बस्तर: छोटे आमाबाल के हिरलाभाटा गांव में बुधवार रात हुई घटना के बाद से पूरी तरह सन्नाटा पसरा है. शादी की वजह से घर में छाई खुशियां अब गम में बदल चुकी हैं. दूल्हा और उसका परिवार इस वक्त जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं दुल्हन के परिवार का भानपुरी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची बस्तर पुलिस पूरी वारदात की बारीकी से जांच कर रही है. घर में मौजूद अन्य लोगों से पुरानी रंजिश या विवाद से संबंधित जानकारियां जुटाई जा रही हैं.
फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी: भानपुरी एसडीओपी घनश्याम कामड़े ने बताया कि "7 बजे के आसपास की यह घटना है. जिस वक्त यह घटना हुआ, उस वक्त बिजली गुल होने की वजह से अंधेरा था. मोबाइल और दीए के उजाले में टिकान समारोह चल रहा था. घटना में उपयोग किया गया ज्वलनशील पदार्थ एसिड था या नहीं, इस पर फोरेंसिक टीम जांच कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल पर उपयोग किए गए ज्वलनशील पदार्थ का डब्बा बरामद किया है. साथ ही फाॅरेंसिक टीम दूल्हा-दुल्हन के कपड़े भी जांच के लिए ले गए हैं.
यह भी पढ़ें: Acid attack: बस्तर के शादी समारोह में एसिड अटैक, दूल्हा और दुल्हन समेत 12 लोग घायल
ज्वलनशील पदार्थ से किया था अटैक: बुधवार की शाम 7 बजे बस्तर के छोटे आमाबाल से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई थी. शादी समारोह के दौरान अज्ञात सिरफिरे ने दूल्हा-दुल्हन पर ज्वलनशील पदार्थ से अटैक कर दिया, जिससे दूल्हा-दुल्हन सहित 13 लोग घायल हो गए. सभी को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती किया गया है.
प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला: कुछ दिनों पहले ही छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें प्रेमी ने शादी में होम थियेटर में बारूद भरकर गिफ्ट कर दिया था. 3 दिन बाद जब दूल्हे ने होम थियेटर को चालू किया तो वह ब्लास्ट हो गया. घटना में दूल्हे समेत 2 की मौत हुई थी और 6 लोग घायल हो गए थे. बस्तर पुलिस भी इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर जांच कर रही है.