ETV Bharat / bharat

Weekly Horoscope : आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह, जानिए 30 जुलाई से 5 अगस्त तक का साप्ताहिक राशिफल - मीन राशि

Weekly Rashifal In Hindi : जुलाई का अंतिम सप्ताह चल रहा है और अगस्त का महीना आने वाला है. जानिए जानिए 30 जुलाई से 5 अगस्त तक का साप्ताहिक राशिफल में क्या कुछ है खास. पढ़ें पूरी खबर..

Weekly Horoscope
साप्ताहिक राशिफल
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 12:08 AM IST

मेष राशि (ARIES) : यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहित लोग दांपत्य जीवन में आपसी समझदारी का परिचय देंगे. आपके दोनों के बीच जो कुछ समस्याएं चल रही हैं, उन्हें दूर करने में आप काफी हद तक सफल भी रहेंगे. लव लाइफ बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आपके जीवन में कोई और व्यक्ति दस्तक देगा, जो आपकी लव लाइफ को प्रभावित करेगा. आपके किसी दोस्त से भी आपकी नजदीकियां बढ़ सकती हैं. इस सप्ताह आप किसी लंबी यात्रा पर जाएंगे. आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं या कहीं परिवार के लोगों के साथ वेकेशन मनाने का भी मौका मिलेगा. इससे आपकी खुशी दोगुनी हो जाएगी. इनकम में बढ़ोतरी होगी. नौकरी में स्थिति मजबूत होगी. आप अपने काम में माहिर बनेंगे और आपको अपने काम में उसका लाभ होगा.

बिजनेस क्लास के लोगों की मेहनत सफल होगी और अब सुकुन मिलने का समय आ गया है. अभी आपकी ग्रोथ अच्छी होगी. आप अपने काम की ग्रोथ से खुश भी नजर आएंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें काफी मेहनत करनी होगी. कंसंट्रेशन अच्छी रहे, इसपर भी ध्यान देना होगा, क्योंकि वर्तमान समय में ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत पर भी ध्यान देने की जरुरत होगी. खानपान पर भी ध्यान देना होगा. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत सबसे बेहतर रहेगी.

वृषभ राशि (TAURUS)
यह सप्ताह आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा. सप्ताह की शुरुआत में विवाहित लोग काफी अच्छे मूड में नजर आएंगे. आप कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं. लव लाइफ जी रहे लोग अपने प्रिय को अपने परिवार वालों से मिला कर काफी खुश नजर आएंगे. नौकरी में आपका मन लगेगा. हालांकि, कुछ लोग आप के विरोध में खड़े होंगे, जिससे आपका मानसिक तनाव बढ़ेगा, फिर भी आप अपने काम में जमे रहेंगे, क्योंकि आपके अंदर काबिलियत मौजूद है. आप उसका लाभ उठाएंगे.

बिजनेस कर रहे लोगों को और ज्यादा ध्यान से काम करने की जरूरत पड़ेगी. कंप्यूटर के कारण आपको परेशानी हो सकती है. आपको इस सप्ताह अपने दोस्तों की पूरी सपोर्ट मिलेगी. आपके बिजनेस में वे आपकी मदद करेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक है. पढ़ाई में उनका मन लगेगा और इसके बेहतर नतीजे भी मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको सेहत से जुड़ी प्रॉब्लम्स आ सकती है. आंखों में कोई परेशानी या पैरों में चोट या दर्द हो सकता है. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

मिथुन राशि (GEMINI)
यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन से संतुष्ट नजर आएंगे. जीवनसाथी के साथ मिलकर किसी नए काम में हाथ डालने की कोशिश करेंगे, जिससे आर्थिक लाभ होगा. लव लाइफ के लिए यह समय ठीक-ठाक है. बस अपनी ओर से प्रयास करें, ताकि कोई भी ऐसी बात न हो, जो उनके मन को दुख पहुंचाए. मन में किसी बात को लेकर आप काफी परेशान नजर आएंगे. आपके मन में कुछ गलत विचार भी आ सकते हैं, लेकिन आपको इनसे दूर रहना चाहिए, क्योंकि इससे आपकी सेहत बिगड़ सकती है और आप बीमार पड़ सकते हैं.
नौकरीपेशा लोग अपने काम को लेकर काफी मेहनत करते नजर आएंगे. उन्हें इसके अच्छे परिणाम भी मिलेंगे, लेकिन बिजनेस कर रहे लोगों को अपने प्रयासों को बढ़ाने पर जोर देना होगा, तब जाकर बिजनेस ग्रो करेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें मेहनत करनी होगी. दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताने की बजाय पढ़ाई पर ध्यान देना होगा, जिससे उन्हें फायदा होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की जरुरत है. कोई छोटी-मोटी समस्या भी हो तो उसे नजरंदाज न करें. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दो दिन ही अच्छे होंगे.

