मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता के पद से हटाए जाने के बाद मनीषा कायंदे शिंदे गुट में शामिल हो गई हैं. शिंदे गुट में शामिल होने के बाद मनीषा कायंदे ने कहा कि उनके लिए बड़े सम्मान का दिन है. उन्होंने कहा कि आज मैं उस पार्टी में शामिल हो रही हूं, जो मूल शिवसेना है. उन्होंने शिंदे की पार्टी में शामिल होते ही ठाकरे गुट पर हमला जोरदार हमला बोला. कायंदे ने कहा है कि आने वाले समय में जो लोग उद्धव खेमे में हैं, वे जल्द ही शिंदे गुट ज्वाइन करेंगे. सीएम एकनाथ शिंदे ने मनीषा कायंदे को सचिव का पद दिया है.
पार्टी के लिए कुछ करना चाहती हैं MLC कायंदे: दरअसल, एमएलसी मनीषा कायंदे को रविवार को शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता पद से बर्खास्त कर दिया गया था. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मनीषा कायंडे का इरादा बहुत अच्छा काम करने का है, मैंने उनका स्वागत किया है और उन्हें शिवसेना में सचिव का पद भी दिया है और मुझे उम्मीद है कि वह महिला सशक्तिकरण के लिए काम करेंगी. आपको बता दें कि मनीषा कायंदे को 2016 में शिवसेना का प्रवक्ता नियुक्त किया गया था. वह महाराष्ट्र विधान परिषद की सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें- |
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही राजनीतिक जानकारों ने अनुमान लगाया गया था कि कायंदे जल्द ही शिंदे गुट में शामिल हो सकती हैं. आखिरकार कायंदे ने शिवसेना शिंदे गुट ज्वाइन कर लिया है. आने वाले नगर निकाय, लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए उनकी शिंदे गुट में एंट्री को अहम माना जा रहा है. ऐसे में कायंदे का शिंदे गुट में शामिल होना उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
पूर्व विधायक शिशिर शिंदे का इस्तीफा: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पूर्व विधायक शिशिर शिंदे ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा कि एक साल पहले शिवसेना (यूबीटी) का उपनेता नियुक्त किए जाने के बावजूद उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में ठाकरे से मिलना 'असंभव' हो गया था.
(एजेंसी)