शिमला: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शनिवार को हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पिति, कुल्लू चंबा और शिमला शहर और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. दोपहर बाद ही रोहतांग सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है.
वहीं, राजधानी शिमला में दिन भर मौसम साफ रहा और देर शाम हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है. तेज हवाओं के साथ बर्फ की फाहे गिर रही है. बर्फबारी होने से तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम विभाग की ओर से शनिवार के लिए बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट किया जारी किया था. रविवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है. 25 जनवरी से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने की संभावना है.
प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी शुरू हो गई है
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी शुरू हो गई है. कुल्लू लाहौल स्पीति किन्नौर चंबा में बर्बादी हो रही है. जिससे तापमान में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि रविवार को भी कई देशों में मौसम खराब बना रहेगा, जबकि 25 जनवरी से मौसम दोबारा से साफ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- कुफरी में घोड़ों की लीद से बनेगी मीथेन गैस, गंदगी से भी मिलेगी राहत