नई दिल्ली: जंतर-मंतर पर पुलिस और पहलवानों के बीच मिडनाइट ड्रामा हुआ और इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर थम नहीं रहा है. जंतर-मंतर पर पहलवान जहां धरना दे रहे हैं, वहां गुरुवार सुबह से ही बैरिकेड लगा दिए गए हैं. करीब 100 मीटर के दायरे में प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों के अलावा किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी गई है. मीडिया को भी काफी दूर रखा गया है. जो लोग वहां पहुंच रहे हैं, उन्हें भी अब वहां जाने से रोका जा रहा है. इधर, दिनेश और बजरंग पुनिया बीच-बीच में लोगों को फोन कर रहे हैं और जंतर-मंतर पहुंचने के लिए कर कह रहे हैं, लेकिन पुलिस के कड़े बंदोबस्त के कारण उनके कम ही समर्थक धरनास्थल पर अब पहुंच पा रहे हैं.
हम मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहेः बुधवार रात करीब 12:30 बजे महिला पहलवान विनेश फोगाट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए कहा कि क्या यह दिन देखने के लिए मेडल लेकर आए थे, देश के लिए. मैं पूछ रही हूं बृजभूषण मजे से सो रहा है बेड पर और हम काठ के फोल्डिंग बेड लेकर आ रहे हैं सोने के लिए, उसमें भी प्रशासन को ऐतराज है. एक पुलिस वाले ने सिर फोड़ दिया दुष्यंत का. वह अभी अस्पताल में है. साथ बैठे राहुल नाम के शख्स को सिर दिखाते हुए कहा कि इसके सिर पर भी चोट लगी है. विनेश फोगाट ने कहा कि हम मान सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं और वह पुलिस वाले धक्के मार रहा है. इतने तो क्रिमिनल नहीं है हम जितना हमारे साथ हाल कर रखा है.
बेटियों की इज्जत दांव परः फोगाट ने कहा कि वे चाहती हैं देश का कोई खिलाड़ी कभी मेडल ना लाएं इतनी दुर्दशा कर रखी है हमारे यहां पर. विनेश फोगाट ने रोते हुए अपील की कि हमें सब की जरूरत है. जितने भी हो सके आ जाओ अभी, बहुत बदतमीजी हुई है. बेटियों की इज्जत दांव पर रखी है. इन्होंने सब से अपील की है कि जितने भी लोग आ सकते हो आ जाओ. बजरंग पुनिया ने आरोप लगाया कि सिर फोड़ने के बाद डीसीपी और एसीपी डंडे छुपा रहे थे, तभी तक बयान नहीं लिए गए हैं. यह झूठ फैला रहे हैं कि खिलाड़ी बयान नहीं दे रहे हैं.
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों का दिल्ली पुलिस पर मारपीट का आरोप है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती बिना इजाजत फोल्डिंग बेड लेकर आए. जब सोमनाथ भारती को रोका गया तो पहलवानों के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प शुरू हुई. इस घटना में कुछ पुलिसकर्मियों और पहलवानों को भी चोट लगी है.
पहलवानों के साथ मारपीट और अभद्रताः वहीं, पहलवानों ने दिल्ली पुलिस के दावे को खारिज किया है. उनका दावा है कि फोल्डिंग बेड सोमनाथ भारती नहीं लाए. पहलवानों के मुताबिक बारिश की वजह से गद्दे गीले होने के कारण धरना दे रहे पहलवानों ने ही बेड मंगवाए. दावा है कि पुलिस ने फोल्डिंग धरना स्थल तक नहीं लाने दिए और पहलवानों के साथ मारपीट और अभद्रता की. इसमें बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता फोगाट के भाई दुष्यंत फोगाट और राहुल को चोट लगी है. बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का दावा सीसीटीवी कैमरे से हो उनकी कही बात की पुष्टि हो सकती है.
खिलाड़ियों के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जंतर-मंतर पर मौजूद दिल्ली पुलिस के एसीपी रविकांत कुमार ने पहलवानों की ओर से लिखित शिकायत ली और कहा कि हम सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं और उसके आधार पर पहलवानों के दावों की पुष्टि करेंगे. बता दें कि जंतर-मंतर पर बीते 11 दिनों से खिलाड़ी महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है हालांकि बृजभूषण अपने ऊपर लगे आरोपों को अभी भी खारिज कर रहे हैं.