ETV Bharat / bharat

नहीं मिली एंबुलेंस, हमीरपुर में मरीज को चारपाई से 1 किमी तक ले गये लोग - उत्तर प्रदेश में हमीरपुर

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग (Hamirpur health department negligence) की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां घायल व्यक्ति को एंबुलेंस नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने चारपाई पर (villagers took young man on cot in Hamirpur) लिटाकर एक किलोमीटर तक पैदल लेकर गये. यह मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के उमन्निया गांव का है.

Etv Bharat
हमीरपुर में मरीज को चारपाई से 1 किमी तक ले गये लोग
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 9:32 AM IST

हमीरपुर: राठ कोतवाली क्षेत्र (Rath Kotwali Hamirpur) के उम्मनियां गांव में गुरुवार को कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति (45 वर्ष) बुरी तरह घायल हो गया. एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिजन उसे गांव से एक किलोमीटर दूर तक चारपाई में लादकर (villagers took young man on cot in Hamirpur) ले गये. उसके बाद निजी वाहन से सीएचसी में भर्ती कराया.

मरीज को चारपाई पर ले जाते लोग

सीएचसी में व्यक्ति की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज उरई (Medical College Orai) रेफर कर दिया. बीते दो दिनों से तेज बारिश होने से जिले में कच्चे मकान का गिरना जारी है. गुरुवार को उम्मनियां गांव निवासी रज्जन (45 वर्ष) अपने कच्चे मकान से गृहस्थी का सामान निकालने गया था. तभी मकान भरभरा कर गिरा गया. कच्चे मकान के मलबे में रज्जन दब गया. उसका शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे. लोगों ने मलबा हटाकर घायल रज्जन को बाहर निकाला.

परिजनों ने सरकारी एंबुलेंस बुलाने (Ambulance not found in Hamirpur) का प्रयास किया, लेकिन कॉल कनेक्ट नहीं हो सकी. काफी देर बाद जब एंबुलेंस आने की आस टूट गई. तभी घायल की हालत बिगड़ते देख परिजन चारपाई पर लादकर करीब एक किलोमीटर गांव से बाहर लेकर गये. यहां से एक निजी वाहन से रज्जन को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, डॉ. भरत राजपूत ने प्राथमिक उपचार के बाद रज्जन की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया.

पढ़ें- पानी के लिए महिलाओं में जंग, युवती को गिराकर डंडों से पीटा, देखिए VIDEO

इसी तरह जिले के कुर्रा गांव में हरिशचंद का कच्चा मकान भरभराकर (Many injured after buried under rubble in Hamirpur) गिर गया था. जिसमें चार बकरियां और एक भैंस दब गई थी. चीख पुकार सुनकर परिजन और लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने मलबा हटाकर जानवरों को बाहर निकाला गया. ग्रामीण ने बताया कि वह गरीब पात्र है और आवास के लिए आवेदन करने के बाद भी उसे आवास नहीं मिल सका, जबकि गांव में कई ऐसे लोगों को आवास मिले हैं. जो पात्र की सूची से बाहर हैं.

एसडीएम सदर ने जलभराव वाले मोहल्लों में और हाइवे पर भरे बरसात के पानी का निरीक्षण कर दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं. हाइवे पर पुलिस से निगरानी रखने को कहा गया है.
पढ़ें- आगरा में शिक्षा भवन परिसर बारिश में जलमग्न, दफ्तर आने-जाने के लिए लगाया ये जुगाड़

हमीरपुर: राठ कोतवाली क्षेत्र (Rath Kotwali Hamirpur) के उम्मनियां गांव में गुरुवार को कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति (45 वर्ष) बुरी तरह घायल हो गया. एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिजन उसे गांव से एक किलोमीटर दूर तक चारपाई में लादकर (villagers took young man on cot in Hamirpur) ले गये. उसके बाद निजी वाहन से सीएचसी में भर्ती कराया.

मरीज को चारपाई पर ले जाते लोग

सीएचसी में व्यक्ति की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज उरई (Medical College Orai) रेफर कर दिया. बीते दो दिनों से तेज बारिश होने से जिले में कच्चे मकान का गिरना जारी है. गुरुवार को उम्मनियां गांव निवासी रज्जन (45 वर्ष) अपने कच्चे मकान से गृहस्थी का सामान निकालने गया था. तभी मकान भरभरा कर गिरा गया. कच्चे मकान के मलबे में रज्जन दब गया. उसका शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे. लोगों ने मलबा हटाकर घायल रज्जन को बाहर निकाला.

परिजनों ने सरकारी एंबुलेंस बुलाने (Ambulance not found in Hamirpur) का प्रयास किया, लेकिन कॉल कनेक्ट नहीं हो सकी. काफी देर बाद जब एंबुलेंस आने की आस टूट गई. तभी घायल की हालत बिगड़ते देख परिजन चारपाई पर लादकर करीब एक किलोमीटर गांव से बाहर लेकर गये. यहां से एक निजी वाहन से रज्जन को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, डॉ. भरत राजपूत ने प्राथमिक उपचार के बाद रज्जन की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया.

पढ़ें- पानी के लिए महिलाओं में जंग, युवती को गिराकर डंडों से पीटा, देखिए VIDEO

इसी तरह जिले के कुर्रा गांव में हरिशचंद का कच्चा मकान भरभराकर (Many injured after buried under rubble in Hamirpur) गिर गया था. जिसमें चार बकरियां और एक भैंस दब गई थी. चीख पुकार सुनकर परिजन और लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने मलबा हटाकर जानवरों को बाहर निकाला गया. ग्रामीण ने बताया कि वह गरीब पात्र है और आवास के लिए आवेदन करने के बाद भी उसे आवास नहीं मिल सका, जबकि गांव में कई ऐसे लोगों को आवास मिले हैं. जो पात्र की सूची से बाहर हैं.

एसडीएम सदर ने जलभराव वाले मोहल्लों में और हाइवे पर भरे बरसात के पानी का निरीक्षण कर दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं. हाइवे पर पुलिस से निगरानी रखने को कहा गया है.
पढ़ें- आगरा में शिक्षा भवन परिसर बारिश में जलमग्न, दफ्तर आने-जाने के लिए लगाया ये जुगाड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.