चंडीगढ़ : इनेलो नेता अभय चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अभय चौटाला का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. कृषि कानून के विरोध में अभय चौटाला ने इस्तीफा दिया है. पहले ही अभय चौटाला इस्तीफा देने का एलान कर चुके थे.
अभय चौटाला ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजी एक चिट्ठी के जरिए कहा था कि अगर 26 जनवरी तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई, तो 27 जनवरी को उनका इस्तीफा समझा जाए. इसके बाद विधानसभा स्पीकर ने कहा था कि कंडीशनल इस्तीफा स्वीकर नहीं किया जा सकता. इस्तीफे में साफ लिखा होना चाहिए कि मैं अपने पद से इस्तीफा देता हूं. जिसके बाद अभय चौटाला ने कहा था कि अगर 26 जनवरी तक सरकार किसानों की मांगें नहीं मानती, तो वो खुद विधानसभा में जाकर स्पीकर को इस्तीफा सौपेंगे.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के लिए अमित शाह जिम्मेदार : कांग्रेस
अभय चौटाला हरियाणा में सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. वो हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में इनेलो की तरफ से जीतने वाले इकलौते विधायक रहे. किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने विधानसभा के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. अभय चौटाला ट्रैक्टर पर इस्तीफा देने पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने चौटाला को कुछ देर के लिए रोक लिया था.