नई दिल्ली : अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विद्या प्रकाश को प्रतिनियुक्ति के आधार पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (National Green Tribunal) का महापंजीयक (registrar general) नियुक्त किया गया है.
कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) के कारण हाल ही में महापंजीयक आशु गर्ग की मृत्यु के बाद यह पद रिक्त हो गया था.
एक वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त
अधिकरण द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, 'श्री विद्या प्रकाश को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) प्रधान पीठ नई दिल्ली के महापंजीयक के रूप में प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्त किया गया है और उन्हें उनके पद्भार ग्रहण करने की तिथि 29 मई, 2021 से एक वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है.'
आदेश में कहा गया है, 'विद्या प्रकाश को वेतन, भत्ते और विशेषाधिकार उनके द्वारा प्रयोग किए गए विकल्प के अनुसार, प्रासंगिक नियमों के अनुसार राष्ट्रीय हरित अधिकरण में स्वीकार्य होंगे.'
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के रूप में थे तैनात
आपकाे बता दें कि प्रकाश ने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से बीकॉम और एलएलबी किया. इसके बाद उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) से एलएलएम किया. वे 2003 में दिल्ली न्यायिक सेवा में शामिल हुए और जनवरी 2014 में दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा में पदोन्नत हुए. वे अभी अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, दिल्ली के रूप में तैनात थे.
इसे भी पढ़ें : मानो या भुगतो : सरकार ने ट्विटर को भेजा फाइनल नोटिस
बता दें कि प्रकाश ने 29 मई को नई दिल्ली में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (प्रधान पीठ) के महापंजीयक के रूप कार्यभार ग्रहण किया.
(पीटीआई-भाषा)