नई दिल्ली : संसद के दोनों सदनों में लगातार दो दिनों से कार्यवाही बाधित हो रही है. कांग्रेस ने मंगलवार को दोहराया कि जब तक सरकार उनकी बात नहीं सुनती, तब तक पार्टी संसद के अंदर और बाहर अपना विरोध जारी रखेगी. केरल से राज्यसभा में कांग्रेस की सांसद जेबी मैथर (Jebi Mather) ने कहा, 'जब विपक्ष कुछ कह रहा है, सरकार को कम से कम सुनना तो चाहिए और उसके अनुसार संयुक्त निर्णय लिया जाना चाहिए. तानाशाही नहीं होनी चाहिए. सभी मुद्दों पर खुली चर्चा होने दें. लेकिन, यहां सरकार विपक्ष के प्रति पूरी तरह से असहिष्णु है.'
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस संसद में अपना विरोध जारी रखेगी, मैथर ने कहा कि विरोध जारी रखना कुछ ऐसा है जिस पर दिन-प्रतिदिन निर्णय लिया जाना चाहिए. मैथर ने कहा, 'जहां तक कांग्रेस का सवाल है, हम संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह अपना विरोध जारी रखेंगे. हमारा एजेंडा है कि सरकार विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों पर ध्यान दे.' मैथर ने कहा, 'मुद्दों और क्या कदम उठाए जाने चाहिए इस पर विस्तार से चर्चा की जानी चाहिए. आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा मूल्य वृद्धि है. विभिन्न प्रकार के उत्पादों पर जीएसटी लागू किया गया है, जो पहले नहीं था. हालांकि, विपक्ष सदन में विभिन्न सदनों में विशेषाधिकार प्रस्ताव लाता है.'
अग्निपथ मुद्दे पर बात करते हुए मैथर ने कहा कि पार्टी सरकार के समक्ष इसे खारिख करने के संबंध में पहले ही अनुरोध कर चुकी है. उन्होंने कहा कि 'बिना किसी उचित चर्चा के अग्निपथ योजना लाने की क्या जरूरत थी. इस मामले पर रक्षा की स्थायी समिति में भी चर्चा नहीं की गई.' गौरतलब है कि संसद की कार्यवाही मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बाधित रही क्योंकि विपक्ष मूल्य वृद्धि, मुद्रास्फीति और अन्य सरकारी नीतियों के मुद्दे उठा रहा है.
पढ़ें- Monsoon Session 2022 : लोकसभा, राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित
पढ़ें- कांग्रेस सांसद जेबी मैथर ने निष्कासित नेता केवी थॉमस को लगाई लताड़