ETV Bharat / bharat

प. बंगाल चुनाव बाद हिंसा : एसआईटी जांच में सहयोग करेंगे 10 आईपीएस अधिकारी - 10 IPS officers appointed

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद हुई हिंसा के मामले की जांच एसआईटी कर रही है. ताजा घटनाक्रम में राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने 10 आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति की है. ये अधिकारी एसआईटी का सहयोग करेंगे (IPS officers to assist SIT).

mamata
mamata
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 3:18 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) की मदद के लिए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 10 अधिकारियों को नियुक्त किया है. नियुक्त किए गए अधिकारी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामलों की जांच में सहयोग करेंगे. बता दें कि हिंसा की जांच के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय ने विशेष जांच दल (Calcutta High Court formed SIT-एसआईटी) का गठन किया है.

दरसअल, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने हिंसा की जांच में एसआईटी की मदद करने के लिए 10 आईपीएस अधिकारियों को नियुक्त (10 IPS officers appointed) किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अधिकारियों को कोलकाता पुलिस के तहत आने वाले इलाकों के साथ ही राज्य के उत्तर, पश्चिम और दक्षिण जोन के लिए तैनात किया गया है.

राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 'आईपीएस अधिकारियों को माननीय कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) द्वारा गठित एसआईटी की मदद करने के लिए उन्हें नियमित कार्यों से छूट दी जाती है.'

यह भी पढ़ें- प. बंगाल चुनाव बाद हिंसा : कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

कलकत्ता उच्च न्यायालय की पांच सदस्यीय पीठ ने चुनाव के बाद हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए 19 अगस्त को एसआईटी के गठन का आदेश दिया था जिसमें भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सोमेन मित्रा (IPS officer Soumen Mitra), सुमन बाला साहू (Suman Bala Sahoo) और रणबीर कुमार (Ranbir Kumar) शामिल थे.

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) की मदद के लिए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 10 अधिकारियों को नियुक्त किया है. नियुक्त किए गए अधिकारी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामलों की जांच में सहयोग करेंगे. बता दें कि हिंसा की जांच के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय ने विशेष जांच दल (Calcutta High Court formed SIT-एसआईटी) का गठन किया है.

दरसअल, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने हिंसा की जांच में एसआईटी की मदद करने के लिए 10 आईपीएस अधिकारियों को नियुक्त (10 IPS officers appointed) किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अधिकारियों को कोलकाता पुलिस के तहत आने वाले इलाकों के साथ ही राज्य के उत्तर, पश्चिम और दक्षिण जोन के लिए तैनात किया गया है.

राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 'आईपीएस अधिकारियों को माननीय कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) द्वारा गठित एसआईटी की मदद करने के लिए उन्हें नियमित कार्यों से छूट दी जाती है.'

यह भी पढ़ें- प. बंगाल चुनाव बाद हिंसा : कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

कलकत्ता उच्च न्यायालय की पांच सदस्यीय पीठ ने चुनाव के बाद हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए 19 अगस्त को एसआईटी के गठन का आदेश दिया था जिसमें भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सोमेन मित्रा (IPS officer Soumen Mitra), सुमन बाला साहू (Suman Bala Sahoo) और रणबीर कुमार (Ranbir Kumar) शामिल थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.