रोहतास: मंगलवार को रोहतास के स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के शाहजुमा मोहल्ले में स्थित एक क्लीनिक में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी एक बंदरिया मां और उसके बच्चे को देखने पहुंचे थे. दरअसल कहीं से गिरने के कारण बंदरिया और उसके बच्चे को चोट आई थी, जिसके बाद बंदरिया अपने बच्चे को लेकर अस्पताल (Viral Video Of Injured Monkey Reached Hospital) इलाज कराने पहुंच गई. मामला डॉक्टर एसएम अहमद की निजी क्लीनिक (Treatment Of Monkey In Doctor SM Ahmed Clinic) का बताया जा रहा है.
पढ़ें- Viral Video : काजीरंगा नेशनल पार्क में दिखा गोल्डन बाघ
जख्मी बंदरिया पहुंची अस्पताल: वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बंदरिया (Monkey Reached Hospital For Treatment In Rohtas) एक कुर्सी में अपने बच्चे को सीने से लगाए बैठी है और डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. आमतौर पर बंदर को कोई छूने आए तो वो उग्र हो जाता है लेकिन इस बंदरिया ने आराम से कुर्सी में बैठकर अपना और अपने बच्चे का डॉक्टर से इलाज करवाया. इसकी हरकत ने सभी को अचरज में डाल दिया है.
डॉक्टर से बंदरिया ने करवाया अपना और अपने बच्चे का इलाज: डॉक्टर भी बंदरिया मां का इतना सभ्य व्यवहार देखकर हैरान हो गए. डॉक्टर ने बताया कि जख्मी बंदरिया उनकी क्लीनिक के सामने आकर बैठ गई. उसके बाद डॉक्टर को समझ में आ गया कि उसे मदद की जरूरत है. डॉक्टर ने हिम्मत करते हुए उसे अंदर बुलाया. बंदरिया तुरंत अपने बच्चे को लेकर क्लीनिक के अंदर आ गई और डॉक्टर के बगल में जहां मरीज बैठते हैं उस स्टूल में जाकर बैठ गई. फिर चिकित्सक ने चोटिल बंदरिया के बच्चे को घाव को साफ करने के लिए मरहम पट्टी निकाला. इस दौरान बंदरिया डॉक्टर को एक टक देखती रही. डॉक्टर ने बच्चे का इलाज शुरू किया लेकिन बंदरिया ने एक क्षण के लिए भी अपने बच्चे को खुद से अलग नहीं होने दिया. डॉक्टर ने बच्चे का इलाज कर दिया उसके बाद बंदरिया ने अपना इलाज करवाया.
बंदरिया की समझदारी देख हैरान हुए सभी: बंदरिया की समझदारी को देख लोग हैरान रह गए. आस-पास के इलाके में इसकी चर्चा होने लगी. सभी लोग इस मां बंदरिया और उसके बच्चे की एक झलक पाने के लिए क्लीनिक का रूख करने लगे. इसी दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया. डॉक्टर ने दोनों का इलाज किया और उसे बाहर भेज दिया. बाहर जाने के बाद लोगों ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP