ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (28 नवंबर से 4 दिसंबर) : रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह - नवंबर साप्ताहिक राशिफल

कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह बताएंगे राशि अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या है सावधानी. बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

WEEKLY HOROSCOPE etv bharat
WEEKLY HOROSCOPE etv bharat
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 4:05 AM IST

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : इस सप्ताह धन लाभ के नए स्त्रोत बनेंगे. जीवन का बहाव अचानक तेज़ होगा.

Lucky Colour : Pink

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : पीपल पेड़ के नीचे दीया जलायें.

सावधानी : किसी प्रकार की controversy में न पड़ें.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : जिस अवसर का लम्बे समय से इंतज़ार था, वो इस सप्ताह आपको प्राप्त होगा. निवेश एवं बचत की योजनाए सफल होंगी.

Lucky Colour: Grey

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : सफ़ेद चंदन का तिलक लगाएं.

सावधानी : अपने ज़ज़्बातों को काबू में रखें.

साप्ताहिक राशिफल (28 नवंबर से 4 दिसंबर)

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : पढ़ाई /अध्ययन में concentraion बढ़ेगी. प्रगति की राह में जो परेशानी आ रही थी वो दूर होगी.

Lucky Colour : Saffron

Lucky Day : Friday

सप्ताह का उपाय : घर में नमक का पोछा लगाए.

सावधानी : office के तनाव को घर से दूर रखें, परिवार की ख़ुशी प्रभावित होगी.

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : जीवन में स्थिरता आएगी. कोर्ट -कचहरी मामलों में अगर आप सच्चे हैं तो फैसला आपके हक में होगा.

Lucky Colour : Blue

Lucky Day : Saturday

सप्ताह का उपाय : ताम्बे का सिक्का मौली बांधकर पास रखें.

सावधानी : खाली दिमाग शैतान का घर, इसलिए अपने आपको busy रखें.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : नौकरी/कारोबार में बदलाव के लिए समय अनुकूल नहीं. आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे.

Lucky Colour : Green

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : घड़ी दाहिने हाथ में धारण करें.

सावधानी : एक तरफा इश्क के चक्कर में अपना समय बर्बाद न करें.

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : परिवार के साथ कुछ बेहतरीन लम्हे गुजारने का मौका मिलेगा. नाम एवं शौहरत बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे.

Lucky Colour : Brown

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : आधा दूध-आधा पानी से शिवलिंग का अभिषेक करें.

सावधानी : अपनी मेहनत की कमाई को सोच -समझकर ही निवेश करें.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : जो लोग नौकरी /कारोबार में बदलाव चाहते हैं सफलता प्राप्त होगी. अचानक धन हानि के योग हैं.

Lucky Colour : Orange

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : देशी घी धर्मस्थान पर दान करें.

सावधानी : अपने sense of humour दुरस्त रखे, पलटकर जवाब न दें.

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : सप्ताह शुभ ! प्रॉपर्टी/वाहन खरीदने का विचार बना सकते हैं. कुछ नया ज्ञानवर्धक सीखने को मिलेगा.

Lucky Colour : Red

Lucky Day : Tuesday

सप्ताह का उपाय : दूध में मिश्री डालकर कीकर पेड़ को चढ़ाये.

सावधानी : निवेश एवं भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : इस सप्ताह आप परिवार वालों को अच्छा समय दे पाएंगे. आपके साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी.

Lucky Colour : Yellow

Lucky Day : Friday

सप्ताह का उपाय : पीले चंदन से "श्री" लिखकर पास रखें.

सावधानी : भाग्य पर निर्भर न रहें, कुछ करने की कोशिश करें.

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : किसी बड़ी योजना की और आकर्षित होंगे. पारिवारिक क़र्ज़ समाप्त करने में कामयाब होंगे.

Lucky Colour : Black

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : ब्राह्मण को दक्षिणा दें, चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें.

सावधानी : जरूरत से ज्यादा दोस्ताना किसी से न करें.