कर्क राशि (CANCER)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन सप्ताह की शुरुआत थोड़ी कमजोर हो सकती है. विवाहित लोग अपने दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव महसूस कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना बर्ताव ठीक करना होगा. खुद को सुपीरियर समझने से बचना होगा. लव लाइफ के लिए समय अनुकूल है. रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा, जिससे रिश्ता मजबूत होगा. अभी आप खर्चों के जाल में उलझ जाएंगे और मानसिक तनाव आपको परेशान करेगा. आपको लगेगा कि आप इससे निकल नहीं पाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. यह आपका भ्रम मात्र है. धैर्य रखें और अपने काम पर फोकस करें.

नौकरी के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा. आपकी मेहनत आपके लिए सफलता की नई इबारत लिखेगी. बिजनेस के लिहाज से देखें, तो यह समय थोड़ा उतार-चढ़ाव से भरा हो सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि कई सारे काम आपके हाथ में आते-आते अटक रहे हों. इससे न घबराएं और थोड़ा धैर्य रखें. आपके काम बनेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है. आपकी मेहनत सफल होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. हालांकि, कुछ तनाव हो सकता है. आपको इससे बचने का प्रयास करना होगा. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम 2 दिन अच्छे रहेंगे

सिंह राशि (LEO) यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह अनुकूल रहेगा. वैवाहिक जीवन में तनाव के बावजूद रिश्ते में बहुत ज्यादा प्यार भरे पल भी आएंगे. आप एक-दूसरे को कंप्लीमेंट भी दे सकते हैं. साथ में कहीं घूमने भी जा सकते हैं. लव लाइफ के लिए भी इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. आप अपने रोमांस से अपने प्रिय का दिल जीतने में कामयाब हो जाएंगे. इसलिए इसके प्रत्येक दिन का फायदा उठाने की कोशिश करें.

आपकी पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ, दोनों में ही अच्छे योग चल रहे हैं, जो आपको आगे बढ़ाएंगे. नौकरी में आपके काम की तारीफ होगी तो बिजनेस में लाभ होगा तथा प्रॉफिट भी बढ़ता हुआ नजर आएगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अपनी पढ़ाई को और बेहतर करने के लिए अभी उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. कोई बड़ी समस्या भी नजर नहीं आती. यात्रा के लिए सप्ताह का पहला दिन ही अच्छा है.

कन्या राशि (VIRGO)
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. वैवाहिक जीवन की बात करें तो अभी आपको अपने प्रयासों से जीवनसाथी के परिवार वालों की कोई मदद करनी पड़ सकती है. लव लाइफ के लिए यह समय थोड़ा कमजोर रहेगा. आपसी वाद-विवाद को ज्यादा हावी न होने दें, क्योंकि इससे आप दोनों के बीच का सामंजस्य बिगड़ सकता है. आपको अपने काम में सफलता पाने के लिए किसी दूसरे पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि खुद मेहनत करके आगे बढ़ें. नौकरी को लेकर अभी काफी व्यस्तता रहेगी. आपको कुछ सुदूर क्षेत्रों और राज्यों की यात्रा भी करनी पड़ेगी. यदि आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं, तो इस दौरान आपको विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है.

