ETV Bharat / bharat

दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश से लेकर गोवा तक बारिश के आसार

अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण और पश्चिम राजस्थान, गुजरात, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.

weather update today 26 july 2022 imd monsoon rains flood
दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश से लेकर गोवा तक बारिश के आसार
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 9:19 AM IST

नई दिल्ली : स्काईमेट वेदर के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान और कच्छ के हिस्सों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी तक फैला हुआ है. मॉनसून ट्रफ दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर बने हुए निम्न दबाव के क्षेत्र से होते हुए, जैसलमेर, कोटा, गुना, उमरिया, पेंड्रा रोड, भुवनेश्वर और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है. इससे इन इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण और पश्चिम राजस्थान, गुजरात, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गिलगित बाल्टिस्तान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण भारत कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

  • Weather alert of Thundershower with moderate to heavy intensity rain , from over and adjoining areas of isolated places of Delhi ( Pashchim Vihar, Punjabi Bagh, Rajauri Garden, Patel Nagar, President House), is withdrawn.

    — India Meteorological Department (@Indiametdept) July 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: IMD ने कई राज्यों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

इसके साथ ही, मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आज (मंगलवार) भी हल्की बारिश होगी. यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने वाला है. आज हल्की बारिश होगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे. गुजरात के विभिन्न जिलों में भी आज तेज बारिश होगी. मौसम विभाग ने बताया है कि 28 जुलाई तक ओडिशा, झारखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों, पुडुचेरी, तमिलनाडु और कराईकल में बारिश होगी. ओडिशा और गुजरात की बात करें तो 26 जुलाई तक यहां तेज बारिश होगी. झारखंड में 28 और 29 जुलाई को तेज बारिश की संभावना है. वहीं, तेलंगाना में 27 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है.

वहीं, कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों में 27 से 29 जुलाई के बीच तेज बारिश होगी तो वहीं, तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज से लेकर 29 जुलाई तक रोजाना झमाझम बारिश होने की उम्मीद है. उत्तर आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ और उत्तर पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है. एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है.

पढ़ें: इन कारणों से होता है पैरों में इंफेक्शन, बारिश के मौसम में ऐसे रखें ख्याल

स्काईमेट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, आंतरिक तमिलनाडु, उत्तरी गुजरात और मध्य प्रदेश और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, राजस्थान के शेष हिस्से, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, तटीय आंध्रप्रदेश, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई. लद्दाख, केरल, आंतरिक कर्नाटक और तटीय तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई.

नई दिल्ली : स्काईमेट वेदर के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान और कच्छ के हिस्सों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी तक फैला हुआ है. मॉनसून ट्रफ दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर बने हुए निम्न दबाव के क्षेत्र से होते हुए, जैसलमेर, कोटा, गुना, उमरिया, पेंड्रा रोड, भुवनेश्वर और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है. इससे इन इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण और पश्चिम राजस्थान, गुजरात, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गिलगित बाल्टिस्तान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण भारत कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

  • Weather alert of Thundershower with moderate to heavy intensity rain , from over and adjoining areas of isolated places of Delhi ( Pashchim Vihar, Punjabi Bagh, Rajauri Garden, Patel Nagar, President House), is withdrawn.

    — India Meteorological Department (@Indiametdept) July 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: IMD ने कई राज्यों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

इसके साथ ही, मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आज (मंगलवार) भी हल्की बारिश होगी. यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने वाला है. आज हल्की बारिश होगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे. गुजरात के विभिन्न जिलों में भी आज तेज बारिश होगी. मौसम विभाग ने बताया है कि 28 जुलाई तक ओडिशा, झारखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों, पुडुचेरी, तमिलनाडु और कराईकल में बारिश होगी. ओडिशा और गुजरात की बात करें तो 26 जुलाई तक यहां तेज बारिश होगी. झारखंड में 28 और 29 जुलाई को तेज बारिश की संभावना है. वहीं, तेलंगाना में 27 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है.

वहीं, कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों में 27 से 29 जुलाई के बीच तेज बारिश होगी तो वहीं, तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज से लेकर 29 जुलाई तक रोजाना झमाझम बारिश होने की उम्मीद है. उत्तर आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ और उत्तर पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है. एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है.

पढ़ें: इन कारणों से होता है पैरों में इंफेक्शन, बारिश के मौसम में ऐसे रखें ख्याल

स्काईमेट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, आंतरिक तमिलनाडु, उत्तरी गुजरात और मध्य प्रदेश और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, राजस्थान के शेष हिस्से, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, तटीय आंध्रप्रदेश, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई. लद्दाख, केरल, आंतरिक कर्नाटक और तटीय तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.