ETV Bharat / bharat

उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश-बर्फबारी

तापमान में लगातार गिरावट के कारण दिल्ली-एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत भीषण सर्दी की गिरफ्त में है. जानिए कहां, कैसा है मौसम...

WEATHER
मौसम
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 5:41 PM IST

नई दिल्ली : देश के उत्तर में भारी बारिश के साथ बर्फबारी भी शुरू हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बर्फबारी और 9 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की चेतावनी दी है.

आईएमडी की चेतावनी में कहा गया है, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की / मध्यम वर्षा / बर्फबारी 9 जनवरी तक होगी और उसके बाद काफी कम हो जाएगी. शनिवार और रविवार को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अलग-अलग जगह भारी वर्षा / बर्फबारी की उम्मीद है.

राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिन में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इससे पहले 5 जनवरी को बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. तापमान की बात करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से आठ डिग्री अधिक हैं. अधिकतम तापमान के 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

जम्मू-कश्मीर में उड़ानें रद्द

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण तीसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा. वहीं, माता वैष्णो देवी मंदिर में बर्फबारी के चलते बैटरी कार, हेलीकॉप्टर सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बर्फबारी के कारण छह आउटबाउंड उड़ानें रद्द कर दी गईं है. श्रीनगर हवाई अड्डे पर दृश्यता 500 मीटर तक कम हो गई है. जम्मू-कश्मीर में शनिवार को बर्फबारी और बारिश हुई, जो अगले 12 घंटों तक जारी रहने और रविवार की सुबह धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. मौसम कार्यालय ने इसकी भविष्यवाणी की है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, वर्तमान में, जम्मू और कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर बर्फबारी/बारिश हो रही है. मौजूदा मौसम अगले 12 घंटों तक जारी रहने की संभावना है. आज शाम से बर्फ/बारिश की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आएगी. जम्मू-कश्मीर में 9 तारीख की सुबह से महत्वपूर्ण सुधार होगा.

श्रीनगर और पहलगाम में आज का न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 0.2 डिग्री नीचे, गुलमर्ग में शून्य से 4.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. लद्दाख के द्रास शहर में शून्य से 7.2 डिग्री नीचे, लेह में शून्य से 10.3 डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 7.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. रात का न्यूनतम तापमान जम्मू शहर का तापमान 10.6 डिग्री, कटरा में 7.6 डिग्री, बटोटे में माइनस 1.7, बनिहाल में माइनस 0.2 और भद्रवाह में माइनस 0.1 रहा.

बारिश के साथ पड़े ओले

राजस्थान में राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. हाड़ कम्पाने वाली ठण्ड से लोग बेहाल हैं तो घने कोहरे ने दौनिक क्रियाकलाप को प्रभावित किया है. जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने और बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं भरतपुर के डीग, नदबई, नगर, वैर, भुसावर में ओलावृष्टि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है.

मौसम विभाग के अनुसार बारिश की वजह से सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा (Winter In Rajasthan) दी है. कई जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना जताई गई (Rajasthan Weather Update Today) है. झुंझुनू, सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर समेत अन्य जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है. बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर में भी ओलावृष्टि हो सकती है. इसके साथ ही अन्य कई जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

जैसलमेर में न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, डूंगरपुर में 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ठंड की चपेट में हिमाचल

हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद पूरा प्रदेश शीतलहर (Cold wave in Himachal) की चपेट में है. कई क्षेत्रों में तापमान माइनस में भी चल रहा है. बीते 72 घंटों के दौरान शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, चंबा में बर्फबारी हुई है. शुक्रवार को हालांकि दिन भर आसमान में बादल छाए रहे, जिससे ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ गया है.

हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ दिन फिलहाल सर्दी से निजात (Weather in Himachal) मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी दो दिन प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा. जिसके चलते 8 व 9 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्यम सहित मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, शिमला, कुल्ली, चंबा किन्नौर में भारी बर्फबारी हो सकती है.

उत्तराखंड के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के कारण ठंड में इजाफा हुआ है. प्रदेश भर में ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज ( शनिवार, 8 जनवरी) उत्तराखंड राज्य के जनपदों के अधिकांश स्थानों में बरिश और बर्फबारी हो सकती है. पूर्वनुमान सही साबित हुआ. देर रात से ही राजधानी देहरादून समेत अनेक जिलों में बारिश जारी है. वहीं, 2200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है.