आपके खर्चे भी काफी तेजी से बढ़ेंगे, जो आपको परेशान कर सकते हैं. यहां अच्छी बात यह होगी कि आपकी इनकम में भी तेजी बनी रहेगी, जो आपके लिए खुशी का कारण बनेगी. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आपको गवर्नमेंट सेक्टर से कोई बड़ा लाभ मिल सकता है, लेकिन इसके लिए आपको काफी पापड़ बेलने पड़ेंगे. विद्यार्थियों को अभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना होगा. उन्हें किसी अच्छे मेंटर की मदद लेनी होगी, ताकि पढ़ाई में कंसंट्रेशन बढ़ाया जा सके. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है. खानपान का भी ध्यान रखना होगा. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत उत्तम है. सप्ताह के अंत में कहीं यात्रा पर न जाएं, समस्या हो सकती है.

तुला राशि (LIBRA)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. अपने जीवनसाथी के साथ कहीं शॉपिंग की प्लानिंग हो सकती है. लव लाइफ के लिए भी समय मनोरंजक रहेगा और आप अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने फिरने जाएंगे. आपको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. आपकी रुकी हुई योजनाएं पूरी होंगी. आर्थिक तौर पर आपको कोई उपलब्धि मिल सकती है. गवर्नमेंट सेक्टर से भी बड़े लाभ की उम्मीद कर सकते हैं. जमीन जायदाद से जुड़े मामले आपका ध्यान आकर्षित करेंगे. नौकरी में स्थिति मजबूत रहेगी और आप अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे. बिजनेस में कुछ बड़े लोगों के साथ मिलकर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह अच्छा है. आपकी मेहनत रंग लाएगी. कोई उपलब्धि भी हासिल हो सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. कोई बड़ी समस्या भी नजर नहीं आती. यात्रा के लिए आपको सप्ताह की शुरुआत अच्छी है.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
यह सप्ताह आपके लिए काफी अनुकूल रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी से निकटता बढ़ेगी. रिश्ते में प्रेम और रोमांस भी बढ़ेगा. हल्की-फुल्की झड़प भी होगी, लेकिन वह प्यार भरी होगी. इसलिए घबराने की कोई बात नहीं. अपने जीवनसाथी को पूरी तरह से समझें और उनके व्यवहार के अनुसार व्यवहार करें. इससे आपको सुख मिलेगा. लव लाइफ के लिए समय अनुकूल रहेगा, लेकिन आपका कोई अपना ही आपका विरोधी बन सकता है, इसका ध्यान रखें. आपकी वाणी मधुर होगी, जिससे लोग काफी प्रभावित होंगे और आपके काम बनने लगेंगे. भाग्य का पूरा साथ मिलने से कार्यों में भी सफलता मिलेगी और आपका मनोबल मजबूत होगा.

कार्यक्षेत्र में स्थितियां बेहद अच्छी रहेगी. किसी से भी झगड़ा करने से बचें और किसी से कड़वी बात न करें. अभी अति आत्मविश्वास से बचना ही आपके लिए अच्छा रहेगा. बिजनेस कर रहे लोगों को अपने पार्टनर का पूरा सपोर्ट मिलेगा और आप दोनों अपनी नीतियों के दम पर अपने बिजनेस को ग्रोथ दिलवा पाने में सक्षम रहेंगे. कुछ लंबी दूरी की यात्राएं भी होंगी, जो आपके बिजनेस के लिए फायदेमंद रहेगी. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह समय मिलाजुला रहेगा. हायर एजुकेशन में ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. कोई बड़ी समस्या भी नजर नहीं आती. यात्रा के लिए सप्ताह का शुरुआत और मध्य अनुकूल रहेगा.

धनु राशि (SAGITTARIUS) यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन ठीक-ठाक रहेगा. जीवनसाथी के साथ कहीं दूर घूमने जाने का मौका मिलेगा, जिससे रिश्ते में नयापन आएगा और आपकी पर्सनल लाइफ मजबूत होगी. लव लाइफ के लिए समय उतार-चढ़ाव से भरा है. अपने प्रिय को जीवनसाथी बनाना आपके लिए आसान नहीं होगा, इसके लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा. अभी जल्दबाजी में आकर कोई भी निर्णय न लें. इससे आप मुसीबत में पड़ सकते हैं.

