विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में बैखोफ बदमाशों ने पुलिस थाने से कुछ ही दूर आरटीआई एक्टिविस्ट रंजीत सोनी की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों की तलाश के लिए पुलिस सिविल थाना क्षेत्र में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जहां हत्या की वारदात हुई. घटनास्थल के पास जनपद कार्यालय, पीडब्ल्यूडी कार्यालय और जिला सत्र न्यायालय सहित अन्य विभागों के ऑफिस हैं. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. मृतक रंजीत सोनी मुखर्जी नगर के निवासी थे.
रंजीत सोनी की गोली मारकर हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है. शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. जो भी फैक्ट आएंगे उसके आधार पर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.-समीर यादव, एडिशनल एसपी, विदिशा
क्षेत्र में दहशत का माहौल: शहर के व्यस्तम और सरकारी कार्यालयों के सामने दिनदहाड़े आरटीआई एक्टिविस्ट रंजीत सोनी की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने से शहर में दहशत का माहौल है. वारदात भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई है. घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. एडिशनल एसपी समीर यादव के मुताबिक मृतक रंजीत सोनी आरटीआई एक्टिविस्ट थे. उनके बैग से कुछ कागजात बरामद हुए हैं. इस घटना को अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है.