अजमेर. शहर के मेयो गर्ल्स कॉलेज में बुधवार को 35वां वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मनाया गया. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कॉलेज के खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि- "साल 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र होगा, जिसमें महिलाओं की अहम भागीदारी होगी. नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा."
साथ ही उन्होंने कहा- "2023 ऐतिहासिक वर्ष रहा है. इस वर्ष चंद्रमा के साउथ पोल पर तिरंगा लहराया गया. वहीं, लोकसभा में महिला आरक्षण बिल को लेकर एक तिहाई समर्थन हासिल हुआ है, जो अपने आप में बड़ी बात है. उपराष्ट्रपति ने आगे कहा- ''मेयो गर्ल्स कॉलेज में शिक्षा के साथ-साथ परंपरा और संस्कार को देख मैं काफी प्रसन्न हुआ.''
इसे भी पढ़ें - Rajasthan : उपराष्ट्रपति का सीएम गहलोत को जवाब! कहा-किसानों के कल्याण के लिए कहीं जाता हूं तो कुछ लोगों को क्यों होती है आपत्ति ?
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को किया पुरस्कृत : वहीं, संबोधन से पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया. साथ ही पुरस्कार प्राप्त करने वाली हर छात्राओं से उन्होंने बात की. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सबसे पहले किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वे सड़क मार्ग से अजमेर के मेयो गर्ल्स कॉलेज पहुंचे. कार्यक्रम में जनरल काउंसिल प्रेसिडेंट जोधपुर के पूर्व महाराजा गज सिंह, मेयो गर्ल्स कॉलेज के बोर्ड गवनर्स और बड़ी संख्या में छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे.