ETV Bharat / bharat

Health System in Jharkhand: देख रहे हैं न मंत्री जी, एमजीएम अस्पताल का हाल, नर्स इलाज छोड़ वार्ड से निकाल रही हैं पानी - जमशेदपुर न्यूज़ टुडे

झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. लेकिन यहां सबकुछ भगवान भरोसे ही है. ऐसा हम नहीं जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल(MGM Hospital in jamshedpur) की यह तस्वीर कह रही है.

MGM Hospital water logging news
MGM Hospital water logging news
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 9:35 AM IST

Updated : Sep 14, 2022, 9:53 AM IST

जमशेदपुरः झारखंड सरकार दावे करती है कि राज्य के लोगों को वर्ल्ड क्लास मेडिकल फैसिलिटी दी जाएगी. तमाम तरह की बातें कही जाती हैं. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जो बयां करती है कि राज्य की स्वास्थ्य सुविधा कितनी लचर है. हालिया तस्वीर जो जमशेदपुर से सामने आ रही है, उसने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है. यहां नर्स मरीजों की खिदमत छोड़ अस्पताल के वार्ड से पानी निकालने (Water entered burn ward of MGM Hospital )के लिए मजबूर हैं.

बर्न वार्ड में पानीः दरअसल मंगलवार को जमशेदपुर में तेज बारिश हुई. जिसके बाद एमजीएम हॉस्पिटल में पानी भर गया(Water entered burn ward of MGM Hospital). यह पानी अस्पताल के बर्न वार्ड में घुस गया. पानी के साथ- साथ कचरा भी वार्ड में घुस गया. जिससे मरीजों को इंफेक्शन होने का खतरा हो जाता है. वार्ड की नर्स पानी निकालने में जुटी रही.

देखें पूरी खबर

नई नहीं है समस्याः बता दें कि यह समस्या नई नहीं है. जब भी शहर में तेज बारिश होती है. नाली का पानी अस्पताल के बर्न वार्ड में घुस जाता(Water entered burn ward of MGM Hospital ) है. इसे लेकर कई बार अस्पताल अधीक्षक समेत विभाग को जानकारी दी गई है. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. बर्न वार्ड में पानी घुसने से मरीजों में इंफेक्शन का खतरा बना रहता है.

  • #WATCH झारखंड: एमजीएम चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल जमशेदपुर में बारिश के बाद जलभराव देखा गया। अस्पताल में मरीजों और स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। pic.twitter.com/vTX6pFHqMN

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने दिया निर्देशः वहीं मंगलवार देर रात एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बर्न वार्ड (burn ward of MGM Hospital )का निरीक्षण किया. वहां के हालात देखकर उसकी सफाई के निर्देश दिए. बता दें कि वार्ड के अगल-बगल बनी नालियों के जाम होने से पानी वार्ड में घुस जाता है.

जमशेदपुरः झारखंड सरकार दावे करती है कि राज्य के लोगों को वर्ल्ड क्लास मेडिकल फैसिलिटी दी जाएगी. तमाम तरह की बातें कही जाती हैं. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जो बयां करती है कि राज्य की स्वास्थ्य सुविधा कितनी लचर है. हालिया तस्वीर जो जमशेदपुर से सामने आ रही है, उसने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है. यहां नर्स मरीजों की खिदमत छोड़ अस्पताल के वार्ड से पानी निकालने (Water entered burn ward of MGM Hospital )के लिए मजबूर हैं.

बर्न वार्ड में पानीः दरअसल मंगलवार को जमशेदपुर में तेज बारिश हुई. जिसके बाद एमजीएम हॉस्पिटल में पानी भर गया(Water entered burn ward of MGM Hospital). यह पानी अस्पताल के बर्न वार्ड में घुस गया. पानी के साथ- साथ कचरा भी वार्ड में घुस गया. जिससे मरीजों को इंफेक्शन होने का खतरा हो जाता है. वार्ड की नर्स पानी निकालने में जुटी रही.

देखें पूरी खबर

नई नहीं है समस्याः बता दें कि यह समस्या नई नहीं है. जब भी शहर में तेज बारिश होती है. नाली का पानी अस्पताल के बर्न वार्ड में घुस जाता(Water entered burn ward of MGM Hospital ) है. इसे लेकर कई बार अस्पताल अधीक्षक समेत विभाग को जानकारी दी गई है. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. बर्न वार्ड में पानी घुसने से मरीजों में इंफेक्शन का खतरा बना रहता है.

  • #WATCH झारखंड: एमजीएम चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल जमशेदपुर में बारिश के बाद जलभराव देखा गया। अस्पताल में मरीजों और स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। pic.twitter.com/vTX6pFHqMN

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने दिया निर्देशः वहीं मंगलवार देर रात एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बर्न वार्ड (burn ward of MGM Hospital )का निरीक्षण किया. वहां के हालात देखकर उसकी सफाई के निर्देश दिए. बता दें कि वार्ड के अगल-बगल बनी नालियों के जाम होने से पानी वार्ड में घुस जाता है.

Last Updated : Sep 14, 2022, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.