ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (10 से 16 अक्टूबर) : राशि के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह - अक्टूबर 2021 राशिफल

कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह, बताएंगे राशि अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या रखें सावधानी. बता रहे हैं जाने-माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

WEEKLY
WEEKLY
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 4:07 AM IST

मेष : इस सप्ताह कोई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होगा. विद्यार्थियों की शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी.

Lucky Colour : Maroon

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : लाल चंदन, गंगाजल में मिलाकर घर में छिड़काव करें.

सावधानी : स्वार्थी लोगों से परहेज रखें

वृष : नौकरी/कारोबार में कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त होगी. जो रिश्ते टूट चुके थे, भूल गए थे दोबारा नजदीकियां बढ़ेंगी.

Lucky Colour : Red

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : लक्ष्मी मंत्र का जाप करें, ॐ ऐ ह्रीं लक्ष्म्यै नमः

सावधानी : अपने खान -पान पर ध्यान रखें.

साप्ताहिक राशिफल (10 से 16 अक्टूबर)

मिथुन : विवाह के लिए अच्छा प्रस्ताव आएगा, मगर कुंडली मिलान अवश्य करें. जीवन में किसी प्रकार का शॉर्टकट न अपनाएं, जल्दबाजी न करें.

Lucky Colour : Lemon

Lucky Day : Tuesday

सप्ताह का उपाय : लाल पुष्प की माला धर्म स्थान पर अर्पित करें.

सावधानी : सेहत से related कुछ भी हल्के में न लें.

कर्क : जितना बड़ा संघर्ष, उतनी बड़ी सफलता प्रात होगी. अगर प्रपोज़ करना चाहते हैं तो सकारात्मक जवाब मिलेगा.

Lucky Colour : Grey

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : जरुरतमंदों को सफेद मिठाई का दान करें.

सावधानी : प्रियजनों से कोई उम्मीद न रखें.

सिंह : इस सप्ताह जो सोचेंगे, मुराद पूर्ण होगी, नया मुकाम हासिल होगा. आपके खर्च बढ़ेंगे, मगर आमदनी भी होगी.

Lucky Colour : Yellow

Lucky Day : Friday

सप्ताह का उपाय : सात अनाज का दान करें.

सावधानी : सुनी सुनाई बात पर भरोसा न करें.

कन्या : सेहत का ख़ास ध्यान रखें, खूब पानी पीएं, शरीर को आराम मिलेगा. भूमि-जायदाद खरीदने-बेचने का योग बनेगा.

Lucky Colour : White

Lucky Day : Saturday

सप्ताह का उपाय : ब्राह्मण को पीली मिठाई दान करें.

सावधानी : लोगो की बातों में आ सकते हैं.

तुला : प्रतिभाशाली लोगों से जुड़ेंगे, करियर से जुड़ी समस्या दूर होगी. परिवार, समाज में आपकी छवि मजबूत बनेगी, मान -सम्मान बढ़ेगा.

Lucky Colour : Orange

Lucky Day : Friday

सप्ताह का उपाय : रोजाना घर से निकलने से पहले इष्टदेव के दर्शन करें.

सावधानी : दूसरों के विवाद को सुलझाने का प्रयास न करें.

वृश्चिक : प्यार एवं रोमांस में समय बीतेगा, उपहारों का आदान-प्रदान होगा. पढ़ाई /अध्ययन में रुचि बढ़ेगी, प्रतियोगिताओ में सफल होंगे.

Lucky Colour : Blue

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : हनुमान चालीसा का पाठ करें.

सावधानी : बिना मांगें किसी को राय न दें.

धनु : उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के अवसर प्राप्त होंगे. मन की दुविधाएं /गलतफहमियां दूर होंगी.

Lucky Colour : Pink

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : एक चुटकी पीली सरसों पास रखें.

सावधानी : अपने काम समय पर पूरा करें.

