नई दिल्ली: कई राज्यों में आई बाढ़, जलभराव और भूस्खलन के चलते लोग अभी भी प्रभावित हैं. इस बीच बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने दक्षिण और पूर्वी भारत में बारिश का अनुमान जताया है. देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में भारी बारिश का अनुमान जताया है.
वहीं, राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं. हालांकि, आसमान में बादल छाए रहेंगे. मॉनसून के दूसरे फेज में कई राज्यों में बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया उत्पन्न होने के कारण कुछ राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण ओडिशा में भारी बारिश के पूर्वानुमान के बीच मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
सोमवार को दक्षिण ओडिशा में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण निचले इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की वजह से कई नदियां उफान पर हैं. कई निचले इलाके और सड़कें जलमग्न हो गई हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि गंजम, गजपति और कंधमाल में कुछ जगहों पर आज (मंगलवार को) सुबह तक 204 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. इसके मद्देनजर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- केरल : भारी बारिश के बाद इडुक्की बांध के गेट खोले गए, पर्यटन गतिविधि पर रोक
दक्षिण-पश्चिम मानसून दो हफ्ते के बाद महाराष्ट्र में एक बार फिर से सक्रिय हो गया. मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र के तटीय जिलों- सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी के कुछ इलाकों में सोमवार सुबह तक 24 घंटों के दौरान 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई. सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी में कई रास्ते जलमग्न हो गए हैं. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गुजरात के ज्यादातर जिलों में बारिश का अनुमान है. बेंगलुरु में भी आज तेज बारिश का अलर्ट है. मध्य प्रदेश में भी कुछ जिलों में और देहरादून में तेज बारिश का अनुमान है.