ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (17 से 23 अक्टूबर) : रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह - अक्टूबर 2021 राशिफल

कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह बताएंगे राशि अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या है सावधानी. साथ ही शास्त्र अनुसार पितृ दोष से कैसे पाएं मुक्ति, बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

WEEKLY
WEEKLY
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 4:05 AM IST

मेष : जीवन में नया जोश एवं नई दिशा मिलेगी. आप जिन समस्याओं से जूझ रहे थे समाप्त होगी.

Lucky day : Thursday

Lucky Color : Saffron

सप्ताह का उपाय :धर्मस्थान पर माथा टेकें.

सावधानी : देर रात घर से बाहर न रहें.

वृष : अपने शब्दों पर नियंत्रण रखे, अन्यथा कानूनी समस्या हो सकती है, वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा.

Lucky day : Saturday

Lucky Color : Lemon

सप्ताह का उपाय : एक सिंदूर चुटकी पास रखें.

सावधानी : भाग्य भरोसे न बैठे (कर्मेव जयते).

साप्ताहिक राशिफल (17 से 23 अक्टूबर)

मिथुन : मित्रों के सहयोग से काम बनेंगे, विदेश से शुभ समाचार प्राप्त होंगे.

Lucky day : Monday

Lucky Color : Red

सप्ताह का उपाय : साबूत मूंग दाल पक्षियों को डालें.

सावधानी : गुरु की अवज्ञा नहीं करनी.

कर्क : जीवन में स्थिरता आएगी, आमदनी बढ़ेगी. मगर खर्चे भी बराबर ही होंगे.

Lucky day : Friday

Lucky Color : Green

सप्ताह का उपाय : 10/- का सिक्का धर्मस्थान पर रखें.

सावधानी : अपना वाहन किसी को न दें, न किसी का वाहन लें.

सिंह : मान -सम्मान एवं कारोबार में लाभ के योग बनेंगे. इस सप्ताह कुछ नया करने की चाहत पूर्ण होगी.

Lucky day : Wednesday

Lucky Color : Mahroon

सप्ताह का उपाय : 2 लड्डू, एक धर्मस्थान, दूसरा परिवार के सभी सदस्य लें.

सावधानी : किसी का निरादर न करें.

कन्या : सप्ताह की शुरुआत शुभ होगी. मानसिक तनाव से राहत मिलेगी.

Lucky day : Tuesday

Lucky Color : Blue

सप्ताह का उपाय : सुपारी /लौंग पास रखें.

सावधानी : क़ानून की उलंघना न करें.

तुला : शत्रुता मित्रता में तब्दील होगी. Name & Fame प्राप्त करने के लिए प्रयास करें.

Lucky day : Thursday

Lucky Color : Grey

सप्ताह का उपाय : इलायची की चाय परिवार के सभी सदस्य ग्रहण करें.

सावधानी : दूसरों पर निर्भर न रहें.

वृश्चिक : विद्यार्थी, खाली समय ज्ञान वृद्धि का प्रयास करें. इस सप्ताह सुखद भविष्य की नीव रखेंगे.

Lucky day : Friday

Lucky Color : Black

सप्ताह का उपाय : आकाश की ओर मुंह करके ॐ का उच्चारण करें.

सावधानी : भगवान पर भरोसा रखें.

धनु : अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे, कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले परेशान करेंगे.

Lucky day : Thursday

Lucky Color : Grey

सप्ताह का उपाय : मीठा पान किसी जरूरतमंद को दें.

सावधानी : घर से बाहर सतर्क रहें.

मकर : मानसिक एवं शारीरिक रूप से आप मजबूत रहेंगे. पारिवारिक जीवन में सुख-शान्ति बनी रहेगी.

Lucky day : Thursday

Lucky Color : Copper

सप्ताह का उपाय : शहद शिवलिंग पर अर्पित करें.

सावधानी : बच्चों को मोबाइल /इंटरनेट से दूर रखें.

कुम्भ : आपके साहस /पराक्रम एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, अचानक ही कोई ख्वाहिश पूर्ण होगी.

Lucky day : Monday

Lucky Color : Pink

सप्ताह का उपाय : बताशे धर्मस्थान पर दें.

सावधानी : अपने कार्यक्रम में बदलाव न करें.

मीन : आपको प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, शादी के लिए प्रस्ताव आएगा.

Lucky day: Friday

Lucky Color : White

सप्ताह का उपाय : एक मुठ्ठी चावल दक्षिणा सहित जरूरतमंद को दें.

सावधानी : खरीदारी के वक्त अपने धन का खास ध्यान रखें.

सप्ताह की सलाह (Tip of the week - TOW)

आश्विन पूर्णिमा (शरद पूर्णिमा) पर क्या ख़ास करें.

आश्विन पूर्णिमा का ज्योतिष में ख़ास महत्व है. पूरे वर्ष में केवल इसी दिन ही चन्द्रमा सोलह कलाओं से पूर्ण होता है. उस दिन रात को खीर बनायें, खीर में किशमिश एवं बादाम जरूर डालें. खीर को चन्द्रमा की रोशनी में रखें. प्रातः उस खीर का भगवान विष्णु को भोग लगाएं एवं पूरा परिवार उस खीर को ग्रहण करे. परिवार में आपसी मनमुटाव दूर होगा. अगर आंख में कोई दोष हो तो उसी रात चन्द्रमा को त्राटक क्रिया का प्रयोग करें. आंख दोष से राहत मिलेगी. अविवाहित शरद पूर्णिमा रात उपवास रखें, चन्द्रमा की पूजा आराधना करें - मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा.

ज्योतिष दृष्टिकोण

कुंडली में चंद्र नेष्ट, चंद्र ग्रह को कैसे प्रसन्न करें.

