भोपाल : सोने और चांदी के सिक्कों की तलाश में मध्य प्रदेश के राजगढ़ में जिले के शिवपुर और गणूपुरा गांवों में पार्वती नदी की मिट्टी खोदने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई है.
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि आठ दिन पहले, कुछ मछुआरों को यहां कुछ सिक्के मिले थे, तब से लोग यहां आ रहे हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले ग्रामीणों को सूचना मिली कि नदी में कुछ सोने-चांदी के सिक्के निकल रहे हैं. इसके बाद एक गांव के लोग पार्वती नदी में सोने के सिक्के को खोजने के लिए यहां पहुंच रहे हैं.
पढ़ें - सोने के सिक्के देकर करते थे ठगी, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
पिछले पांच दिन से यहां बड़ी संख्या में लोग जमे हुए हैं, जिनमें बड़े, बच्चे और महिलाएं सभी अलग-अलग जगह वह नदी को खोदते हुए नजर आए.