ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (21 से 27 नवंबर) : रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह - नवंबर साप्ताहिक राशिफल

कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह बताएंगे राशि अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या है सावधानी. बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

साप्ताहिक राशिफल (21 से 27 नवंबर)
साप्ताहिक राशिफल (21 से 27 नवंबर)
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 4:06 AM IST

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : सप्ताह की शुरुआत किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. career में अचानक बदलाव आएगा.

Lucky Colour : Grey

Lucky Day : Tuesday

सप्ताह का उपाय : एक बादाम पास रखें.

सावधानी : बिना पढ़े किसी भी कागज़ात पर sign न करें.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : मित्रों एवं प्रियजनों से मेल -मिलाप बढ़ेगा. अगर आप कलाकार /ग्लैमर की दुनिया से है तो आपको विशेष उपलब्धि प्राप्त होगी.

Lucky Colour : Black

Lucky Day : Thurday

सप्ताह का उपाय : ज़रूरतमंद व्यक्ति को 5 /- का सिक्का दें.

सावधानी : किसी की ज़मानत न दे.

साप्ताहिक राशिफल (21 से 27 नवंबर)

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : कार्यक्षेत्र में उन्नति के योग बनेंगे. बच्चों से जुड़ी कई प्रकार की समस्याएं दूर होंगी.

Lucky Colour : Red

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : मीठे चावल धर्मस्थान पर बांटें.

सावधानी : बिना कारण खर्च न करें.

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : मानसिक तनाव के बावजूद मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे. विवाह से जुड़ी वार्ता पूर्ण होगी.

Lucky Colour : Blue

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : ज़रूरतमंद व्यक्ति को वस्त्र दान करे.

सावधानी : वाहन का प्रयोग सावधानी से करे कोई घटना /दुर्घटना हो सकती है.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : अभिलाषाओं की पूर्ति एवं मनवांछित लाभ होगा. स्त्री पक्ष से विशेष सहयोग प्राप्त होगा.

Lucky Colour : Silver

Lucky Day : Saturday

सप्ताह का उपाय : दुर्गा चालीसा का पाठ करे.

सावधानी : चापलूस लोगों से दूर रहें.

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : नई योजनाए बनेंगी, जो भविष्य में लाभ देंगी, भाई -बहन की और से सुखद समाचार प्राप्त होगा.

Lucky Colour : Yellow

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : पीपल पेड़ की टहनी पर काली डोरी बांधें.

सावधानी : overtime काम न करें, सेहत की परेशानी हो सकती है.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : पारिवारिक गलतफहमियां /गीले -शिकवे दूर होंगे. किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है.

Lucky Colour : Pink

Lucky Day : Friday

सप्ताह का उपाय : एक चुटकी नमक घर के मुख्यद्वार पर छिड़के.

सावधानी : बिन मांगे किसी को सलाह न दे.

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : ज़मीन -जायदाद से जुड़े कारोबार में विशेष लाभ के योग बनेंगे. कोई पुराना रोग /या क़र्ज़ से मुक्त होंगे.

Lucky Colour : Green

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : सफ़ेद चंदन का तिलक लगाएं.

सावधानी : घर परिवार में अनुशासन बनाकर रखें.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : नए घर का निर्माण /रेनोवेशन के समय अनुकूल. नौकरी में promotion के साथ -साथ transfer भी होगी.

Lucky Colour : White

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : पीली डोरी में तीन गांठे लगाकर कलाई पर बांधे.

सावधानी : यात्रा के दौरान खान -पान का विशेष ध्यान रखे.

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : कोर्ट -कचेहरी से जुड़े मामले नया रूप लेंगी. अचानक धन का योग बनेगा.

Lucky Colour : Orange

Lucky Day : Tuesday

सप्ताह का उपाय : चांदी का छल्ला परिवार की किसी स्त्री को दे.

सावधानी : एक समय पर दो कार्य न करे.

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : बच्चों की और से कुछ परेशानी या चिंता हो सकती है. किसी नए कार्य की शुरुआत होगी.

Lucky Colour : Mustard

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : मंदिर के पुजारी को दक्षिणा दे.

सावधानी : मन में किसी प्रकार की गलतफहमी न रखे.

