ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश-दुनिया की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - lack of oxygen

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 9:01 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत की स्थिति हमें बताती है कि कोरोना क्या कर सकता है : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनम घेब्रेसियस ने कहा कि हम भारत में कोविड 19 के बढ़ते मामलों और मौतों की बढ़ती संख्या के बारे में गहराई से चिंतित हैं.

2. विमान के जरिए फिलिंग स्टेशन तक पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर

ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए भारतीय वायु सेना भी जुट गई है. ऑक्सीजन के खाली टैंकरों को विमान के जरिए एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा रहा है. वायुसेना ने सी-17 और आईएल-76 भारी मालवाहक विमानों को ऑक्सीजन के खाली कंटेनरों को फिलिंग स्टेशन तक पहुंचाने के काम पर लगाया है.

3. खुशियों के शहर कोलकाता से दुःख और अमानवीयता की दर्द भरी दास्तां

कोलकाता जिसे खुशी का शहर माना जाता है, में शुक्रवार को एक अमानवीय और दिल दहला देने वाली घटना देखी गई. जहां एक कोविड-19 पॉजिटिव महिला की मौत इलाज व ऑक्सीजन की कमी से हो गई. अमानवीयता की कहानी यहीं खत्म नहीं होती. दुखद मौत को लगभग 15 घंटे बीतने के बाद भी उनका शरीर अभी भी उनके निवास पर है और लगता है कि प्रशासन गायब हो गया है.

4. कोविड को मात देने में जुटी वायुसेना, जर्मनी से ऑक्सीजन संयंत्रों का आयात करेगा रक्षा मंत्रालय

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की मांग इतनी ज्यादा है कि अस्पताल ही नहीं राज्य सरकारों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. इस मुसीबत की स्थिति में अब देश की वायु सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार जर्मनी से ऑक्सीजन संयंत्र आयात किए जा रहे हैं.

5. सीजेआई बोबडे अयोध्या मामले में शाहरुख को बनाना चाहते थे मध्यस्थ : वरिष्ठ अधिवक्ता

मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे अयोध्या मामले में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को मध्यस्थ बनाना चाहते थे. ये खुलासा उनके विदाई समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने किया है.

6. कोरोना के इलाज के लिए जायडस कैडिला के विराफिन को मिली मंजूरी

देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. शुक्रवार को भारत के ड्रग रेगुलेटर डीजीसीआई ने जायडस कैडिला की विराफिन को कोरोना की दवा के रूप में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है.

7. रेलवे के 93 हजार लाभार्थी कोरोना संक्रमित : बोर्ड अध्यक्ष

भारतीय रेलवे के 93 हजार लाभार्थी (beneficiaries) के कोरोना संक्रमित होनी की जानकारी मिली है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा कि चिकित्सीय ऑक्सीजन की भारी कमी के बीच कोविड रोगियों की जान बचाने के लिए भारतीय रेलवे से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का आग्रह किया है.

8. विरार के काेविड अस्पताल में लगी आग कोई नेशनल न्यूज नहीं : राजेश टोपे

महाराष्ट्र के विरार के काेविड हॉस्पिटल में आग लगने की घटना पर टिप्पणी करते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोई नेशनल न्यूज नहीं है.

9. कश्मीर में मिला कोरोना वायरस म्यूटेशन का पहला मामला

कश्मीर में कोरोना वायरस म्यूटेशन का पहला मामला सामने आया है. घाटी से 381 नमूने अभी तक लैब भेजे जा चुके हैं.

10. सुप्रीम कोर्ट में कोरोना संकट मामला, हरीश साल्वे सुनवाई से अलग, कोर्ट ने जताई निराशा

उच्चतम न्यायालय ने ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की किल्लत पर स्वत: संज्ञान लिया. इस पर सुप्रीम कोर्ट की आलोचना हो रही है, जिस पर मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अगुवाई वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने निराशा व्यक्त की है. शीर्ष अदालत ने इस मामले को लेकर हो रही आलोचना और एमिकस क्यूरी के कार्यवाही से अलग होने पर निराशा जताई है.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत की स्थिति हमें बताती है कि कोरोना क्या कर सकता है : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनम घेब्रेसियस ने कहा कि हम भारत में कोविड 19 के बढ़ते मामलों और मौतों की बढ़ती संख्या के बारे में गहराई से चिंतित हैं.