खासतौर से ऐसा काम जहां सरकार से जुड़ा कोई मामला हो, या किसी गवर्नमेंट टेंडर को भरने जा रहे हैं, तो सावधानी से आगे बढ़ें. समस्याएं सामने आ सकती हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. आपको कहीं ट्रांसफर मिल सकता है या डिपार्टमेंट भी बदला जा सकता है. हालांकि आपकी सैलरी में इंक्रीमेंट संभव है. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा. आप काफी यात्रा करेंगे, जिससे काम में आपको सफलता मिलेगी. आपको अपने पार्टनर की मेहनत का भी लाभ मिलेगा, जिससे आपका बिजनेस बढ़ेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए समय अच्छा है. उन्हें पढ़ाई में अच्छे नतीजे मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. यात्रा के लिए पूरा सप्ताह अनुकूल है.

मकर राशि (CAPRICORN)
यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. वैवाहिक जीवन तनाव की भेंट चढ़ सकता है. लव लाइफ के लिए समय अनुकूल रहेगा. आप एक-दूसरे के निकट आएंगे और एक-दूसरे से दिल की सभी बातें कर पाएंगे. परिवार का माहौल ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी में स्थिति अच्छी होगी. आपकी मेहनत सफल होगी. बिजनेस कर रहे लोगों को गवर्नमेंट सेक्टर से बड़ा लाभ मिल सकता है. आर्थिक रूप से समय थोड़ा सा कमजोर है.

खर्चों में अधिकता होगी. अभी कोई बड़ा निर्णय न लें. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें ध्यान भटकाव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में शेड्यूल बनाकर अपनी पढ़ाई पर फोकस करें. सप्ताह की शुरुआत में सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. खानपान असंतुलन इसकी मुख्य वजह बन सकता है. फोड़े, फुंसी या किसी प्रकार की चोट लगने की संभावना रहेगी. सेहत बिगड़ने से आपका मन थोड़ा सा परेशान रहेगा. यात्रा के लिए सप्ताह का मध्य और अंतिम दिन अच्छा रहेगा.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. विवाहितों का गृहस्थ जीवन संतुलित रहेगा. हल्की-फुल्की छींटाकशी भी हो सकती है, लेकिन रिश्ते में प्यार बना रहेगा. लव लाइफ के लिए समय अच्छा है. आपके प्रिय से शादी की बात भी चल सकती है. आपकी योजनाएं सफल होंगी, इनकम में बढ़ोतरी होने से मन में खुशी की भावना रहेगी. वैसे यह समय आपके लिए सफलतादायक रहेगा. आपका काम मार्केट में अच्छा रहेगा, जिससे आपको अच्छी सफलता मिलेगी.

नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा है. ज्यादा इधर-उधर की बातें न करें और अपने काम पर ध्यान दें, तो यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा. हल्के-फुल्के खर्चे रहेंगे. विदेश जाने की संभावना बन सकती है. विद्यार्थियों की बात करें तो सरकारी सेवा की तैयारी में लगे स्टूडेंटेस के लिए समय अनुकूल चल रहा है. अपनी मेहनत को सही दिशा में आगे बढ़ाएं. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. इसके बावजूद आपको अधिक तेल-मसालों से युक्त भोजन से परहेज करने की जरूरतहै. लापरवाही के कारण पेट की समस्या या सिर दर्द के कारण परेशानी हो सकती है. यात्रा के लिए सप्ताह अनुकूल कहा जा सकता है.

मीन राशि (PISCES)
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. ससुराल वालों से अच्छे रिश्ते बनेंगे. गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा. जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें अपने रिश्ते में सामंजस्य बनाए रखने का प्रयास करना होगा. अभी आपका प्रिय किसी बात को लेकर ऐसी बातें आपके सामने कर सकता है, जिससे आपको लगेगा कि वह किसी बात को लेकर घमंड दिखा रहे हैं. इससे आपके रिश्ते पर बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए थोड़ा धैर्य और शांति से काम लें. नौकरीपेशा लोगों को काम में मेहनत करनी होगी, तभी उन्हें फायदा होगा.