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : किसी महापुरुष के आशीर्वाद से बिगड़े कार्य बनेंगे. उच्च अधिकारियों की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

Lucky Colour : Brown

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : अंगूठे से दूध का तिलक लगाएं.

सावधानी : प्रियजनों को नाराज़ न करें.

सप्ताह की सलाह (Tip of the week - TOW)

वीज़ा की समस्या ? या विदेश में सफलता नहीं मिलती

उपाय : नदी किनारे की मिट्टी लें. मिट्टी को मटकी में रखकर ढक दें. मटकी के ऊपर दिया जलायें. मंत्र : ॐ के केतवे नमः =11 बार जप करें. मटकी को शाम 5 से 8 के बीच पूर्व दिशा की ओर होकर जल प्रवाह कर दें.

लाभ : विदेश से जुड़ी समस्या का समाधान होगा. यह क्रिया 8 शनिवार करें.

यदि आपकी नौकरी या व्यवसाय में बार-बार परेशानी आती है.

यदि नौकरी या व्यवसाय में बार-बार बदलाव करना पड़ता है, जिसके कारण आप परेशान हो जाते हैं तो इसका क्या कारण है?

यदि कुंडली के केंद्र में सूर्य के साथ मंगल शनि विराजमान हो तो इसे त्रुटि योग कहा जाता है, जिसके कारण जीवन में बार बार असफलता मिलती है, मान प्रतिष्ठा में कमी आती है आपको धन का नुकसान हो जाता है. आपके जीवन में तरक्की नहीं हो पाती, आपके जीवन में सभी प्रकार से तरक्की रुक जाती है. इस दोष के निवारण के लिए स्नान के पानी में एक चुटकी लाल चंदन, एक चुटकी केसर और 10 मुट्ठी गेहूं के डालकर या फिर एक मुट्ठी गेहूं डालकर उसमें स्नान करें. साथ ही एक मंत्र का उच्चारण करें, ओम घृणि सूर्याय नमः

इस मंत्र का जाप करते हुए स्नान कीजिए यह प्रयोग आपको 51 रविवार तक करना है अर्थात 1 वर्ष तक लगातार. इस प्रयोग से आप निश्चित मानकर चलें कि आप के कारोबार में, आपकी नौकरी में स्थिरता आएगी आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : सप्ताह की शुरुआत किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. career में अचानक बदलाव आएगा.

Lucky Colour : Grey

Lucky Day : Tuesday

सप्ताह का उपाय : एक बादाम पास रखें.

सावधानी : बिना पढ़े किसी भी कागज़ात पर sign न करें.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : मित्रों एवं प्रियजनों से मेल -मिलाप बढ़ेगा. अगर आप कलाकार /ग्लैमर की दुनिया से है तो आपको विशेष उपलब्धि प्राप्त होगी.

Lucky Colour : Black

Lucky Day : Thurday

सप्ताह का उपाय : ज़रूरतमंद व्यक्ति को 5 /- का सिक्का दें.

सावधानी : किसी की ज़मानत न दे.

साप्ताहिक राशिफल (21 से 27 नवंबर)

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : कार्यक्षेत्र में उन्नति के योग बनेंगे. बच्चों से जुड़ी कई प्रकार की समस्याएं दूर होंगी.

Lucky Colour : Red

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : मीठे चावल धर्मस्थान पर बांटें.

सावधानी : बिना कारण खर्च न करें.

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : मानसिक तनाव के बावजूद मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे. विवाह से जुड़ी वार्ता पूर्ण होगी.

Lucky Colour : Blue

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : ज़रूरतमंद व्यक्ति को वस्त्र दान करे.

सावधानी : वाहन का प्रयोग सावधानी से करे कोई घटना /दुर्घटना हो सकती है.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : अभिलाषाओं की पूर्ति एवं मनवांछित लाभ होगा. स्त्री पक्ष से विशेष सहयोग प्राप्त होगा.

Lucky Colour : Silver

Lucky Day : Saturday

सप्ताह का उपाय : दुर्गा चालीसा का पाठ करे.

सावधानी : चापलूस लोगों से दूर रहें.

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : नई योजनाए बनेंगी, जो भविष्य में लाभ देंगी, भाई -बहन की और से सुखद समाचार प्राप्त होगा.

