ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (14 से 20 नवंबर) : 9 राशियों को मिलेगा नौकरी का सुख, 5 को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ - नवंबर साप्ताहिक राशिफल

कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह बताएंगे राशि अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या है सावधानी. बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

साप्ताहिक राशिफल (14 से 20 नवंबर)
साप्ताहिक राशिफल (14 से 20 नवंबर)
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 4:06 AM IST

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : इस सप्ताह रुकावटें समाप्त होंगी, जीवन गतिशील होगा. ज़मीन /जायदाद खरीदने -बेचने के प्रयास सफल होंगे.

Lucky Colour : White

Lucky Day : Saturday

सप्ताह का उपाय : ज़रूरतमंदों को गुड़ का दान करें.

सावधानी : दूसरों से कोई अपेक्षा न रखें, अपनी मेहनत पर विश्वास रखें.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : जो काम अधूरे थे इस सप्ताह दोबारा शुरू होंगे. विद्यार्थियों को कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त होगी.

Lucky Colour : Pink

Lucky Day : Tuesday

सप्ताह का उपाय : फल धर्मस्थान पर दान करें.

सावधानी : समय नष्ट न करें.

साप्ताहिक राशिफल (14 से 20 नवंबर)

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : आपकी सभी योजनाएं, सभी कोशिशें पूर्ण होंगी. किसी विशेष कार्यक्रम में जाने का अवसर प्राप्त होगा.

Lucky Colour : Red

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : मनीप्लान्ट पौधे पर घी का दीया जलायें.

सावधानी : दूसरों की उन्नति देख ईर्ष्या न करें, उनसे कुछ सीखें.

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : घर या वाहन से जुड़े खर्च परेशान कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी.

Lucky Colour: Grey

Lucky Day: Friday

सप्ताह का उपाय : रुद्राक्ष की माला से नमः शिवाय का जाप करे.

सावधानी : लेन -देन /खरीदारी /निवेश सोच समझकर करें.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : धार्मिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों में विशेष रुचि रहेगी. आपकी काबलियत एवं योग्यता को नई पहचान मिलेगी.

Lucky Colour : Saffron

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : मीठी रोटी गाय को खिलायें.

सावधानी : बच्चों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखें.

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : इस सप्ताह आपको किसी प्रियजन की मदद करनी पड़ सकती है, तैयार रहें. घर में चल रहे आपसी मतभेद का निपटारा होगा.

Lucky Colour : Blue

Lucky Day : wednesday

सप्ताह का उपाय : खीर किसी ब्राह्मण स्त्री को दें.

सावधानी : अपनी मनमानी न करें, दूसरों की बातों पर भी ध्यान दें.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : पारिवारिक वातावरण खुशनुमा एवं मधुर बनेगा. सप्ताहांत तक विदेश यात्रा का योग बनेगा.

Lucky Colour : Green

Lucky Day : Tuesday

सप्ताह का उपाय : नीम पेड़ पर मीठा दूध चढ़ायें.

सावधानी : वर्तमान में जो चल रहा है उसी पर ध्यान केंद्रित करें. कुछ नया plan न करें.

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : घर के वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन अपनाने से कोई ख़ास उपलब्धि प्राप्त होगी. प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई अधूरा मामला इस सप्ताह पूर्ण होगा.

Lucky Colour : Black

Lucky Day: Saturday

सप्ताह का उपाय : चाकू पर मौली बांधकर घर की दक्षिण दिशा में रखें.

सावधानी : अपने रिश्तों के प्रति ईमानदार रहें.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : सप्ताह की शुरुआत में मेहनत कम लाभ ज्यादा होगा. अचानक किसी पुराने विपरीत लिंग के मित्र से मुलाक़ात होगी.

Lucky Colour: Yellow

Lucky Day: Monday

सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान की मिट्टी से तिलक लगाएं.

सावधानी : कोई आपको ठगने का प्रयास कर सकता है, सतर्क रहें.

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : इस सप्ताह आपकी हर तमन्ना पूर्ण होगी, मगर मेहनत से पीछे न हटें. धन से जुड़ी समस्या का निपटारा होगा.

Lucky Colour: Silver

Lucky Day: wednesday

सप्ताह का उपाय : तुलसी पत्ता जेब में रखें.

सावधानी : अपने राज उजागर न करें.

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : इस सप्ताह प्रभावशाली लोगों से मुलाक़ात होगी. नौकरी संबंधी परेशानी दूर होगी.

Lucky Colour: Golden

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय : निम्बू पर लौंग लगाकर पीपल पेड़ के नीचे रखें.

सावधानी : कोई M नामक व्यक्ति आपको मुसीबत में डाल सकता है, सतर्क रहें.

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : आपकी कार्यक्षमता एवं आत्मविश्वास बढ़ेगा. Competition exam की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मेहनत का लाभ मिलेगा.

Lucky Colour : Musted

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : काले कपड़े में लौंग /इलायची /मुश्कपूर /काली मिर्च बांधकर पीपल को बांधे.

सावधानी : स्वयं कोई निर्णय न लें, बड़ों की सलाह मानें.

सप्ताह की सलाह (Tip of the week - TOW)

Laughing therapy से क्या-क्या लाभ होते हैं?

- बात -बात पर हसने वाले व्यक्ति luxurius comfort life जीते हैं. हंसना जीवन का एक हिस्सा है. चेहरे पर हर पल मुस्कान रखें. खुल कर ठहाके लगा कर हंसें. रोज़ाना प्रातः laughing Therapy करें.

