : सामाजिक मेलजोल एवं आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. विदेश यात्रा के योग बनेंगे.

Lucky Colour: Green

Lucky Day:Friday

सप्ताह का उपाय: चार ताम्बे के सिक्के पास रखें.

सावधानी : किसी भी काम में लापरवाही न करें.

मकर : अपनी भावनाओं को वश में रखें. कला एवं संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा.

Lucky Colour: Yellow

Lucky Day:Monday

सप्ताह का उपाय : गुड़ दान करें.

सावधानी : दूसरों की बातों में न आएं.

कुम्भ : आपके मान-सम्मान एवं आय में वृद्धि के योग बनेंगे. साक्षात्कार आदि कार्यो में सुखद परिणाम मिलेंगे.

Lucky Colour: Mahroon

Lucky Day:Saturday

सप्ताह का उपाय : तुलसी पत्ते की चाय पीएं.

सावधानी : कानून का उल्लंघन न करें.

मीन : परिवार में आपसी मतभेद हो सकते हैं. इस सप्ताह यात्रा अधिक आराम कम रहेगा.

Lucky Colour: White

Lucky Day: Friday

सप्ताह का उपाय : एक चुटकी चावल पर सिंदूर लगाकर पास रखें.

सावधानी : बिना ज्ञान कोई कार्य न करें.

सप्ताह की सलाह (Tip of the week - TOW)

नवरात्रो में मां को कैसे करें प्रसन्न ; कैसे करें पूजा-आराधना. क्या है पूजा विधि

बुधवार यानी 6th oct को श्राद्ध समाप्त होंगे. 7th Oct /Thursday को नवरात्र शुरू होगा. नवरात्र के पहले दिन पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें. स्वच्छ वस्त्र धारण करें. घर के पूजा स्थल में उत्तर दिशा की ओर मुख करकर पीले आसन पर बैठें. लकड़ी की चौकी लें उस पर लाल आसन बिछाएं. माता की प्रतिमा सजाएं. कलश /नारियल एवं श्रृंगार का सामान रखें. सवा मुट्ठी चावलों की ढेरी बनाएं. चावलों पर मोती शंख रखें. शंख पर सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं. देशी घी की अखंड ज्योति जलाएं. यह अखंड ज्योति 9 दिन तक नियमित जलाएं.

रोजाना 3 माला मंत्र जाप करें : ॐ ऐ ह्रीं क्ली चामुण्डायै विच्चै नमः

दान करें : मंदिर में /अनाथालय में /जरूरतमंदो को

9 दिन बाद शंख घर के पूजा स्थल में स्थापित करें.

लाभ : घर में बरकत आएगी/मनोकामना पूर्ण होगी. रुके कार्य आगे बढ़ेंगे.

नवरात्रों में क्या न करें/ किस बात का खास ध्यान रखें

लहसुन-प्याज का सेवन न करें. मांसाहार से परहेज करें.

कैंची का प्रयोग जहां तक हो सके कम से कम करें.

दाढ़ी, नाखून व बाल काटना नौ दिन तक बंद रखें.

निंदा, चुगली, लोभ, असत्य त्याग कर हर समय मां का गुणगान करते रहें.

मां के मंदिर में अन्न वाला भोग प्रसाद अर्पित न करें.

नारी का निरादर न करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.