पढ़ें :- सर्दी की गिरफ्त में उत्तर भारत के कई हिस्से, कहींं बारिश तो कहीं बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों के ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि व बिजली चमकने की आशंका है. इन सभी 11 जिलों में विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. राजधानी में बारिश और गरज के साथ ओलावृष्टि व बिजली चमकने की आशंका है. देहरादून में आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं, आज मसूरी में अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.

बारिश से गुरुग्राम में हुआ जलभराव

पिछले दो दिनों से हरियाणा में मौसम (Haryana Weather Update) ने अचानक करवट ली है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश (Rain in haryana) हो रही है. साइबर सिटी गुरुग्राम में रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिसके चलते जलभराव की स्थिति बनती जा रही है. गुरुग्राम के कुछ निचले इलाकों में जलभराव की समस्या के चलते लोगों को भारी परेशानी हो रही है. गुरुग्राम और सोहना दोनों इलाकों में अभी तक सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुग्राम जिले के सोहना कस्बे में 72 एमएम बारिश और गुरुग्राम शहर में 54 एमएम बारिश दर्ज की गई है. गुरुग्राम की सब्जी मंडी और शहर की कुछ कॉलोनियों की सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. फिलहाल जलभराव से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पंप की व्यवस्था की गई है. पुलिस प्रशासन की तरफ से ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती हर चौक चौराहे पर की गई है.

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि हरियाणा में अभी अगले कई दिनों तक बारिश होने के आसार हैं. ऐसे में सर्दी और भी ज्यादा बढ़ेगी. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में दिल्‍ली, गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, करनाल, पानीपत, रेवाड़ी, नूंह और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्‍यम बारिश होने की संभावना है.

मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश जारी

मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में शनिवार को खासकर पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. ये जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय कार्यालय ने दी.

बेमौसम बारिश को दो प्रणालियों की गति के साथ पूर्वी दिशा की ओर चक्रवात के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है, जिसे पश्चिमी विक्षोभ और पूर्व की ओर प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण के रूप में जाना जा रहा है.

विभाग ने रीवा, अशोक नगर, श्योपुर, ग्वालियर, निवारी, टीकमगढ़ और सीधी जैसे जिलों के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है. मुरैना, दतिया, भिंड, छतरपुर, पन्ना, सतना जैसे जिलों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट भी जारी किया है, जबकि कुछ अन्य जिलों नीमच, गुना, विदिशा, सागर, दमोह और कटनी में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश होने की संभावना है.

नई दिल्ली : देश के उत्तर में भारी बारिश के साथ बर्फबारी भी शुरू हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बर्फबारी और 9 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की चेतावनी दी है.

आईएमडी की चेतावनी में कहा गया है, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की / मध्यम वर्षा / बर्फबारी 9 जनवरी तक होगी और उसके बाद काफी कम हो जाएगी. शनिवार और रविवार को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अलग-अलग जगह भारी वर्षा / बर्फबारी की उम्मीद है.

राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिन में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इससे पहले 5 जनवरी को बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. तापमान की बात करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से आठ डिग्री अधिक हैं. अधिकतम तापमान के 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

जम्मू-कश्मीर में उड़ानें रद्द

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण तीसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा. वहीं, माता वैष्णो देवी मंदिर में बर्फबारी के चलते बैटरी कार, हेलीकॉप्टर सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बर्फबारी के कारण छह आउटबाउंड उड़ानें रद्द कर दी गईं है. श्रीनगर हवाई अड्डे पर दृश्यता 500 मीटर तक कम हो गई है. जम्मू-कश्मीर में शनिवार को बर्फबारी और बारिश हुई, जो अगले 12 घंटों तक जारी रहने और रविवार की सुबह धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. मौसम कार्यालय ने इसकी भविष्यवाणी की है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, वर्तमान में, जम्मू और कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर बर्फबारी/बारिश हो रही है. मौजूदा मौसम अगले 12 घंटों तक जारी रहने की संभावना है. आज शाम से बर्फ/बारिश की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आएगी. जम्मू-कश्मीर में 9 तारीख की सुबह से महत्वपूर्ण सुधार होगा.

श्रीनगर और पहलगाम में आज का न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 0.2 डिग्री नीचे, गुलमर्ग में शून्य से 4.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. लद्दाख के द्रास शहर में शून्य से 7.2 डिग्री नीचे, लेह में शून्य से 10.3 डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 7.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. रात का न्यूनतम तापमान जम्मू शहर का तापमान 10.6 डिग्री, कटरा में 7.6 डिग्री, बटोटे में माइनस 1.7, बनिहाल में माइनस 0.2 और भद्रवाह में माइनस 0.1 रहा.