मकर : अच्छे दिनों की शुरुआत होगी, मेहनत का लाभ मिलेगा. किसी कला के माध्यम से आपको पहचान मिलेगी, आर्थिक लाभ होगा.

Lucky Colour : Green

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : अपनी इच्छा लिखकर, धर्मस्थान पर रखें.

सावधानी : जो आपकी बेवजह तारीफ़ करे, उससे सतर्क रहें.

कुम्भ : आमदनी बढ़ेगी, मन पुलकित रहेगा, भाग्य मजबूत बनेगा. नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे.

Lucky Colour : Pink

Lucky Day : Tuesday

सप्ताह का उपाय : एक मुट्ठी गुड दान करें

सावधानी : मास /मदिरा से परहेज रखें.

मीन : निवेश, खरीदारी सोच -समझकर करें, समय अनुकूल नहीं है. कर्ज मुक्ति के योग बनेंगे, परिवार में खुशियां आएंगी.

Lucky Colour : Brown

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : पीले चंदन का तिलक लगाएं.

सावधानी : सुने सबकी करें मन की.

सप्ताह की सलाह (Tip of the week - TOW)

क्या है कारण ! कि बार -बार बुरी नजर से परेशान रहते हो /बुरी शक्तियां परेशान करती हैं ? नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव में आने से व्यक्ति का मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है. व्यक्ति का अपने -आप पर नियंत्रण नहीं रहता. ऐसी शक्तियां किस व्यक्ति पर ज्यादा असर करती है एवं इसका उपाय क्या है.

जिस व्यक्ति की कुंडली के लग्न में राहु -चंद्र की युति हो या राहु -शनि की युति विराजमान हो या चंद्र पाप ग्रह से पीड़ित हो/शनि सप्तम भाव में हो ऐसे व्यक्ति को बार -बार नजर दोष रहेगा /बुरी शक्तियों से परेशान रहेगा.

उपाय क्या करें

रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करेंं. कांच की काली गोली अपने पास रखें. घर की दहलीज में अष्टधातु की तार दबायें.

लाभ : व्यक्ति को नजर दोष/बुरी शक्तियों से राहत मिलेगी.

मेष : इस सप्ताह कोई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होगा. विद्यार्थियों की शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी.

Lucky Colour : Maroon

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : लाल चंदन, गंगाजल में मिलाकर घर में छिड़काव करें.

सावधानी : स्वार्थी लोगों से परहेज रखें

वृष : नौकरी/कारोबार में कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त होगी. जो रिश्ते टूट चुके थे, भूल गए थे दोबारा नजदीकियां बढ़ेंगी.

Lucky Colour : Red

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : लक्ष्मी मंत्र का जाप करें, ॐ ऐ ह्रीं लक्ष्म्यै नमः

सावधानी : अपने खान -पान पर ध्यान रखें.

साप्ताहिक राशिफल (10 से 16 अक्टूबर)

मिथुन : विवाह के लिए अच्छा प्रस्ताव आएगा, मगर कुंडली मिलान अवश्य करें. जीवन में किसी प्रकार का शॉर्टकट न अपनाएं, जल्दबाजी न करें.

Lucky Colour : Lemon

Lucky Day : Tuesday

सप्ताह का उपाय : लाल पुष्प की माला धर्म स्थान पर अर्पित करें.

सावधानी : सेहत से related कुछ भी हल्के में न लें.

कर्क : जितना बड़ा संघर्ष, उतनी बड़ी सफलता प्रात होगी. अगर प्रपोज़ करना चाहते हैं तो सकारात्मक जवाब मिलेगा.

Lucky Colour : Grey

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : जरुरतमंदों को सफेद मिठाई का दान करें.

सावधानी : प्रियजनों से कोई उम्मीद न रखें.

सिंह : इस सप्ताह जो सोचेंगे, मुराद पूर्ण होगी, नया मुकाम हासिल होगा. आपके खर्च बढ़ेंगे, मगर आमदनी भी होगी.

