ETV Bharat / bharat

गौ आश्रय स्थल में मृत पड़े पशु को कुत्तों के नोचकर खाने का वीडियो वायरल, हुई कार्रवाई - मृत जानवरों को कुत्तों के खाने का वीडियो वायरल

आजमगढ़ में गौ आश्रय स्थल में मृत पड़े पशु को कुत्ते नोचकर खा रहे थे. इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस लापरवाही पर गौ आश्रय स्थल पर तैनात तीनों गौ पालकों को हटा दिया गया है.

आजमगढ़
आजमगढ़
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 9:23 AM IST

गौ आश्रय स्थल में मृत पड़े पशु को खा रहे कुत्ते

आजमगढ़: प्रदेश सरकार गौ आश्रय स्थलों के सुधार पर जोर दे रही है. लेकिन, अधिकारियों और कर्मचारियां की लापरवाही के कारण गौ आश्रय स्थल बदहाल हैं. जिले के एक गौ आश्रय स्थल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो काफी हृदय विदारक है.

दरअसल, गौ आश्रय स्थल में पशु मृत पड़ा है और उसे कुत्ते नोचकर खा रहे हैं. इसका वीडियो वायरल होने के बाद जब सीडीओ ने जांच कराई तो लापरवाही पाए जाने उन्होने गौ आश्रय स्थल के सभी गौ पालकों को हटाकर दूसरे गौ पालक रखे. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो अतरौलिया के पेडरा गौ आश्रय स्थल का है. यहां दो पशुओं की मौत हो गई थी. लेकिन, लापरवाही का आलम यह था कि यहां पर तैनात कर्मचारी ने इन्हें गौ शाला में छोड़ दिया था. इस कारण शव को कुत्ते नोच रहे थे. इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो का प्रशासन ने संज्ञान लिया और जांच कराई गई.

मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कराई गई थी. इसमें पाया गया कि 2 वृद्ध जानवरों की स्वाभाविक मृत्यु हो गई थी. गौ आश्रय स्थल पर तैनात दो गौ पालक एक साथ भोजन करने चले गए थे, जिसकी वजह से मृत जानवरों के शव को कुत्ते नोच रहे थे. गौ पालकों की लापरवाही पाए जाने पर गौ आश्रय स्थल पर तैनात तीन गौ पालकों को हटा दिया गया है. उनके स्थान पर दूसरे गौ पालकों को तैनात किया गया है. अन्य सभी व्यवस्थाए सही हैं.

यह भी पढ़ें: कॉलेज के माली की जान की दुश्मन बनी चील, हेलमेट पहन कर रहा काम

गौ आश्रय स्थल में मृत पड़े पशु को खा रहे कुत्ते

आजमगढ़: प्रदेश सरकार गौ आश्रय स्थलों के सुधार पर जोर दे रही है. लेकिन, अधिकारियों और कर्मचारियां की लापरवाही के कारण गौ आश्रय स्थल बदहाल हैं. जिले के एक गौ आश्रय स्थल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो काफी हृदय विदारक है.

दरअसल, गौ आश्रय स्थल में पशु मृत पड़ा है और उसे कुत्ते नोचकर खा रहे हैं. इसका वीडियो वायरल होने के बाद जब सीडीओ ने जांच कराई तो लापरवाही पाए जाने उन्होने गौ आश्रय स्थल के सभी गौ पालकों को हटाकर दूसरे गौ पालक रखे. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो अतरौलिया के पेडरा गौ आश्रय स्थल का है. यहां दो पशुओं की मौत हो गई थी. लेकिन, लापरवाही का आलम यह था कि यहां पर तैनात कर्मचारी ने इन्हें गौ शाला में छोड़ दिया था. इस कारण शव को कुत्ते नोच रहे थे. इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो का प्रशासन ने संज्ञान लिया और जांच कराई गई.

मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कराई गई थी. इसमें पाया गया कि 2 वृद्ध जानवरों की स्वाभाविक मृत्यु हो गई थी. गौ आश्रय स्थल पर तैनात दो गौ पालक एक साथ भोजन करने चले गए थे, जिसकी वजह से मृत जानवरों के शव को कुत्ते नोच रहे थे. गौ पालकों की लापरवाही पाए जाने पर गौ आश्रय स्थल पर तैनात तीन गौ पालकों को हटा दिया गया है. उनके स्थान पर दूसरे गौ पालकों को तैनात किया गया है. अन्य सभी व्यवस्थाए सही हैं.

यह भी पढ़ें: कॉलेज के माली की जान की दुश्मन बनी चील, हेलमेट पहन कर रहा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.