नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन के लिए शीत लहर व कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार घने कोहरे और सर्दी का असर शनिवार से ही देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने 17,18 व 19 जनवरी के लिए घने कोहरे व शीत लहर की भविष्यवाणी की है. इस दौरान न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री तक गिर जाएगा.
दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में शनिवार से 17 जनवरी तक रात और सुबह के समय घना कोहरा रहने के आसार है साथ ही बारिश होने की भविष्यवाणी की है. आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आईएमडी ने कहा कि जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 15-17 जनवरी के दौरान और उत्तर मध्य प्रदेश में 16-17 जनवरी के दौरान घने कोहरे की संभावना है. 15-17 जनवरी के दौरान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में और 15-17 जनवरी को बिहार में कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है.
-
Delhi | Cold wave grips the national capital, people sit around bonfires to get relief.
— ANI (@ANI) January 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Visuals from Paharganj area. pic.twitter.com/3XASN3Dvt0
">Delhi | Cold wave grips the national capital, people sit around bonfires to get relief.
— ANI (@ANI) January 14, 2023
Visuals from Paharganj area. pic.twitter.com/3XASN3Dvt0Delhi | Cold wave grips the national capital, people sit around bonfires to get relief.
— ANI (@ANI) January 14, 2023
Visuals from Paharganj area. pic.twitter.com/3XASN3Dvt0
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार को थोड़ा सुधर कर 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गया. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, शहर का समग्र एक्यूआई 331 दर्ज किया गया था. शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 को संतोषजनक, 101 और 200 को मध्यम, 201 और 300 को खराब, 301 और 400 को बहुत खराब और 401 और 500 को गंभीर श्रेणी में माना जाता है. सफर के आंकड़ों के अनुसार, लोधी रोड पर एक्यूआई 319, पूसा 325 और मथुरा रोड पर 340 था.
शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी:
वहीं, शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. इसे देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी. शिमला के निकट कुफरी और नारकंडा जैसे स्थानों में मध्यम हिमपात हुआ. मनाली में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य की राजधानी से करीब 250 किलोमीटर दूर कल्पा और लाहौल एवं स्पीति जिले के केलांग में हिमपात हुआ.
इन शहरों में रात का तापमान क्रमश: माइनस 2.6 डिग्री और माइनस 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के निचले इलाकों जैसे धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी कस्बों में बारिश हुई, जिससे तापमान में काफी गिरावट आई. मौसम विभाग ने शनिवार तक राज्य में छिटपुट बारिश या हिमपात की संभावना जताई है. मौसम विज्ञानियों ने कहा कि आसमान खुलने के बाद राज्य भर में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आ सकती है.
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की संभावना: यहां के कुछ इलाकों हल्की से मध्यम बारिश, हिमपात होने की संभावना है, यह जानकारी मौसम विज्ञान के कार्यालय ने शुक्रवार को दी. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है.' श्रीनगर में 1, पहलगाम में माइनस 2.4 और गुलमर्ग में माइनस 0.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. लद्दाख क्षेत्र में कारगिल में न्यूनतम तापमान माइनस 8.6 और लेह में माइनस 9.4 रहा. जम्मू में 7.5, कटरा में 7.6, बटोटे में माइनस 0.8, बनिहाल में 0.2 और भद्रवाह में माइनस 0.4 न्यूनतम तापमान रहा.
(एजेंसी)