लाभ : जीवन की छोटी -छोटी परेशानियों से मुक्ति प्राप्त होगी. मानसिक तनाव से राहत /काम में मन लगेगा. चेहरे पर झुर्रियां समाप्त होंगी.

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : इस सप्ताह रुकावटें समाप्त होंगी, जीवन गतिशील होगा. ज़मीन /जायदाद खरीदने -बेचने के प्रयास सफल होंगे.

Lucky Colour : White

Lucky Day : Saturday

सप्ताह का उपाय : ज़रूरतमंदों को गुड़ का दान करें.

सावधानी : दूसरों से कोई अपेक्षा न रखें, अपनी मेहनत पर विश्वास रखें.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : जो काम अधूरे थे इस सप्ताह दोबारा शुरू होंगे. विद्यार्थियों को कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त होगी.

Lucky Colour : Pink

Lucky Day : Tuesday

सप्ताह का उपाय : फल धर्मस्थान पर दान करें.

सावधानी : समय नष्ट न करें.

साप्ताहिक राशिफल (14 से 20 नवंबर)

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : आपकी सभी योजनाएं, सभी कोशिशें पूर्ण होंगी. किसी विशेष कार्यक्रम में जाने का अवसर प्राप्त होगा.

Lucky Colour : Red

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : मनीप्लान्ट पौधे पर घी का दीया जलायें.

सावधानी : दूसरों की उन्नति देख ईर्ष्या न करें, उनसे कुछ सीखें.

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : घर या वाहन से जुड़े खर्च परेशान कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी.

Lucky Colour: Grey

Lucky Day: Friday

सप्ताह का उपाय : रुद्राक्ष की माला से नमः शिवाय का जाप करे.

सावधानी : लेन -देन /खरीदारी /निवेश सोच समझकर करें.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : धार्मिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों में विशेष रुचि रहेगी. आपकी काबलियत एवं योग्यता को नई पहचान मिलेगी.

Lucky Colour : Saffron

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : मीठी रोटी गाय को खिलायें.

सावधानी : बच्चों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखें.

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : इस सप्ताह आपको किसी प्रियजन की मदद करनी पड़ सकती है, तैयार रहें. घर में चल रहे आपसी मतभेद का निपटारा होगा.

Lucky Colour : Blue

Lucky Day : wednesday

सप्ताह का उपाय : खीर किसी ब्राह्मण स्त्री को दें.

सावधानी : अपनी मनमानी न करें, दूसरों की बातों पर भी ध्यान दें.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : पारिवारिक वातावरण खुशनुमा एवं मधुर बनेगा. सप्ताहांत तक विदेश यात्रा का योग बनेगा.

Lucky Colour : Green

Lucky Day : Tuesday

सप्ताह का उपाय : नीम पेड़ पर मीठा दूध चढ़ायें.

सावधानी : वर्तमान में जो चल रहा है उसी पर ध्यान केंद्रित करें. कुछ नया plan न करें.

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : घर के वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन अपनाने से कोई ख़ास उपलब्धि प्राप्त होगी. प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई अधूरा मामला इस सप्ताह पूर्ण होगा.

Lucky Colour : Black

Lucky Day: Saturday

सप्ताह का उपाय : चाकू पर मौली बांधकर घर की दक्षिण दिशा में रखें.

सावधानी : अपने रिश्तों के प्रति ईमानदार रहें.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : सप्ताह की शुरुआत में मेहनत कम लाभ ज्यादा होगा. अचानक किसी पुराने विपरीत लिंग के मित्र से मुलाक़ात होगी.

Lucky Colour: Yellow

Lucky Day: Monday

सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान की मिट्टी से तिलक लगाएं.

सावधानी : कोई आपको ठगने का प्रयास कर सकता है, सतर्क रहें.

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : इस सप्ताह आपकी हर तमन्ना पूर्ण होगी, मगर मेहनत से पीछे न हटें. धन से जुड़ी समस्या का निपटारा होगा.

Lucky Colour: Silver

Lucky Day: wednesday

सप्ताह का उपाय : तुलसी पत्ता जेब में रखें.

सावधानी : अपने राज उजागर न करें.

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : इस सप्ताह प्रभावशाली लोगों से मुलाक़ात होगी. नौकरी संबंधी परेशानी दूर होगी.

Lucky Colour: Golden

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय : निम्बू पर लौंग लगाकर पीपल पेड़ के नीचे रखें.

सावधानी : कोई M नामक व्यक्ति आपको मुसीबत में डाल सकता है, सतर्क रहें.

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : आपकी कार्यक्षमता एवं आत्मविश्वास बढ़ेगा. Competition exam की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मेहनत का लाभ मिलेगा.

Lucky Colour : Musted

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : काले कपड़े में लौंग /इलायची /मुश्कपूर /काली मिर्च बांधकर पीपल को बांधे.

सावधानी : स्वयं कोई निर्णय न लें, बड़ों की सलाह मानें.

सप्ताह की सलाह (Tip of the week - TOW)

Laughing therapy से क्या-क्या लाभ होते हैं?

- बात -बात पर हसने वाले व्यक्ति luxurius comfort life जीते हैं. हंसना जीवन का एक हिस्सा है. चेहरे पर हर पल मुस्कान रखें. खुल कर ठहाके लगा कर हंसें. रोज़ाना प्रातः laughing Therapy करें.

लाभ : जीवन की छोटी -छोटी परेशानियों से मुक्ति प्राप्त होगी. मानसिक तनाव से राहत /काम में मन लगेगा. चेहरे पर झुर्रियां समाप्त होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.