ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा : CBI ने हावड़ा से छह लोगों को हिरासत में लिया - CBI detains six persons in Howrah

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामलों की जांच सीबीआई कर रही है. सोमवार को सीबीआई ने हावड़ा से छह लोगों को हिरासत में लिया है.

CBI
CBI
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 5:09 PM IST

कोलकाता : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामलों की जांच के तहत कई आपराधिक मामलों में कथित संलिप्तता के आरोप में सोमवार को छह लोगों को हिरासत में लिया.

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई अधिकारियों की एक टीम ने सुबह हावड़ा के डोमजूर इलाके से इन सभी लोगों को हिरासत में लिया. केंद्रीय एजेंसी ने चुनाव बाद हिंसा के मामलों में 34 प्राथमिकी दर्ज की हैं. अब तक नदिया में दो और उत्तर 24 परगना में तीन गिरफ्तारियां की हैं.

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 19 अगस्त को आदेश दिया था कि मामले में एनएचआरसी की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए, विधानसभा चुनाव के बाद कथित दुष्कर्म और हत्या के मामलों की जांच सीबीआई करे. पश्चिम बंगाल सरकार ने उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है जिसमें मामलों की अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच का निर्देश दिया गया था.

दो आरोप पत्र दाखिल कर चुकी सीबीआई
गौरतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव बाद हिंसा के मामलों में दो आरोपपत्र भी दाखिल कर चुकी है. एक आरोप पत्र मामले की जांच संभालने के नौ दिनों के भीतर दाखिल किया गया, जबकि दूसरा सिर्फ छह दिनों में दाखिल किया गया.

पढ़ें- बंगाल में चुनाव बाद हिंसा : CBI जांच के दायरे में आए कई पुलिस अधिकारी
पढ़ें- पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के मामलों में सीबीआई ने दो आरोपपत्र दाखिल किए

कोलकाता : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामलों की जांच के तहत कई आपराधिक मामलों में कथित संलिप्तता के आरोप में सोमवार को छह लोगों को हिरासत में लिया.

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई अधिकारियों की एक टीम ने सुबह हावड़ा के डोमजूर इलाके से इन सभी लोगों को हिरासत में लिया. केंद्रीय एजेंसी ने चुनाव बाद हिंसा के मामलों में 34 प्राथमिकी दर्ज की हैं. अब तक नदिया में दो और उत्तर 24 परगना में तीन गिरफ्तारियां की हैं.

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 19 अगस्त को आदेश दिया था कि मामले में एनएचआरसी की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए, विधानसभा चुनाव के बाद कथित दुष्कर्म और हत्या के मामलों की जांच सीबीआई करे. पश्चिम बंगाल सरकार ने उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है जिसमें मामलों की अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच का निर्देश दिया गया था.

दो आरोप पत्र दाखिल कर चुकी सीबीआई
गौरतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव बाद हिंसा के मामलों में दो आरोपपत्र भी दाखिल कर चुकी है. एक आरोप पत्र मामले की जांच संभालने के नौ दिनों के भीतर दाखिल किया गया, जबकि दूसरा सिर्फ छह दिनों में दाखिल किया गया.

पढ़ें- बंगाल में चुनाव बाद हिंसा : CBI जांच के दायरे में आए कई पुलिस अधिकारी
पढ़ें- पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के मामलों में सीबीआई ने दो आरोपपत्र दाखिल किए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.