उज्जैन : मध्य प्रदेश के छतरपुर में मंदिर के गेट पर बॉलीवुड गाने पर डांस करने का विवाद अभी थमा नहीं है कि ऐसा ही मामला अब उज्जैन के महाकाल मंदिर से भी सामने आया है. महाकाल मंदिर परिसर में बॉलीवुड गाने पर डांस करने का एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर महाकाल मंदिर के पुजारियों और हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है. वीडियो में युवती महाकाल मंदिर के पिलर के इर्द-गिर्द एक फिल्मी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है.
पुजारी और हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति
महाकाल मंदिर के पंडित महेश पुजारी का कहना है कि 'महाकाल मंदिर का वीडियो घोर आपत्तिजनक है. इस तरह फिल्मी गानों पर अभद्र प्रदर्शन करना बिलकुल भी जायज नहीं है. ऐसे सभी श्रद्धालु का मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित करना चाहिए.' बजरंग दल के जिला सयोंजक पिंटू कौशल ने कहा कि 'महिलाएं इस तरह हिन्दू धर्म का अपमान करेंगी तो बजरंग दल उनके खिलाफ उज्जैन कलेक्टर सहित मंदिर प्रशासन को शिकायत दर्ज करवाएगा.'
युवती ने अपनी आईडी पर पोस्ट किए थे दो वीडियो
युवती ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर दो वीडियो अपलोड किए है. पहला वीडियो 7 सेकंड का है, तो दूसरा 14 सेकंड का है. दोनो में युवती फिल्मी गाने पर रील्स बनाई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवादों में है. हालांकि यह पहली बार नहीं है. इससे पहले 2018 में भी एक मॉडल ने महाकाल मंदिर परिसर में आपत्तिजनक डांस का वीडियो बनाया था. उस दौरान भी जमकर हंगामा हुआ था. विवाद बढ़ने पर मॉडल ने महाकाल मंदिर प्रशासन ने लिखित में माफी मांगी थी.
इसके अलावा एक बार एक युवती अपने कुत्ते के साथ महाकाल मंदिर में प्रवेश कर गई थी, तब भी मंदिर की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए थे. वहीं मंदिर की सुरक्षा में लगी एक महिला पुलिस की जवान ने मंदिर परिसर के अंदर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया था, तब भी यह मुद्दा विवादों में रहा था.