व्यापारियों को अपने व्यापार में सफलता मिलने के प्रबल योग बनेंगे. विरोधियों से सावधान रहें और खुद पर भरोसा रख कर काम करें. सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने खर्चे पर ध्यान देना होगा. बेवजह की यात्रा और बेवजह की चिंता के कारण आपको परेशानी हो सकती है. इनसे दूर रहने की कोशिश करें और बिना बात किसी से झगड़ा न करें. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए समय अच्छा रहेगा. टेक्निकल पढ़ाई में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय आपके लिए मिलाजुला रहेगा. वैसे कोई बड़ी समस्या नजर नही आती. अपने खानपान पर भी ध्यान दें. यात्रा के उद्देश्य से सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें

मेष राशि (ARIES) : यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहित लोग दांपत्य जीवन में आपसी समझदारी का परिचय देंगे. आपके दोनों के बीच जो कुछ समस्याएं चल रही हैं, उन्हें दूर करने में आप काफी हद तक सफल भी रहेंगे. लव लाइफ बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आपके जीवन में कोई और व्यक्ति दस्तक देगा, जो आपकी लव लाइफ को प्रभावित करेगा. आपके किसी दोस्त से भी आपकी नजदीकियां बढ़ सकती हैं. इस सप्ताह आप किसी लंबी यात्रा पर जाएंगे. आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं या कहीं परिवार के लोगों के साथ वेकेशन मनाने का भी मौका मिलेगा. इससे आपकी खुशी दोगुनी हो जाएगी. इनकम में बढ़ोतरी होगी. नौकरी में स्थिति मजबूत होगी. आप अपने काम में माहिर बनेंगे और आपको अपने काम में उसका लाभ होगा.

बिजनेस क्लास के लोगों की मेहनत सफल होगी और अब सुकुन मिलने का समय आ गया है. अभी आपकी ग्रोथ अच्छी होगी. आप अपने काम की ग्रोथ से खुश भी नजर आएंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें काफी मेहनत करनी होगी. कंसंट्रेशन अच्छी रहे, इसपर भी ध्यान देना होगा, क्योंकि वर्तमान समय में ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत पर भी ध्यान देने की जरुरत होगी. खानपान पर भी ध्यान देना होगा. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत सबसे बेहतर रहेगी.

वृषभ राशि (TAURUS)
यह सप्ताह आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा. सप्ताह की शुरुआत में विवाहित लोग काफी अच्छे मूड में नजर आएंगे. आप कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं. लव लाइफ जी रहे लोग अपने प्रिय को अपने परिवार वालों से मिला कर काफी खुश नजर आएंगे. नौकरी में आपका मन लगेगा. हालांकि, कुछ लोग आप के विरोध में खड़े होंगे, जिससे आपका मानसिक तनाव बढ़ेगा, फिर भी आप अपने काम में जमे रहेंगे, क्योंकि आपके अंदर काबिलियत मौजूद है. आप उसका लाभ उठाएंगे.

बिजनेस कर रहे लोगों को और ज्यादा ध्यान से काम करने की जरूरत पड़ेगी. कंप्यूटर के कारण आपको परेशानी हो सकती है. आपको इस सप्ताह अपने दोस्तों की पूरी सपोर्ट मिलेगी. आपके बिजनेस में वे आपकी मदद करेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक है. पढ़ाई में उनका मन लगेगा और इसके बेहतर नतीजे भी मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको सेहत से जुड़ी प्रॉब्लम्स आ सकती है. आंखों में कोई परेशानी या पैरों में चोट या दर्द हो सकता है. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

मिथुन राशि (GEMINI)
यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन से संतुष्ट नजर आएंगे. जीवनसाथी के साथ मिलकर किसी नए काम में हाथ डालने की कोशिश करेंगे, जिससे आर्थिक लाभ होगा. लव लाइफ के लिए यह समय ठीक-ठाक है. बस अपनी ओर से प्रयास करें, ताकि कोई भी ऐसी बात न हो, जो उनके मन को दुख पहुंचाए. मन में किसी बात को लेकर आप काफी परेशान नजर आएंगे. आपके मन में कुछ गलत विचार भी आ सकते हैं, लेकिन आपको इनसे दूर रहना चाहिए, क्योंकि इससे आपकी सेहत बिगड़ सकती है और आप बीमार पड़ सकते हैं.
नौकरीपेशा लोग अपने काम को लेकर काफी मेहनत करते नजर आएंगे. उन्हें इसके अच्छे परिणाम भी मिलेंगे, लेकिन बिजनेस कर रहे लोगों को अपने प्रयासों को बढ़ाने पर जोर देना होगा, तब जाकर बिजनेस ग्रो करेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें मेहनत करनी होगी. दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताने की बजाय पढ़ाई पर ध्यान देना होगा, जिससे उन्हें फायदा होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की जरुरत है. कोई छोटी-मोटी समस्या भी हो तो उसे नजरंदाज न करें. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दो दिन ही अच्छे होंगे.

