हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में पुलिस के साथ हथकड़ी लगाए मुजरिम अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब खरीदता हुआ कैमरे में कैद हुआ है. पुलिस थाने से अदालत में पेशी के लिए लाए गए अभियुक्त को पुलिसकर्मी शराब खरीदवा रहा है. शराब खरीदते हुए मुजरिम की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
कुरारा थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत चालान कर उसे अदालत में पेश करने के लिए भेजा था. मुजरिम को थाने के दो सिपाही हथकड़ी लगाकर अदालत में पेश करने लाए थे. हमीरपुर शहर में आने के बाद यह अभियुक्त अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने रुक गया और शराब खरीदने लगा. हथकड़ी लगाए इस अभियुक्त के साथ वर्दी पहने एक पुलिसर्मी भी था, जो शराब खरीदने में मदद कर रहा था. तभी किसी ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया और तस्वीर को वायरल कर दिया.
तस्वीर के वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तस्वीर की जांच शुरू करवा दी तो मामला कुरारा थाने का निकला. इसके बाद एसपी दीक्षा शर्मा ने पुलिसकर्मी पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि 'सोशल मीडिया पर जनपद हमीरपुर का एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें मुजरिम को अदालत ले जाते हुए एक पीआरडी जवान द्वारा शराब दिलवाता हुआ दिखाई दे रहा है. उपरोक्त फोटो का संज्ञान लेते हुए तत्काल उस पीआरडी जवान के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को पत्राचार कर दिया गया है. इस प्रकरण में जो भी पुलिसकर्मी दोषी हैं, उनके खिलाफ भी प्रारंभिक जांच की जा रही है.
पढ़ेंः रैन बसेरे में आराम फरमा रहे पुलिस कर्मियों को जॉइंट सीपी ने दी क्लीन चिट