ETV Bharat / bharat

Elephant Attack in Bahraich : जंगली हाथियों के हमले में ग्रामीण की मौत, सड़क पर मिला क्षत-विक्षत शव - चित्रकार ग्रामीण मैनेजर उर्फ राधेश्याम

बहराइच जिले में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बिछिया कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट में एक घर से जा रहे एक ग्रामीण पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इससे पहले भी खेत की रखवाली कर रहे किसान को कुचल डाला था.

बहराइच
बहराइच
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 12:48 PM IST

बहराइचः सुजौली थाना क्षेत्र के बिहारी पुरवा निवासी एक ग्रामीण को घर लौटते समय जंगली हाथी ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. सड़क पर क्षत-विक्षत पड़े शव को बरामद किया है. वहीं इस महीने 9 दिनों के भीतर हाथी के हमले में हुए मौत की यह दूसरी घटना है.

बिछिया कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट अंतर्गत कुरकुरी कुआं गांव में सरयू नहर चमन चौराहा पुल के पास मंगलवार रात 9 बजे के जंगली हाथियों ने बिहारी पुरवा गांव निवासी चित्रकार ग्रामीण मैनेजर उर्फ राधेश्याम(60) पुत्र छोटकऊ पर हमला कर उसे जान से मार दिया. ग्रामीण चमन चौराहा पुल से पैदल कुरकुरी कुआं अपने मित्र रामजीत वर्मा के यहां जा रहा था, तभी पुल से सौ मीटर की दूरी पर गांव में पहुचते ही खेत की ओर से निकल रहे हाथियों ने ग्रामीण पर हमला कर दिया.

ग्रामीण जब तक अपनी जान बचाकर भागता तब तक हाथियों ने उसे पैरों तले कुचल कर मार डाला. घटना से गांव में हाहाकार मच गया. ग्रामीणों ने हाका लगाकर हाथियों को भगाया. सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी वीके मिश्रा व थाना प्रभारी सुजौली राजेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मैनेजर उर्फ राधेश्याम ने शादी नहीं की थी. वह चित्रकारी का काम करके अपना गुजारा करता था. परिवार में उसके भतीजे थे, लेकिन वह अपने दोस्तों के यहां रुकता था.

इस महीने हाथियों के हमले में ग्रामीण की मौत का यह दूसरा मामला
इस महीने जंगली हाथियों के हमले में दूसरी बार मजदूर ने जान गवाई है. लगातार यह दूसरी घटना है, जिसमें ग्रामीण की मौत हुई है. इससे पहले 10 जनवरी को कतर्नियाघाट रेंज के ही बर्दिया गांव निवासी सुरेश को खेत की रखवाली के दौरान हाथियों ने मार डाला था. वहीं, दो घटनाओं के बाद अब ग्रामीणों में दहशत का माहौल है लोग आक्रोशित भी हैं.

पढ़ेंः बहराइच: कतर्नियाघाट में जंगली हाथियों का तांडव, साइकिल सवार को उठाकर पटका

बहराइचः सुजौली थाना क्षेत्र के बिहारी पुरवा निवासी एक ग्रामीण को घर लौटते समय जंगली हाथी ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. सड़क पर क्षत-विक्षत पड़े शव को बरामद किया है. वहीं इस महीने 9 दिनों के भीतर हाथी के हमले में हुए मौत की यह दूसरी घटना है.

बिछिया कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट अंतर्गत कुरकुरी कुआं गांव में सरयू नहर चमन चौराहा पुल के पास मंगलवार रात 9 बजे के जंगली हाथियों ने बिहारी पुरवा गांव निवासी चित्रकार ग्रामीण मैनेजर उर्फ राधेश्याम(60) पुत्र छोटकऊ पर हमला कर उसे जान से मार दिया. ग्रामीण चमन चौराहा पुल से पैदल कुरकुरी कुआं अपने मित्र रामजीत वर्मा के यहां जा रहा था, तभी पुल से सौ मीटर की दूरी पर गांव में पहुचते ही खेत की ओर से निकल रहे हाथियों ने ग्रामीण पर हमला कर दिया.

ग्रामीण जब तक अपनी जान बचाकर भागता तब तक हाथियों ने उसे पैरों तले कुचल कर मार डाला. घटना से गांव में हाहाकार मच गया. ग्रामीणों ने हाका लगाकर हाथियों को भगाया. सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी वीके मिश्रा व थाना प्रभारी सुजौली राजेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मैनेजर उर्फ राधेश्याम ने शादी नहीं की थी. वह चित्रकारी का काम करके अपना गुजारा करता था. परिवार में उसके भतीजे थे, लेकिन वह अपने दोस्तों के यहां रुकता था.

इस महीने हाथियों के हमले में ग्रामीण की मौत का यह दूसरा मामला
इस महीने जंगली हाथियों के हमले में दूसरी बार मजदूर ने जान गवाई है. लगातार यह दूसरी घटना है, जिसमें ग्रामीण की मौत हुई है. इससे पहले 10 जनवरी को कतर्नियाघाट रेंज के ही बर्दिया गांव निवासी सुरेश को खेत की रखवाली के दौरान हाथियों ने मार डाला था. वहीं, दो घटनाओं के बाद अब ग्रामीणों में दहशत का माहौल है लोग आक्रोशित भी हैं.

पढ़ेंः बहराइच: कतर्नियाघाट में जंगली हाथियों का तांडव, साइकिल सवार को उठाकर पटका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.