कर्क राशि (CANCER)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन सप्ताह की शुरुआत थोड़ी कमजोर हो सकती है. विवाहित लोग अपने दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव महसूस कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना बर्ताव ठीक करना होगा. खुद को सुपीरियर समझने से बचना होगा. लव लाइफ के लिए समय अनुकूल है. रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा, जिससे रिश्ता मजबूत होगा. अभी आप खर्चों के जाल में उलझ जाएंगे और मानसिक तनाव आपको परेशान करेगा. आपको लगेगा कि आप इससे निकल नहीं पाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. यह आपका भ्रम मात्र है. धैर्य रखें और अपने काम पर फोकस करें.

नौकरी के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा. आपकी मेहनत आपके लिए सफलता की नई इबारत लिखेगी. बिजनेस के लिहाज से देखें, तो यह समय थोड़ा उतार-चढ़ाव से भरा हो सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि कई सारे काम आपके हाथ में आते-आते अटक रहे हों. इससे न घबराएं और थोड़ा धैर्य रखें. आपके काम बनेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है. आपकी मेहनत सफल होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. हालांकि, कुछ तनाव हो सकता है. आपको इससे बचने का प्रयास करना होगा. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम 2 दिन अच्छे रहेंगे

सिंह राशि (LEO) यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह अनुकूल रहेगा. वैवाहिक जीवन में तनाव के बावजूद रिश्ते में बहुत ज्यादा प्यार भरे पल भी आएंगे. आप एक-दूसरे को कंप्लीमेंट भी दे सकते हैं. साथ में कहीं घूमने भी जा सकते हैं. लव लाइफ के लिए भी इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. आप अपने रोमांस से अपने प्रिय का दिल जीतने में कामयाब हो जाएंगे. इसलिए इसके प्रत्येक दिन का फायदा उठाने की कोशिश करें.

आपकी पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ, दोनों में ही अच्छे योग चल रहे हैं, जो आपको आगे बढ़ाएंगे. नौकरी में आपके काम की तारीफ होगी तो बिजनेस में लाभ होगा तथा प्रॉफिट भी बढ़ता हुआ नजर आएगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अपनी पढ़ाई को और बेहतर करने के लिए अभी उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. कोई बड़ी समस्या भी नजर नहीं आती. यात्रा के लिए सप्ताह का पहला दिन ही अच्छा है.

कन्या राशि (VIRGO)
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. वैवाहिक जीवन की बात करें तो अभी आपको अपने प्रयासों से जीवनसाथी के परिवार वालों की कोई मदद करनी पड़ सकती है. लव लाइफ के लिए यह समय थोड़ा कमजोर रहेगा. आपसी वाद-विवाद को ज्यादा हावी न होने दें, क्योंकि इससे आप दोनों के बीच का सामंजस्य बिगड़ सकता है. आपको अपने काम में सफलता पाने के लिए किसी दूसरे पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि खुद मेहनत करके आगे बढ़ें. नौकरी को लेकर अभी काफी व्यस्तता रहेगी. आपको कुछ सुदूर क्षेत्रों और राज्यों की यात्रा भी करनी पड़ेगी. यदि आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं, तो इस दौरान आपको विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है.

आपके खर्चे भी काफी तेजी से बढ़ेंगे, जो आपको परेशान कर सकते हैं. यहां अच्छी बात यह होगी कि आपकी इनकम में भी तेजी बनी रहेगी, जो आपके लिए खुशी का कारण बनेगी. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आपको गवर्नमेंट सेक्टर से कोई बड़ा लाभ मिल सकता है, लेकिन इसके लिए आपको काफी पापड़ बेलने पड़ेंगे. विद्यार्थियों को अभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना होगा. उन्हें किसी अच्छे मेंटर की मदद लेनी होगी, ताकि पढ़ाई में कंसंट्रेशन बढ़ाया जा सके. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है. खानपान का भी ध्यान रखना होगा. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत उत्तम है. सप्ताह के अंत में कहीं यात्रा पर न जाएं, समस्या हो सकती है.