2. विमान के जरिए फिलिंग स्टेशन तक पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर

ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए भारतीय वायु सेना भी जुट गई है. ऑक्सीजन के खाली टैंकरों को विमान के जरिए एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा रहा है. वायुसेना ने सी-17 और आईएल-76 भारी मालवाहक विमानों को ऑक्सीजन के खाली कंटेनरों को फिलिंग स्टेशन तक पहुंचाने के काम पर लगाया है.

3. खुशियों के शहर कोलकाता से दुःख और अमानवीयता की दर्द भरी दास्तां

कोलकाता जिसे खुशी का शहर माना जाता है, में शुक्रवार को एक अमानवीय और दिल दहला देने वाली घटना देखी गई. जहां एक कोविड-19 पॉजिटिव महिला की मौत इलाज व ऑक्सीजन की कमी से हो गई. अमानवीयता की कहानी यहीं खत्म नहीं होती. दुखद मौत को लगभग 15 घंटे बीतने के बाद भी उनका शरीर अभी भी उनके निवास पर है और लगता है कि प्रशासन गायब हो गया है.

4. कोविड को मात देने में जुटी वायुसेना, जर्मनी से ऑक्सीजन संयंत्रों का आयात करेगा रक्षा मंत्रालय

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की मांग इतनी ज्यादा है कि अस्पताल ही नहीं राज्य सरकारों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. इस मुसीबत की स्थिति में अब देश की वायु सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार जर्मनी से ऑक्सीजन संयंत्र आयात किए जा रहे हैं.

5. सीजेआई बोबडे अयोध्या मामले में शाहरुख को बनाना चाहते थे मध्यस्थ : वरिष्ठ अधिवक्ता

मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे अयोध्या मामले में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को मध्यस्थ बनाना चाहते थे. ये खुलासा उनके विदाई समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने किया है.

6. कोरोना के इलाज के लिए जायडस कैडिला के विराफिन को मिली मंजूरी

देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. शुक्रवार को भारत के ड्रग रेगुलेटर डीजीसीआई ने जायडस कैडिला की विराफिन को कोरोना की दवा के रूप में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है.

7. रेलवे के 93 हजार लाभार्थी कोरोना संक्रमित : बोर्ड अध्यक्ष

भारतीय रेलवे के 93 हजार लाभार्थी (beneficiaries) के कोरोना संक्रमित होनी की जानकारी मिली है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा कि चिकित्सीय ऑक्सीजन की भारी कमी के बीच कोविड रोगियों की जान बचाने के लिए भारतीय रेलवे से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का आग्रह किया है.

8. विरार के काेविड अस्पताल में लगी आग कोई नेशनल न्यूज नहीं : राजेश टोपे

महाराष्ट्र के विरार के काेविड हॉस्पिटल में आग लगने की घटना पर टिप्पणी करते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोई नेशनल न्यूज नहीं है.

9. कश्मीर में मिला कोरोना वायरस म्यूटेशन का पहला मामला

कश्मीर में कोरोना वायरस म्यूटेशन का पहला मामला सामने आया है. घाटी से 381 नमूने अभी तक लैब भेजे जा चुके हैं.

10. सुप्रीम कोर्ट में कोरोना संकट मामला, हरीश साल्वे सुनवाई से अलग, कोर्ट ने जताई निराशा

उच्चतम न्यायालय ने ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की किल्लत पर स्वत: संज्ञान लिया. इस पर सुप्रीम कोर्ट की आलोचना हो रही है, जिस पर मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अगुवाई वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने निराशा व्यक्त की है. शीर्ष अदालत ने इस मामले को लेकर हो रही आलोचना और एमिकस क्यूरी के कार्यवाही से अलग होने पर निराशा जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.