ETV Bharat / bharat

यौन शोषण की पीड़िता ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट से हुआ सनसनीखेज खुलासा

एसआई प्रसाद ने बताया कि यौन उत्पीड़न की शिकार नौवीं कक्षा की एक लड़की (A ninth class girl sexually assaulted) ने अपने अपार्टमेंट की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले लड़की ने सुसाइड नोट लिखा था, जो जांच के दौरान पुलिस के हाथ लगी. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में यह खुलासा किया कि उसी अपार्टमेंट की चौथी मंजिल का निवासी विनोद जैन द्वारा लड़की यौन उत्पीड़न की शिकार (Girl sexually assaulted by Vinod Jain) थी.

यौन उत्पीड़न
यौन उत्पीड़न
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 6:36 PM IST

विजयवाड़ा : आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में यौन उत्पीड़न से तंग आकर एक नाबालिग लड़की के खुदकुशी करने (sexual harassment victim girl committed suicide) जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया. खुदकुशी के कारण की पुष्टि तब हुई, जब सुसाइट नोट पुलिस के हाथों लगा. वहीं, इस मामले का आरोपी 55 साल का विनोद जैन तेलुगु देशम पार्टी का कार्यकर्ता निकला.

मामले की जांच कर रहे एसआई प्रसाद ने बताया कि यौन उत्पीड़न की शिकार नौवीं कक्षा की एक लड़की (A ninth class girl sexually assaulted) ने अपने अपार्टमेंट की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले लड़की ने सुसाइड नोट लिखा था, जो जांच के दौरान पुलिस के हाथ लगी. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में यह खुलासा किया कि उसी अपार्टमेंट की चौथी मंजिल का निवासी विनोद जैन द्वारा लड़की यौन उत्पीड़न की शिकार (Girl sexually assaulted by Vinod Jain) थी.

दूसरी तरफ, इस मामले के उजागर होने के बाद विनोद जैन को तेलुगु देशम पार्टी से निलंबित (Telugu desam party suspended Vindo Jain) कर दिया गया है. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के मंत्री वेल्लमपल्ली श्रीनिवास ने मृतका के परिवार से बात की. वहीं, विपक्षी दल के नेता अचेनायुडु ने कहा कि इस मामले को राजनीति नजरिये से न देखकर मृतका के परिवार को न्याय मिलना चाहिए. टीडीपी महिला नेता वंगलपुडी अनीता ने भी मांग की कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष वासिरेड्डी पद्मा ने मृतका के प्रति शोक व्यक्त किया है.

विजयवाड़ा : आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में यौन उत्पीड़न से तंग आकर एक नाबालिग लड़की के खुदकुशी करने (sexual harassment victim girl committed suicide) जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया. खुदकुशी के कारण की पुष्टि तब हुई, जब सुसाइट नोट पुलिस के हाथों लगा. वहीं, इस मामले का आरोपी 55 साल का विनोद जैन तेलुगु देशम पार्टी का कार्यकर्ता निकला.

मामले की जांच कर रहे एसआई प्रसाद ने बताया कि यौन उत्पीड़न की शिकार नौवीं कक्षा की एक लड़की (A ninth class girl sexually assaulted) ने अपने अपार्टमेंट की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले लड़की ने सुसाइड नोट लिखा था, जो जांच के दौरान पुलिस के हाथ लगी. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में यह खुलासा किया कि उसी अपार्टमेंट की चौथी मंजिल का निवासी विनोद जैन द्वारा लड़की यौन उत्पीड़न की शिकार (Girl sexually assaulted by Vinod Jain) थी.

दूसरी तरफ, इस मामले के उजागर होने के बाद विनोद जैन को तेलुगु देशम पार्टी से निलंबित (Telugu desam party suspended Vindo Jain) कर दिया गया है. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के मंत्री वेल्लमपल्ली श्रीनिवास ने मृतका के परिवार से बात की. वहीं, विपक्षी दल के नेता अचेनायुडु ने कहा कि इस मामले को राजनीति नजरिये से न देखकर मृतका के परिवार को न्याय मिलना चाहिए. टीडीपी महिला नेता वंगलपुडी अनीता ने भी मांग की कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष वासिरेड्डी पद्मा ने मृतका के प्रति शोक व्यक्त किया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.