तुला राशि (LIBRA)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. अपने जीवनसाथी के साथ कहीं शॉपिंग की प्लानिंग हो सकती है. लव लाइफ के लिए भी समय मनोरंजक रहेगा और आप अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने फिरने जाएंगे. आपको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. आपकी रुकी हुई योजनाएं पूरी होंगी. आर्थिक तौर पर आपको कोई उपलब्धि मिल सकती है. गवर्नमेंट सेक्टर से भी बड़े लाभ की उम्मीद कर सकते हैं. जमीन जायदाद से जुड़े मामले आपका ध्यान आकर्षित करेंगे. नौकरी में स्थिति मजबूत रहेगी और आप अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे. बिजनेस में कुछ बड़े लोगों के साथ मिलकर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह अच्छा है. आपकी मेहनत रंग लाएगी. कोई उपलब्धि भी हासिल हो सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. कोई बड़ी समस्या भी नजर नहीं आती. यात्रा के लिए आपको सप्ताह की शुरुआत अच्छी है.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
यह सप्ताह आपके लिए काफी अनुकूल रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी से निकटता बढ़ेगी. रिश्ते में प्रेम और रोमांस भी बढ़ेगा. हल्की-फुल्की झड़प भी होगी, लेकिन वह प्यार भरी होगी. इसलिए घबराने की कोई बात नहीं. अपने जीवनसाथी को पूरी तरह से समझें और उनके व्यवहार के अनुसार व्यवहार करें. इससे आपको सुख मिलेगा. लव लाइफ के लिए समय अनुकूल रहेगा, लेकिन आपका कोई अपना ही आपका विरोधी बन सकता है, इसका ध्यान रखें. आपकी वाणी मधुर होगी, जिससे लोग काफी प्रभावित होंगे और आपके काम बनने लगेंगे. भाग्य का पूरा साथ मिलने से कार्यों में भी सफलता मिलेगी और आपका मनोबल मजबूत होगा.

कार्यक्षेत्र में स्थितियां बेहद अच्छी रहेगी. किसी से भी झगड़ा करने से बचें और किसी से कड़वी बात न करें. अभी अति आत्मविश्वास से बचना ही आपके लिए अच्छा रहेगा. बिजनेस कर रहे लोगों को अपने पार्टनर का पूरा सपोर्ट मिलेगा और आप दोनों अपनी नीतियों के दम पर अपने बिजनेस को ग्रोथ दिलवा पाने में सक्षम रहेंगे. कुछ लंबी दूरी की यात्राएं भी होंगी, जो आपके बिजनेस के लिए फायदेमंद रहेगी. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह समय मिलाजुला रहेगा. हायर एजुकेशन में ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. कोई बड़ी समस्या भी नजर नहीं आती. यात्रा के लिए सप्ताह का शुरुआत और मध्य अनुकूल रहेगा.

धनु राशि (SAGITTARIUS) यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन ठीक-ठाक रहेगा. जीवनसाथी के साथ कहीं दूर घूमने जाने का मौका मिलेगा, जिससे रिश्ते में नयापन आएगा और आपकी पर्सनल लाइफ मजबूत होगी. लव लाइफ के लिए समय उतार-चढ़ाव से भरा है. अपने प्रिय को जीवनसाथी बनाना आपके लिए आसान नहीं होगा, इसके लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा. अभी जल्दबाजी में आकर कोई भी निर्णय न लें. इससे आप मुसीबत में पड़ सकते हैं.

खासतौर से ऐसा काम जहां सरकार से जुड़ा कोई मामला हो, या किसी गवर्नमेंट टेंडर को भरने जा रहे हैं, तो सावधानी से आगे बढ़ें. समस्याएं सामने आ सकती हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. आपको कहीं ट्रांसफर मिल सकता है या डिपार्टमेंट भी बदला जा सकता है. हालांकि आपकी सैलरी में इंक्रीमेंट संभव है. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा. आप काफी यात्रा करेंगे, जिससे काम में आपको सफलता मिलेगी. आपको अपने पार्टनर की मेहनत का भी लाभ मिलेगा, जिससे आपका बिजनेस बढ़ेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए समय अच्छा है. उन्हें पढ़ाई में अच्छे नतीजे मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. यात्रा के लिए पूरा सप्ताह अनुकूल है.

