कोच्चि : ईसाई धार्मिक समूह 'यहोवा विटनेस' ने कोच्चि में एक सप्ताह बाद रविवार को फिर से प्रार्थना सभा शुरू की. दरअसल एक सप्ताह पहले प्रार्थना सभा में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जिसके बाद सभा को ऑनलाइन किया जाने लगा था. धार्मिक समूह ने फिर से व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रार्थना सभा करने का यह फैसला धमाकों के बाद समूह के सदस्यों के मनोमस्तिष्क से डर निकालने के लिए किया है.
कलामस्सेरी में इस समूह को उस वक्त करारा झटका लगा था, जब समूह के ही एक सदस्य डॉमनिक मार्टिन ने पिछले सप्ताह इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का इस्तेमाल कर कन्वेंशन सेंटर में एक के बाद एक कई धमाके किए थे.
बच्ची समेत तीन लोगों की हुई थी मौत : पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने से पहले मार्टिन ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने जिक्र किया था कि समूह के उपदेश 'बगावती' थे और तरीके बदलने की उसकी चेतावनियों पर ध्यान नहीं देने की वजह से उसने हमलों को अंजाम दिया. इस घटना में 12 साल की बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हुई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
आमतौर पर यहां 'किंगडम हॉल' में सप्ताह में दो बार होने वाली प्रार्थना सभा को हमले के बाद ऑनलाइन कर दिया गया था. यहोवा विटनेस समुदाय के लोग 'किंगडम हॉल' में मिला करते हैं और यहां धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं.
केरल में समूह की भारत शाखा के प्रवक्ता टी. ए. श्रीकुमार ने बताया, 'हमने लोगों के जहन से डर निकालने के लिए आज से यहां व्यक्तिगत तौर पर मौजूदा होकर प्रार्थना सभा करने का फैसला किया है. धमाके के बाद कुछ दिनों के लिए ऑनलाइन सभा रखी गई थी.' यह पूछे जाने पर कि इन सभाओं के लिए क्या कोई अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, उन्होंने कहा कि उनके पास पहले से ही सुरक्षा-व्यवस्था है. उन्होंने कहा, 'लेकिन हमने सभी से सतर्क और सावधान रहने को कहा है.'