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : इस सप्ताह आपको कोई कीमती उपहार मिलने के योग हैं. अतीत में की मेहनत का लाभ इस सप्ताह मिलेगा.

Lucky Colour: White

Lucky Day: Tuesday

सप्ताह का उपाय : गायत्री मंत्र का जाप करें.

सावधानी : अपने नज़रिये को दूसरों पर न थोपें.

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : सुस्ती आलस को छोड़ें, बाहर निकले नए मौकों की तलाश करें, सफलता मिलेगी. आपका weekned ज्यादातर मेहमानों के साथ गुजरेगा.

Lucky Colour : Yellow

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : एक चुटकी लाल चंदन पानी में डालकर शिवलिंग पर चढ़ायें.

सावधानी : महत्वपूर्ण फैसले किसी के दबाव में न लें.

सप्ताह का सलाह (Tip of the Week)

यदि शादी में विघ्न आ रहा है, बहुत उम्र बीत जाने के बाद भी विवाह नहीं हो पा रहा है तो एक छोटा सा उपाय आपकी शादी में आने वाले विघ्नों को दूर करेगा. किसी भी बृहस्पतिवार को केले के पेड़ की जड़ से एक मुट्ठी मिट्टी लेकर उसे पीले कपड़े में रखकर अपने घर ले जाएं. एक चुटकी मिट्टी चांदी की ताबीज में डालकर अपने गले में पहनें, बची हुई मिट्टी को पूजा स्थल पर रख दीजिए. यह एक बहुत ही चमत्कारी उपाय है. यदि आप यह उपाय करते हैं तो भगवान विष्णु की कृपा से आपकी शादी में आने वाले विघ्न दूर हो जाएंगे. यह उपाय आपको लगातार 90 दिन तक करना है.

घर नजरदोष से पीड़ित है ? कोई काम पूर्ण नहीं होते

उपाय : चौरस्ते की मिट्टी लें, ताम्बे की गड़वी में डालें, साथ ही 8 लोहे की कील डालें. लाल कपड़े से बांधे और घर के आंगन में शाम 8 बजे के बाद दबा दें.

लाभ : नजरदोष से मुक्ति मिलेगी. कार्यो में रुकावट नहीं आएगी.

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : इस सप्ताह धन लाभ के नए स्त्रोत बनेंगे. जीवन का बहाव अचानक तेज़ होगा.

Lucky Colour : Pink

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : पीपल पेड़ के नीचे दीया जलायें.

सावधानी : किसी प्रकार की controversy में न पड़ें.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : जिस अवसर का लम्बे समय से इंतज़ार था, वो इस सप्ताह आपको प्राप्त होगा. निवेश एवं बचत की योजनाए सफल होंगी.

Lucky Colour: Grey

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : सफ़ेद चंदन का तिलक लगाएं.

सावधानी : अपने ज़ज़्बातों को काबू में रखें.

साप्ताहिक राशिफल (28 नवंबर से 4 दिसंबर)

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : पढ़ाई /अध्ययन में concentraion बढ़ेगी. प्रगति की राह में जो परेशानी आ रही थी वो दूर होगी.

Lucky Colour : Saffron

Lucky Day : Friday

सप्ताह का उपाय : घर में नमक का पोछा लगाए.

सावधानी : office के तनाव को घर से दूर रखें, परिवार की ख़ुशी प्रभावित होगी.

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : जीवन में स्थिरता आएगी. कोर्ट -कचहरी मामलों में अगर आप सच्चे हैं तो फैसला आपके हक में होगा.

Lucky Colour : Blue

Lucky Day : Saturday

सप्ताह का उपाय : ताम्बे का सिक्का मौली बांधकर पास रखें.

सावधानी : खाली दिमाग शैतान का घर, इसलिए अपने आपको busy रखें.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : नौकरी/कारोबार में बदलाव के लिए समय अनुकूल नहीं. आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे.

Lucky Colour : Green

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : घड़ी दाहिने हाथ में धारण करें.

सावधानी : एक तरफा इश्क के चक्कर में अपना समय बर्बाद न करें.