मकर राशि (CAPRICORN)
यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. वैवाहिक जीवन तनाव की भेंट चढ़ सकता है. लव लाइफ के लिए समय अनुकूल रहेगा. आप एक-दूसरे के निकट आएंगे और एक-दूसरे से दिल की सभी बातें कर पाएंगे. परिवार का माहौल ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी में स्थिति अच्छी होगी. आपकी मेहनत सफल होगी. बिजनेस कर रहे लोगों को गवर्नमेंट सेक्टर से बड़ा लाभ मिल सकता है. आर्थिक रूप से समय थोड़ा सा कमजोर है.

खर्चों में अधिकता होगी. अभी कोई बड़ा निर्णय न लें. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें ध्यान भटकाव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में शेड्यूल बनाकर अपनी पढ़ाई पर फोकस करें. सप्ताह की शुरुआत में सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. खानपान असंतुलन इसकी मुख्य वजह बन सकता है. फोड़े, फुंसी या किसी प्रकार की चोट लगने की संभावना रहेगी. सेहत बिगड़ने से आपका मन थोड़ा सा परेशान रहेगा. यात्रा के लिए सप्ताह का मध्य और अंतिम दिन अच्छा रहेगा.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. विवाहितों का गृहस्थ जीवन संतुलित रहेगा. हल्की-फुल्की छींटाकशी भी हो सकती है, लेकिन रिश्ते में प्यार बना रहेगा. लव लाइफ के लिए समय अच्छा है. आपके प्रिय से शादी की बात भी चल सकती है. आपकी योजनाएं सफल होंगी, इनकम में बढ़ोतरी होने से मन में खुशी की भावना रहेगी. वैसे यह समय आपके लिए सफलतादायक रहेगा. आपका काम मार्केट में अच्छा रहेगा, जिससे आपको अच्छी सफलता मिलेगी.

नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा है. ज्यादा इधर-उधर की बातें न करें और अपने काम पर ध्यान दें, तो यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा. हल्के-फुल्के खर्चे रहेंगे. विदेश जाने की संभावना बन सकती है. विद्यार्थियों की बात करें तो सरकारी सेवा की तैयारी में लगे स्टूडेंटेस के लिए समय अनुकूल चल रहा है. अपनी मेहनत को सही दिशा में आगे बढ़ाएं. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. इसके बावजूद आपको अधिक तेल-मसालों से युक्त भोजन से परहेज करने की जरूरतहै. लापरवाही के कारण पेट की समस्या या सिर दर्द के कारण परेशानी हो सकती है. यात्रा के लिए सप्ताह अनुकूल कहा जा सकता है.

मीन राशि (PISCES)
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. ससुराल वालों से अच्छे रिश्ते बनेंगे. गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा. जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें अपने रिश्ते में सामंजस्य बनाए रखने का प्रयास करना होगा. अभी आपका प्रिय किसी बात को लेकर ऐसी बातें आपके सामने कर सकता है, जिससे आपको लगेगा कि वह किसी बात को लेकर घमंड दिखा रहे हैं. इससे आपके रिश्ते पर बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए थोड़ा धैर्य और शांति से काम लें. नौकरीपेशा लोगों को काम में मेहनत करनी होगी, तभी उन्हें फायदा होगा.

व्यापारियों को अपने व्यापार में सफलता मिलने के प्रबल योग बनेंगे. विरोधियों से सावधान रहें और खुद पर भरोसा रख कर काम करें. सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने खर्चे पर ध्यान देना होगा. बेवजह की यात्रा और बेवजह की चिंता के कारण आपको परेशानी हो सकती है. इनसे दूर रहने की कोशिश करें और बिना बात किसी से झगड़ा न करें. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए समय अच्छा रहेगा. टेक्निकल पढ़ाई में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय आपके लिए मिलाजुला रहेगा. वैसे कोई बड़ी समस्या नजर नही आती. अपने खानपान पर भी ध्यान दें. यात्रा के उद्देश्य से सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.