रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में केदारनाथ में तैनात पुलिस के जवानों और कुछ यूटयूबर्स के बीच बहस हो रही है. बहस का मुख्य कारण केदारनाथ मंदिर के पीछे से यूटयूबर्स को भगाना है. कई यूटयूबर धाम में टेंट लगाकर कई दिनों तक रह रहे हैं, जिस कारण प्रशासन के अलावा सुरक्षा जवानों और यात्रियों को भी दिक्कतें हो रही हैं.
केदारनाथ धाम में जहां हजारों की संख्या में तीर्थयात्री दर्शन के लिये पहुंच रहे हैं. वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों से भारी संख्या में यूटयूबर्स भी केदारनाथ पहुंच रहे हैं. पिछले कई दिनों से धाम में रह रहे यूटयूबर्स ने केदारनाथ मंदिर के पीछे अपने टेंट लगा दिए थे. बीते दिन जब प्रशासन और पुलिस की टीम ने यूटयूबर्स के ये टेंट हटवाए तो वो भड़क गए और पुलिस के जवानों को घेरकर बहस करने लगे और उसका वीडियो बनाने लगे. हालांकि, पुलिस के जवान यूटयूबर्स को समझाते रहे, लेकिन वो नहीं माने. ऐसे में पुलिस ने अभद्रता करने वाले कई यूटयूबर्स के चालान भी काटे हैं.
पढ़ें- केदारनाथ धाम की यात्रा करके आए श्रद्धालुओं ने साझा किए अनुभव, इन चीजों की जमकर की तारीफ
केदारनाथ धाम पहुंच रहे यूटयूबर्स के कारण कई बार तीर्थ यात्रियों के अलावा स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा जवानों को भारी दिक्कतें हो रही हैं. यूटयूबर्स ब्लॉग बनाने के चक्कर में कहीं भी घुस रहे हैं. इतना ही नहीं, कई यूटयूबर्स धाम में कहीं भी मंदिर के पीछे या आम रास्ते पर अपने तंबू लगाकर गंदगी फैलाने का काम भी कर रहे हैं. जहां तंबू लगाया, वहीं खाने-पीने का सामान छोड़कर जा रहे हैं.
DGP ने दी वॉर्निंग: इस मामले को लेकर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने साफ तौर पर कहा कि केदारधाम में कुछ यूटयूबर्स इस प्रकार माहौल खराब कर रहे हैं. कुछ लोग पॉपुलेरिटी के लिए सोशल मीडिया का गलत उपयोग कर रहे हैं और पुलिस को नेगेटिव रोल में दिखा रहे हैं. ऐसे लोगों को वॉर्निंग है कि अगर वो ऐसा करेंगे तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. डीजीपी ने अपील की है कि धाम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को धाम की मर्यादा को बनाए रखना है. यहां के माहौल को खराब करना सही नहीं है.