Lucky Colour : Yellow

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : पीपल पेड़ की टहनी पर काली डोरी बांधें.

सावधानी : overtime काम न करें, सेहत की परेशानी हो सकती है.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : पारिवारिक गलतफहमियां /गीले -शिकवे दूर होंगे. किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है.

Lucky Colour : Pink

Lucky Day : Friday

सप्ताह का उपाय : एक चुटकी नमक घर के मुख्यद्वार पर छिड़के.

सावधानी : बिन मांगे किसी को सलाह न दे.

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : ज़मीन -जायदाद से जुड़े कारोबार में विशेष लाभ के योग बनेंगे. कोई पुराना रोग /या क़र्ज़ से मुक्त होंगे.

Lucky Colour : Green

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : सफ़ेद चंदन का तिलक लगाएं.

सावधानी : घर परिवार में अनुशासन बनाकर रखें.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : नए घर का निर्माण /रेनोवेशन के समय अनुकूल. नौकरी में promotion के साथ -साथ transfer भी होगी.

Lucky Colour : White

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : पीली डोरी में तीन गांठे लगाकर कलाई पर बांधे.

सावधानी : यात्रा के दौरान खान -पान का विशेष ध्यान रखे.

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : कोर्ट -कचेहरी से जुड़े मामले नया रूप लेंगी. अचानक धन का योग बनेगा.

Lucky Colour : Orange

Lucky Day : Tuesday

सप्ताह का उपाय : चांदी का छल्ला परिवार की किसी स्त्री को दे.

सावधानी : एक समय पर दो कार्य न करे.

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : बच्चों की और से कुछ परेशानी या चिंता हो सकती है. किसी नए कार्य की शुरुआत होगी.

Lucky Colour : Mustard

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : मंदिर के पुजारी को दक्षिणा दे.

सावधानी : मन में किसी प्रकार की गलतफहमी न रखे.

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : किसी महापुरुष के आशीर्वाद से बिगड़े कार्य बनेंगे. उच्च अधिकारियों की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

Lucky Colour : Brown

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : अंगूठे से दूध का तिलक लगाएं.

सावधानी : प्रियजनों को नाराज़ न करें.

सप्ताह की सलाह (Tip of the week - TOW)

वीज़ा की समस्या ? या विदेश में सफलता नहीं मिलती

उपाय : नदी किनारे की मिट्टी लें. मिट्टी को मटकी में रखकर ढक दें. मटकी के ऊपर दिया जलायें. मंत्र : ॐ के केतवे नमः =11 बार जप करें. मटकी को शाम 5 से 8 के बीच पूर्व दिशा की ओर होकर जल प्रवाह कर दें.

लाभ : विदेश से जुड़ी समस्या का समाधान होगा. यह क्रिया 8 शनिवार करें.

यदि आपकी नौकरी या व्यवसाय में बार-बार परेशानी आती है.

यदि नौकरी या व्यवसाय में बार-बार बदलाव करना पड़ता है, जिसके कारण आप परेशान हो जाते हैं तो इसका क्या कारण है?

यदि कुंडली के केंद्र में सूर्य के साथ मंगल शनि विराजमान हो तो इसे त्रुटि योग कहा जाता है, जिसके कारण जीवन में बार बार असफलता मिलती है, मान प्रतिष्ठा में कमी आती है आपको धन का नुकसान हो जाता है. आपके जीवन में तरक्की नहीं हो पाती, आपके जीवन में सभी प्रकार से तरक्की रुक जाती है. इस दोष के निवारण के लिए स्नान के पानी में एक चुटकी लाल चंदन, एक चुटकी केसर और 10 मुट्ठी गेहूं के डालकर या फिर एक मुट्ठी गेहूं डालकर उसमें स्नान करें. साथ ही एक मंत्र का उच्चारण करें, ओम घृणि सूर्याय नमः

इस मंत्र का जाप करते हुए स्नान कीजिए यह प्रयोग आपको 51 रविवार तक करना है अर्थात 1 वर्ष तक लगातार. इस प्रयोग से आप निश्चित मानकर चलें कि आप के कारोबार में, आपकी नौकरी में स्थिरता आएगी आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.