उपाय : शिवलिंग पर दूध चढ़ायें. मोती रत्न धारण करें, जरूरतमंद को दूध /चावल /सफ़ेद वस्तु दान करें.

मेष : जीवन में नया जोश एवं नई दिशा मिलेगी. आप जिन समस्याओं से जूझ रहे थे समाप्त होगी.

Lucky day : Thursday

Lucky Color : Saffron

सप्ताह का उपाय :धर्मस्थान पर माथा टेकें.

सावधानी : देर रात घर से बाहर न रहें.

वृष : अपने शब्दों पर नियंत्रण रखे, अन्यथा कानूनी समस्या हो सकती है, वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा.

Lucky day : Saturday

Lucky Color : Lemon

सप्ताह का उपाय : एक सिंदूर चुटकी पास रखें.

सावधानी : भाग्य भरोसे न बैठे (कर्मेव जयते).

साप्ताहिक राशिफल (17 से 23 अक्टूबर)

मिथुन : मित्रों के सहयोग से काम बनेंगे, विदेश से शुभ समाचार प्राप्त होंगे.

Lucky day : Monday

Lucky Color : Red

सप्ताह का उपाय : साबूत मूंग दाल पक्षियों को डालें.

सावधानी : गुरु की अवज्ञा नहीं करनी.

कर्क : जीवन में स्थिरता आएगी, आमदनी बढ़ेगी. मगर खर्चे भी बराबर ही होंगे.

Lucky day : Friday

Lucky Color : Green

सप्ताह का उपाय : 10/- का सिक्का धर्मस्थान पर रखें.

सावधानी : अपना वाहन किसी को न दें, न किसी का वाहन लें.

सिंह : मान -सम्मान एवं कारोबार में लाभ के योग बनेंगे. इस सप्ताह कुछ नया करने की चाहत पूर्ण होगी.

Lucky day : Wednesday

Lucky Color : Mahroon

सप्ताह का उपाय : 2 लड्डू, एक धर्मस्थान, दूसरा परिवार के सभी सदस्य लें.

सावधानी : किसी का निरादर न करें.

कन्या : सप्ताह की शुरुआत शुभ होगी. मानसिक तनाव से राहत मिलेगी.

Lucky day : Tuesday

Lucky Color : Blue

सप्ताह का उपाय : सुपारी /लौंग पास रखें.

सावधानी : क़ानून की उलंघना न करें.

तुला : शत्रुता मित्रता में तब्दील होगी. Name & Fame प्राप्त करने के लिए प्रयास करें.

Lucky day : Thursday

Lucky Color : Grey

सप्ताह का उपाय : इलायची की चाय परिवार के सभी सदस्य ग्रहण करें.

सावधानी : दूसरों पर निर्भर न रहें.

वृश्चिक : विद्यार्थी, खाली समय ज्ञान वृद्धि का प्रयास करें. इस सप्ताह सुखद भविष्य की नीव रखेंगे.

Lucky day : Friday

Lucky Color : Black

सप्ताह का उपाय : आकाश की ओर मुंह करके ॐ का उच्चारण करें.

सावधानी : भगवान पर भरोसा रखें.

धनु : अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे, कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले परेशान करेंगे.

Lucky day : Thursday

Lucky Color : Grey

सप्ताह का उपाय : मीठा पान किसी जरूरतमंद को दें.

सावधानी : घर से बाहर सतर्क रहें.

मकर : मानसिक एवं शारीरिक रूप से आप मजबूत रहेंगे. पारिवारिक जीवन में सुख-शान्ति बनी रहेगी.

Lucky day : Thursday

Lucky Color : Copper

सप्ताह का उपाय : शहद शिवलिंग पर अर्पित करें.

सावधानी : बच्चों को मोबाइल /इंटरनेट से दूर रखें.

कुम्भ : आपके साहस /पराक्रम एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, अचानक ही कोई ख्वाहिश पूर्ण होगी.

Lucky day : Monday

Lucky Color : Pink

सप्ताह का उपाय : बताशे धर्मस्थान पर दें.

सावधानी : अपने कार्यक्रम में बदलाव न करें.

मीन : आपको प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, शादी के लिए प्रस्ताव आएगा.

Lucky day: Friday

Lucky Color : White

सप्ताह का उपाय : एक मुठ्ठी चावल दक्षिणा सहित जरूरतमंद को दें.

सावधानी : खरीदारी के वक्त अपने धन का खास ध्यान रखें.

सप्ताह की सलाह (Tip of the week - TOW)

आश्विन पूर्णिमा (शरद पूर्णिमा) पर क्या ख़ास करें.

आश्विन पूर्णिमा का ज्योतिष में ख़ास महत्व है. पूरे वर्ष में केवल इसी दिन ही चन्द्रमा सोलह कलाओं से पूर्ण होता है. उस दिन रात को खीर बनायें, खीर में किशमिश एवं बादाम जरूर डालें. खीर को चन्द्रमा की रोशनी में रखें. प्रातः उस खीर का भगवान विष्णु को भोग लगाएं एवं पूरा परिवार उस खीर को ग्रहण करे. परिवार में आपसी मनमुटाव दूर होगा. अगर आंख में कोई दोष हो तो उसी रात चन्द्रमा को त्राटक क्रिया का प्रयोग करें. आंख दोष से राहत मिलेगी. अविवाहित शरद पूर्णिमा रात उपवास रखें, चन्द्रमा की पूजा आराधना करें - मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा.

ज्योतिष दृष्टिकोण

कुंडली में चंद्र नेष्ट, चंद्र ग्रह को कैसे प्रसन्न करें.

उपाय : शिवलिंग पर दूध चढ़ायें. मोती रत्न धारण करें, जरूरतमंद को दूध /चावल /सफ़ेद वस्तु दान करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.