ETV Bharat / bharat

विस्तारा तीन मार्च से शुरू करेगी मुंबई-माले उड़ान - Vistara to launch non-stop flights

एयरलाइन विस्तारा ने मुंबई-माले रुट पर तीन मार्च से उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है. कोरोना की वजह से 23 मार्च 2020 से यह सेवा बंद थी.

एयरलाइन
एयरलाइन
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 11:31 AM IST

नई दिल्ली : निजी क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने मुंबई-माले मार्ग पर तीन मार्च से उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है.

कंपनी ने शनिवार को बताया कि यह सेवा भारत और माले की सरकारों के बीच कथाकथित एयर-बबल योजना के तहत शुरू की जा रही है, जिसमें कोविड संक्रमण बचाव के विशेष प्रबंध के साथ परिचालन की छूट दी जाती है.

एयरलाइन ने बताया कि इस मार्ग पर ए320 नियो श्रेणी के विमान लगाए जाएंगे. उड़ानों का परिचालन तीन दिन - बुधवार, शनिवार और रविवार को किया जाएगा.

भारत में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर काेरोना वायरस महामारी के प्रसार को देखते हुए 23 मार्च, 2020 से पाबंदी है. भारत ने गत जुलाई में एयर-बबल व्यवस्था के तहत करीब 24 देशों के लिए उड़ानों की सीमित छूट दी है.

नई दिल्ली : निजी क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने मुंबई-माले मार्ग पर तीन मार्च से उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है.

कंपनी ने शनिवार को बताया कि यह सेवा भारत और माले की सरकारों के बीच कथाकथित एयर-बबल योजना के तहत शुरू की जा रही है, जिसमें कोविड संक्रमण बचाव के विशेष प्रबंध के साथ परिचालन की छूट दी जाती है.

एयरलाइन ने बताया कि इस मार्ग पर ए320 नियो श्रेणी के विमान लगाए जाएंगे. उड़ानों का परिचालन तीन दिन - बुधवार, शनिवार और रविवार को किया जाएगा.

भारत में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर काेरोना वायरस महामारी के प्रसार को देखते हुए 23 मार्च, 2020 से पाबंदी है. भारत ने गत जुलाई में एयर-बबल व्यवस्था के तहत करीब 24 देशों के लिए उड़ानों की सीमित छूट दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.