नई दिल्ली: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ रही अश्लीलता पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता में कहा कि सरकार इन विषयों पर काफी गंभीर हो गई है. केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि रचनात्मकता के नाम पर अभद्र भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर गाली-गलौज और अश्लील सामग्री बढ़ने की शिकायतों को लेकर सरकार गंभीर है. अगर इस बारे में नियमों में कोई बदलाव करने की जरूरत पड़ी तो मंत्रालय उस पर विचार करने को तैयार है. इन प्लेटफॉर्म्स को अश्लीलता नहीं, क्रिएटिविटी की आजादी दी गई थी. इस पर जो भी आवश्यक कार्रवाई करने की जरुरत है, सरकार इससे पीछे नहीं हटेगी.
-
क्रिएटिविटी के नाम पर गाली गलौज, असभ्यता बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) March 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ओटीटी पर बढ़ते अश्लील कंटेंट की शिकायत पर सरकार गंभीर है।अगर इसको लेकर नियमों में कोई बदलाव करने की ज़रूरत पड़ी तो @MIB_India उस दिशा में भी पीछे नहीं हटेगा। अश्लीलता, गाली गलौज रोकने के लिए कड़ी कार्यवाई करेगा। pic.twitter.com/6pOL66s88L
">क्रिएटिविटी के नाम पर गाली गलौज, असभ्यता बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) March 19, 2023
ओटीटी पर बढ़ते अश्लील कंटेंट की शिकायत पर सरकार गंभीर है।अगर इसको लेकर नियमों में कोई बदलाव करने की ज़रूरत पड़ी तो @MIB_India उस दिशा में भी पीछे नहीं हटेगा। अश्लीलता, गाली गलौज रोकने के लिए कड़ी कार्यवाई करेगा। pic.twitter.com/6pOL66s88Lक्रिएटिविटी के नाम पर गाली गलौज, असभ्यता बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) March 19, 2023
ओटीटी पर बढ़ते अश्लील कंटेंट की शिकायत पर सरकार गंभीर है।अगर इसको लेकर नियमों में कोई बदलाव करने की ज़रूरत पड़ी तो @MIB_India उस दिशा में भी पीछे नहीं हटेगा। अश्लीलता, गाली गलौज रोकने के लिए कड़ी कार्यवाई करेगा। pic.twitter.com/6pOL66s88L
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि अब तक की प्रक्रिया यह है कि निर्माता को पहले स्तर पर प्राप्त शिकायतों का समाधान करना होता है. 90 से 92% शिकायतों का समाधान उनके द्वारा आवश्यक परिवर्तन कर किया जाता है. शिकायत समाधान का अगला स्तर उनके सहयोग के स्तर पर होता है, जहां अधिकांश शिकायतों का समाधान किया जाता है. अन्तिम स्तर पर शासन स्तर की बात आती है, जहाँ विभागीय समिति के स्तर पर नियमानुसार कार्यवाही की जाती है. लेकिन कहीं न कहीं पिछले कुछ दिनों में शिकायतें बढ़ने लगी हैं और विभाग इसे काफी गंभीरता से ले रहा है. अगर बदलाव की जरूरत है तो हम इस पर गंभीरता से विचार करने को तैयार हैं.
(पीटीआई-भाषा)
यह भी पढ़ें: Delhi Police Notice: राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस के नोटिस का प्रारंभिक जवाब भेजा