दाहोद: फतेपुरा तालुका में अपने प्रेमी के साथ भागी महिला को तालिबानी सजा देने का वीडियो वायरल हो गया है. प्रेमी के साथ भागी विवाहिता को उसके पति व गांव वालों ने जमकर पीटा है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर 3 लोगों को हिरासत में लिया है और जांच शुरू कर दी है.
गुजरात के फतेपुरा तालुका के मारगाला गांव में पीड़िता और प्रेमी एक साल पहले भाग गए थे. 28 मई को दोनों प्रेमी युगल एक समारोह में शिरकत करन पहुंचे थे, जहां प्रेमी के साथ भागी औरत के पति व ससुराल वालों ने पत्नी व उसके प्रेमी को पकड़ लिया और महिला को अर्धनग्न कर खुब पीटा. वीडियो में प्रेमी के सिर पर प्रेमिका की साड़ी बांध कर दुल्हन को अर्धनग्न कर खुब पीटा जा रहा है.
जिला पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा ने कहा कि महिला अत्याचार मामले में आरोपी समसू भाभोर और उसके भाई हैं. पीड़ित महिला का पति समसू भाभोर है. दोनों आदिवासी समुदाय के हैं और उनकी शादी को 10 साल हो चुके हैं और अब उनके चार बच्चे हैं. बच्चे अपने मामा के घर रह रहे हैं." पीड़ित महिला पिछले एक साल से अपने पति से दूर पड़ोस के जवेसी गांव में रहती है. इसलिए उसके पति व भाइयों ने इसी बात को लेकर दुश्मनी रखते हुए पीड़िता को उठा लिया. 28 मई की सुबह उसे अपने गांव ले गए और उसके साथ मारपीट की. घटना का वीडियो वायरल हो गया और अब 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दाहोद जिले में इस तरह की कई घटनाएं पूर्व में हो चुकी हैं. इससे पहले भी दाहोद की महिलाओं के बाल काटने, पति को लड़की के कंधों पर बिठाकर गांव में जुलुस निकालना, अब गांव वालों के सामने उसके पति और देवर द्वारा पीड़ित महिला को निर्वस्त्र करने की तालिबानी सजा के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. इस घटना सामने आने पर हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें: