हरिद्वार (उत्तराखंड): विश्व हिंदू परिषद आगामी 19 सितंबर से उत्तराखंड में शौर्य जागरण यात्रा शुरू करने जा रही है. शौर्य यात्रा के नाम से निकाली जाने वाली यह यात्रा बदरीनाथ से शुरू होकर प्रदेश के सभी 13 जिलों से होते हुए हरिद्वार में समाप्त होगी. शौर्य जागरण यात्रा पलायन, नशा और लैंड जिहाद जैसे कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर आयोजित की जा रही है.
वीएचपी उत्तराखंड में शुरू करेगी शौर्य जागरण यात्रा: विश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रदेश संयोजक अनुज वालिया ने बताया कि इस यात्रा में 20 बड़ी जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा. वहीं 180 जगहों पर छोटी-छोटी जनसभाएं आयोजित की जाएंगी. विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) के प्रदेश संयोजक अनुज बलिया ने बताया कि उत्तराखंड में पलायन, नशा, लैंड जिहाद और उत्तराखंड से जुड़े विविध गंभीर मुद्दों को लेकर इस शौर्य यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यह यात्रा 19 सितंबर से बदरीनाथ से शुरू होगी. आगामी 6 अक्टूबर को हरिद्वार में इसका समापन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के कई बड़े नेता भी शिरकत करेंगे.
उत्तराखंड की बड़ी समस्या है पलायन: पलायन उत्तराखंड की बड़ी समस्या है. राज्य सरकार को सौंपी अपनी रिपोर्ट में आयोग ने कहा है कि 2008 से 2018 तक के 10 वर्षों की अवधि में 1,18,981 लोगों ने अपने गांवों से स्थायी रूप से पलायन किया था. इसके आगे जनवरी 2018 से सितंबर 2022 के बीच स्थायी पलायन करने वालों की संख्या घटकर 28,531 रह गई. उत्तराखंड सरकार पलायन रोकने के लिए स्वरोजगार की कई योजनाएं लाई है.
लैंड जिहाद क्या है? उत्तराखंड में इन दिनों लैंड जिहाद का बड़ा शोर है. सरकार को कई शिकायतें मिली कि धार्मिक स्थलों के नाम पर सरकारी जमीनों पर कब्जा किया गया है. उत्तराखंड में सरकारी जमीनों से 400 से ज्यादा मजारों को गिराया गया है. इसके साथ ही 40 से ज्यादा मंदिरों को भी हटाया गया है.
नशे की गिरफ्त में उत्तराखंड: उत्तराखंड में नशीले पदार्थों का अवैध व्यापार दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है. उत्तराखंड सरकार ने 2025 तक राज्य को ड्रग्स फ्री करने का प्लान तैयार किया है. इसी के मद्देनजर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है. उत्तराखंड में पिछले एक सार में 30 करोड़ से ज्यादा के ड्रग जब्त किए गए हैं. नशीले पदार्थों के 6,658 तस्करों की गिरफ्तारियां हुईं हैं.
ये भी पढ़ें: 2022 में उत्तराखंड में चरम पर रहा नशे का कारोबार, 30 करोड़ से ज्यादा के ड्रग जब्त, 6658 गिरफ्तारियां हुईं
उत्तराखंड के इन्हीं ज्वलंत मुद्दों को लेकर विश्व हिंदू परिषद शौर्य जागरण यात्रा शुरू कर रही है. इस यात्रा के माध्यम से वीएचपी उत्तराखंड के लोगों को नशीले पदार्थों, लैंड जिहाद और पलायन के बारे में जागरूक करेगी.
ये भी पढ़ें: Bulldozer Action: डोईवाला में वन गुर्जरों की झोपड़ियों पर चला बुलडोजर, 155 बीघा वन भूमि कराई अतिक्रमण मुक्त