Lucky Colour : Yellow

Lucky Day : Friday

सप्ताह का उपाय : सात अनाज का दान करें.

सावधानी : सुनी सुनाई बात पर भरोसा न करें.

कन्या : सेहत का ख़ास ध्यान रखें, खूब पानी पीएं, शरीर को आराम मिलेगा. भूमि-जायदाद खरीदने-बेचने का योग बनेगा.

Lucky Colour : White

Lucky Day : Saturday

सप्ताह का उपाय : ब्राह्मण को पीली मिठाई दान करें.

सावधानी : लोगो की बातों में आ सकते हैं.

तुला : प्रतिभाशाली लोगों से जुड़ेंगे, करियर से जुड़ी समस्या दूर होगी. परिवार, समाज में आपकी छवि मजबूत बनेगी, मान -सम्मान बढ़ेगा.

Lucky Colour : Orange

Lucky Day : Friday

सप्ताह का उपाय : रोजाना घर से निकलने से पहले इष्टदेव के दर्शन करें.

सावधानी : दूसरों के विवाद को सुलझाने का प्रयास न करें.

वृश्चिक : प्यार एवं रोमांस में समय बीतेगा, उपहारों का आदान-प्रदान होगा. पढ़ाई /अध्ययन में रुचि बढ़ेगी, प्रतियोगिताओ में सफल होंगे.

Lucky Colour : Blue

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : हनुमान चालीसा का पाठ करें.

सावधानी : बिना मांगें किसी को राय न दें.

धनु : उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के अवसर प्राप्त होंगे. मन की दुविधाएं /गलतफहमियां दूर होंगी.

Lucky Colour : Pink

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : एक चुटकी पीली सरसों पास रखें.

सावधानी : अपने काम समय पर पूरा करें.

मकर : अच्छे दिनों की शुरुआत होगी, मेहनत का लाभ मिलेगा. किसी कला के माध्यम से आपको पहचान मिलेगी, आर्थिक लाभ होगा.

Lucky Colour : Green

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : अपनी इच्छा लिखकर, धर्मस्थान पर रखें.

सावधानी : जो आपकी बेवजह तारीफ़ करे, उससे सतर्क रहें.

कुम्भ : आमदनी बढ़ेगी, मन पुलकित रहेगा, भाग्य मजबूत बनेगा. नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे.

Lucky Colour : Pink

Lucky Day : Tuesday

सप्ताह का उपाय : एक मुट्ठी गुड दान करें

सावधानी : मास /मदिरा से परहेज रखें.

मीन : निवेश, खरीदारी सोच -समझकर करें, समय अनुकूल नहीं है. कर्ज मुक्ति के योग बनेंगे, परिवार में खुशियां आएंगी.

Lucky Colour : Brown

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : पीले चंदन का तिलक लगाएं.

सावधानी : सुने सबकी करें मन की.

सप्ताह की सलाह (Tip of the week - TOW)

क्या है कारण ! कि बार -बार बुरी नजर से परेशान रहते हो /बुरी शक्तियां परेशान करती हैं ? नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव में आने से व्यक्ति का मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है. व्यक्ति का अपने -आप पर नियंत्रण नहीं रहता. ऐसी शक्तियां किस व्यक्ति पर ज्यादा असर करती है एवं इसका उपाय क्या है.

जिस व्यक्ति की कुंडली के लग्न में राहु -चंद्र की युति हो या राहु -शनि की युति विराजमान हो या चंद्र पाप ग्रह से पीड़ित हो/शनि सप्तम भाव में हो ऐसे व्यक्ति को बार -बार नजर दोष रहेगा /बुरी शक्तियों से परेशान रहेगा.

उपाय क्या करें

रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करेंं. कांच की काली गोली अपने पास रखें. घर की दहलीज में अष्टधातु की तार दबायें.

लाभ : व्यक्ति को नजर दोष/बुरी शक्तियों से राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.