मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : कार्यस्थान पर परिवर्तन की योजना बनेगी. इस सप्ताह कोई फैसला आपके हक़ में होगा.
Lucky day: Thursday
Lucky Color: Green
सप्ताह का उपाय : चावल अनाथालय में दान करें.
सावधानी : कोई आपकी छवि खराब करने का प्रयास कर सकता है; सतर्क रहेंं
वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : किसी बड़ी संस्था के साथ आपका नाम जुड़ेगा. अतीत में किए निवेश का लाभ मिलने के योग हैं.
Lucky day: Saturday
Lucky Color: Mahroon
सप्ताह का उपाय : भगवान विष्णु -लक्ष्मी मंदिर में माथा टेकें.
सावधानी : समय नष्ट न करें (कबीरा जन्म आमोल है)
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : पारिवारिक स्तर पर आप सुकूनभरा आनंद लेंगे. कारोबार बढ़ेगा.
Lucky day: Monday
Lucky Color: Pink
सप्ताह का उपाय : गुड -चना जरूरतमंद व्यक्ति को दान दें
सावधानी : अचानक कहीं जाना पड़े; ज्यादा कैश साथ न रखें.
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो : : संतान प्राप्ति की चाहत पूर्ण होने के योग बनेंगे. इस सप्ताह किसी महान व्यक्ति से जान -पहचान बढ़ेगी.
Lucky day: Wednesday
Lucky Color: White
सप्ताह का उपाय : ताम्बे के बर्तन में जल सूर्य देव को अर्पित करें.
सावधानी : किसी के साथ अन्याय न करें.
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : बच्चों के करियर /शिक्षा से जुड़ी समस्या से राहत. सामाजिक मेलजोल बनाकर रखे; उन्नति के रास्ते खुलेंगे.
Lucky day: Thursday
Lucky Color: Red
सप्ताह का उपाय : जनेऊ पर हल्दी लगाकर पीपल को बांधें.
सावधानी : परिवार या कार्यस्थान पर राजनीति न करें.
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : इस सप्ताह अगर कड़ी मेहनत करते हैं तो परिणाम अच्छे होंगे. माता -पिता /गुरुजनो का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
Lucky day: Friday
Lucky Color: Grey
सप्ताह का उपाय : ब्रह्मचार्य एवं पवित्रता का पालन करें.
सावधानी : अपनी ईमानदारी पर डटे रहें (सांच बराबर तप नहीं ; झूठ बराबर पाप )
तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : कार्यक्षेत्र में आप प्रशंसा के पात्र बनेंगे. जीवन में क्या सही -क्या गलत; अहसाह होगा.
Lucky day: Tuesday
Lucky Color: Firozi
सप्ताह का उपाय : मां सरस्वती जी को 5 केले अर्पित करें.
सावधानी : आपको सिरदर्द / थकान एवं तनाव की समस्या हो सकती है; अपने खान -पान एवं कार्यो में संतुलन बनाकर रखें.
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : इस सप्ताह आपको शुभ समाचार प्राप्त होंगे. कुछ नया करने की योजना बना रहे हैं तो कर डालें; समय अनुकूल है.
Lucky day: Thuresday
Lucky Color: White
सप्ताह का उपाय : मुख्यद्वार पर तेल का दिया जलायें; बुझने के बाद पीपल के पास रखें.
सावधानी : दूसरों की बातों में न आयें (मन के बहुतक रंग हैं)
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : नया घर खरीदने की योजना पूर्ण होगी. इस सप्ताह आय से ज्यादा खर्च होगा.
Lucky day: Wednesday
Lucky Color: Yellow
सप्ताह का उपाय : 5 इलायची हरे कपड़े में बांधकर धर्मस्थान पर रखें.
सावधानी : बिना ज्ञान कोई कार्य न करें (यथा बीज तथा निष्पति )
मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : कोर्ट-कचेहरी के मामलों में आपको विजय प्राप्त होगी. घर की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी.
Lucky day: Saturday
Lucky Color: Black
सप्ताह का उपाय : मंदिर के पानी से घर में छिड़काव करें.
सावधानी : फ़ास्ट-फ़ूड से परहेज रखें (यथा शरीर तथा ज्ञानम)
कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : इस सप्ताह जीवनसाथी की ओर से उपहार मिल सकता है. परिवर्तन /स्थानांतरण के लिए समय अनुकूल है.
Lucky day: Tuesday
Lucky Color: Copper
सप्ताह का उपाय : तेल का छायापात्र करें
सावधानी : परिवार में बार -बार टोकाटाकी न करें.
मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : घर -परिवार की सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. खोया प्यार /मान -सम्मान दोबारा प्राप्त होगा.
Lucky day: Monday
Lucky Color: Orange
सप्ताह का उपाय : बांसुरी भगवान कृष्ण को अर्पित करें
सावधानी : कोई भी मौका हाथ से न जाने दें (न जाने क्या होयगा; पल के चौथे भाय )
यह था राशि अनुसार आपका साप्ताहिक राशिफल अब बात सप्ताह की सलाह (Tip of the Week) की
1- शनिवार प्रातः 3 लक्षण अचानक आपको नज़र आएं इसके क्या ख़ास संकेत हैं?
अगर शनिवार प्रातः घर में अचानक कोई भिखारी आ जाए ; उसे कभी भी खाली हाथ न भेजें; अपनी श्रद्धा अनुसार जो हो सके अवश्य दें आपको धन लाभ होगा. कोई सफाई कर्मचारी झाड़ू लगाते नजर आए उसे पानी /भोजन /काला कपड़ा/ दक्षिणा दें, अचानक शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. दरवाजे पर कोई भी जानवर नजर आए उसे रोटी पर घी लगा कर दें, आपको न्याय की प्राप्ति होगी. अगर ऐसी कोई घटना शनिवार को आपके साथ घटित होती है; और आप यह उपाय करते है तो शनि देव प्रसन्न होंगे, साढ़ेसाती से मुक्ति, आपके काम सिद्ध होने शुरू होंगे.
2-घोड़ा किस ग्रह का कारक है ? क्या लाभ है?
जीवन में हर इंसान सफलता चाहता है लेकिन कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद भी सफलता प्राप्त नहीं होती जिसके कारण मन परेशान /कारोबार में मन नहीं लगता
क्या करे?
उपाय : कारोबार स्थान पर घोड़े का चित्र स्थापित करें, घोड़ा जो प्रतीक है रफ्तार का /तरक्की का. घोड़े का चित्र बिना लगाम के हो तो लाभ, आपके कारोबार में रफ्तार आएगी.