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : परिवार के साथ कुछ बेहतरीन लम्हे गुजारने का मौका मिलेगा. नाम एवं शौहरत बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे.

Lucky Colour : Brown

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : आधा दूध-आधा पानी से शिवलिंग का अभिषेक करें.

सावधानी : अपनी मेहनत की कमाई को सोच -समझकर ही निवेश करें.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : जो लोग नौकरी /कारोबार में बदलाव चाहते हैं सफलता प्राप्त होगी. अचानक धन हानि के योग हैं.

Lucky Colour : Orange

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : देशी घी धर्मस्थान पर दान करें.

सावधानी : अपने sense of humour दुरस्त रखे, पलटकर जवाब न दें.

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : सप्ताह शुभ ! प्रॉपर्टी/वाहन खरीदने का विचार बना सकते हैं. कुछ नया ज्ञानवर्धक सीखने को मिलेगा.

Lucky Colour : Red

Lucky Day : Tuesday

सप्ताह का उपाय : दूध में मिश्री डालकर कीकर पेड़ को चढ़ाये.

सावधानी : निवेश एवं भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : इस सप्ताह आप परिवार वालों को अच्छा समय दे पाएंगे. आपके साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी.

Lucky Colour : Yellow

Lucky Day : Friday

सप्ताह का उपाय : पीले चंदन से "श्री" लिखकर पास रखें.

सावधानी : भाग्य पर निर्भर न रहें, कुछ करने की कोशिश करें.

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : किसी बड़ी योजना की और आकर्षित होंगे. पारिवारिक क़र्ज़ समाप्त करने में कामयाब होंगे.

Lucky Colour : Black

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : ब्राह्मण को दक्षिणा दें, चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें.

सावधानी : जरूरत से ज्यादा दोस्ताना किसी से न करें.

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : इस सप्ताह आपको कोई कीमती उपहार मिलने के योग हैं. अतीत में की मेहनत का लाभ इस सप्ताह मिलेगा.

Lucky Colour: White

Lucky Day: Tuesday

सप्ताह का उपाय : गायत्री मंत्र का जाप करें.

सावधानी : अपने नज़रिये को दूसरों पर न थोपें.

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : सुस्ती आलस को छोड़ें, बाहर निकले नए मौकों की तलाश करें, सफलता मिलेगी. आपका weekned ज्यादातर मेहमानों के साथ गुजरेगा.

Lucky Colour : Yellow

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : एक चुटकी लाल चंदन पानी में डालकर शिवलिंग पर चढ़ायें.

सावधानी : महत्वपूर्ण फैसले किसी के दबाव में न लें.

सप्ताह का सलाह (Tip of the Week)

यदि शादी में विघ्न आ रहा है, बहुत उम्र बीत जाने के बाद भी विवाह नहीं हो पा रहा है तो एक छोटा सा उपाय आपकी शादी में आने वाले विघ्नों को दूर करेगा. किसी भी बृहस्पतिवार को केले के पेड़ की जड़ से एक मुट्ठी मिट्टी लेकर उसे पीले कपड़े में रखकर अपने घर ले जाएं. एक चुटकी मिट्टी चांदी की ताबीज में डालकर अपने गले में पहनें, बची हुई मिट्टी को पूजा स्थल पर रख दीजिए. यह एक बहुत ही चमत्कारी उपाय है. यदि आप यह उपाय करते हैं तो भगवान विष्णु की कृपा से आपकी शादी में आने वाले विघ्न दूर हो जाएंगे. यह उपाय आपको लगातार 90 दिन तक करना है.

घर नजरदोष से पीड़ित है ? कोई काम पूर्ण नहीं होते

उपाय : चौरस्ते की मिट्टी लें, ताम्बे की गड़वी में डालें, साथ ही 8 लोहे की कील डालें. लाल कपड़े से बांधे और घर के आंगन में शाम 8 बजे के बाद दबा दें.

लाभ : नजरदोष से मुक्ति मिलेगी. कार्यो में रुकावट नहीं आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.