बारिश के साथ पड़े ओले

राजस्थान में राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. हाड़ कम्पाने वाली ठण्ड से लोग बेहाल हैं तो घने कोहरे ने दौनिक क्रियाकलाप को प्रभावित किया है. जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने और बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं भरतपुर के डीग, नदबई, नगर, वैर, भुसावर में ओलावृष्टि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है.

मौसम विभाग के अनुसार बारिश की वजह से सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा (Winter In Rajasthan) दी है. कई जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना जताई गई (Rajasthan Weather Update Today) है. झुंझुनू, सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर समेत अन्य जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है. बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर में भी ओलावृष्टि हो सकती है. इसके साथ ही अन्य कई जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

जैसलमेर में न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, डूंगरपुर में 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ठंड की चपेट में हिमाचल

हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद पूरा प्रदेश शीतलहर (Cold wave in Himachal) की चपेट में है. कई क्षेत्रों में तापमान माइनस में भी चल रहा है. बीते 72 घंटों के दौरान शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, चंबा में बर्फबारी हुई है. शुक्रवार को हालांकि दिन भर आसमान में बादल छाए रहे, जिससे ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ गया है.

हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ दिन फिलहाल सर्दी से निजात (Weather in Himachal) मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी दो दिन प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा. जिसके चलते 8 व 9 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्यम सहित मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, शिमला, कुल्ली, चंबा किन्नौर में भारी बर्फबारी हो सकती है.

उत्तराखंड के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के कारण ठंड में इजाफा हुआ है. प्रदेश भर में ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज ( शनिवार, 8 जनवरी) उत्तराखंड राज्य के जनपदों के अधिकांश स्थानों में बरिश और बर्फबारी हो सकती है. पूर्वनुमान सही साबित हुआ. देर रात से ही राजधानी देहरादून समेत अनेक जिलों में बारिश जारी है. वहीं, 2200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है.

पढ़ें :- सर्दी की गिरफ्त में उत्तर भारत के कई हिस्से, कहींं बारिश तो कहीं बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों के ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि व बिजली चमकने की आशंका है. इन सभी 11 जिलों में विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. राजधानी में बारिश और गरज के साथ ओलावृष्टि व बिजली चमकने की आशंका है. देहरादून में आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं, आज मसूरी में अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.

बारिश से गुरुग्राम में हुआ जलभराव

पिछले दो दिनों से हरियाणा में मौसम (Haryana Weather Update) ने अचानक करवट ली है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश (Rain in haryana) हो रही है. साइबर सिटी गुरुग्राम में रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिसके चलते जलभराव की स्थिति बनती जा रही है. गुरुग्राम के कुछ निचले इलाकों में जलभराव की समस्या के चलते लोगों को भारी परेशानी हो रही है. गुरुग्राम और सोहना दोनों इलाकों में अभी तक सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुग्राम जिले के सोहना कस्बे में 72 एमएम बारिश और गुरुग्राम शहर में 54 एमएम बारिश दर्ज की गई है. गुरुग्राम की सब्जी मंडी और शहर की कुछ कॉलोनियों की सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. फिलहाल जलभराव से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पंप की व्यवस्था की गई है. पुलिस प्रशासन की तरफ से ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती हर चौक चौराहे पर की गई है.

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि हरियाणा में अभी अगले कई दिनों तक बारिश होने के आसार हैं. ऐसे में सर्दी और भी ज्यादा बढ़ेगी. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में दिल्‍ली, गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, करनाल, पानीपत, रेवाड़ी, नूंह और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्‍यम बारिश होने की संभावना है.

मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश जारी

मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में शनिवार को खासकर पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. ये जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय कार्यालय ने दी.

बेमौसम बारिश को दो प्रणालियों की गति के साथ पूर्वी दिशा की ओर चक्रवात के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है, जिसे पश्चिमी विक्षोभ और पूर्व की ओर प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण के रूप में जाना जा रहा है.

विभाग ने रीवा, अशोक नगर, श्योपुर, ग्वालियर, निवारी, टीकमगढ़ और सीधी जैसे जिलों के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है. मुरैना, दतिया, भिंड, छतरपुर, पन्ना, सतना जैसे जिलों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट भी जारी किया है, जबकि कुछ अन्य जिलों नीमच, गुना, विदिशा, सागर, दमोह और कटनी में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश होने की संभावना है.

Last Updated : Jan 8, 2022, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.