उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी धर्मपत्नी संग गंगोत्री धाम पहुंचे. जहां उन्होंने गंगोत्री मंदिर के दर्शन किए और गंगा तट पर पूजा अर्चना की. उन्होंने मां गंगा से राष्ट्र के उत्थान एवं लोक कल्याण की कामना की. इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह मौजूद रहे.
-
देवि सुरेश्वरि भगवति गंगे,
— Vice President of India (@VPIndia) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
त्रिभुवन तारिणि तरल तरंगे
उत्तरकाशी में आज परम पावन गंगोत्री धाम के दर्शन कर धन्य हो गया!
गंगा मुक्तिदायिनी है,
भारतीय सांस्कृतिक चेतना का प्रतिबिंब है,
हमारी आस्था और सभ्यता की वाहक है!
यहाँ की पवित्रता और मनोहर सुंदरता नौसर्गिक सुख की अनुभूति कराती… pic.twitter.com/1vfoVtBc7v
">देवि सुरेश्वरि भगवति गंगे,
— Vice President of India (@VPIndia) October 26, 2023
त्रिभुवन तारिणि तरल तरंगे
उत्तरकाशी में आज परम पावन गंगोत्री धाम के दर्शन कर धन्य हो गया!
गंगा मुक्तिदायिनी है,
भारतीय सांस्कृतिक चेतना का प्रतिबिंब है,
हमारी आस्था और सभ्यता की वाहक है!
यहाँ की पवित्रता और मनोहर सुंदरता नौसर्गिक सुख की अनुभूति कराती… pic.twitter.com/1vfoVtBc7vदेवि सुरेश्वरि भगवति गंगे,
— Vice President of India (@VPIndia) October 26, 2023
त्रिभुवन तारिणि तरल तरंगे
उत्तरकाशी में आज परम पावन गंगोत्री धाम के दर्शन कर धन्य हो गया!
गंगा मुक्तिदायिनी है,
भारतीय सांस्कृतिक चेतना का प्रतिबिंब है,
हमारी आस्था और सभ्यता की वाहक है!
यहाँ की पवित्रता और मनोहर सुंदरता नौसर्गिक सुख की अनुभूति कराती… pic.twitter.com/1vfoVtBc7v
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के गंगोत्री धाम पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका परंपरागत तरीके से स्वागत किया. इसके बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अपनी पत्नी संग चारधाम में शुमार गंगोत्री मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने विशेष पूजन और अभिषेक कर मां गंगा का आशीर्वाद भी लिया. इसी के साथ उन्होंने राज्यपाल गुरमीत सिंह के साथ गंगा तट पर जाकर पूजा भी और देश की प्रगति की कामना की.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गंगोत्री धाम और हिमालय क्षेत्र के मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य को देख काफी अभिभूत नजर आए. उन्होंने गंगा की अविरल और निर्मल धारा के दर्शन भी किए. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने एक्स पर लिखा है, 'देवि सुरेश्वरि भगवति गंगे, त्रिभुवन तारिणि तरल तरंगे... उत्तरकाशी में आज परम पावन गंगोत्री धाम के दर्शन कर धन्य हो गया.' उन्होंने आगे लिखा है कि 'गंगा मुक्तिदायिनी है, भारतीय सांस्कृतिक चेतना का प्रतिबिंब है, हमारी आस्था और सभ्यता की वाहक है.'
वहीं, उपराष्ट्रपति धनखड़ यहां की खूबसूरती के कायल हो गए. उन्होंने लिखा है, 'यहां की पवित्रता और मनोहर सुंदरता नैसर्गिक सुख की अनुभूति कराती हैं. मां गंगा अपने निर्मल जल से सभी की प्यास बुझाती रहें, सबको जीवन देती रहें, यही प्रार्थना है.' इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उन्होंने इस सीमांत क्षेत्र की विशेषताओं से भी अवगत कराया.
श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल, सुरेश सेमवाल, महेश सेमवाल आदि तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा संपन्न करवाई. उपराष्ट्रपति धनखड़ के आगमन पर उत्तरकाशी डीएम अभिषेक रुहेला और गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान की ओर से स्मृति चिन्ह, शॉल एवं स्थानीय उत्पाद के साथ हर्षिल क्षेत्र के प्रसिद्ध सेब भेंट किए.
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने किए बाबा केदार के दर्शन, भगवान बदरी विशाल का भी लिया आशीर्वाद