ETV Bharat / bharat

आर हरि कुमार होंगे अगले नौसेना प्रमुख, 30 नवंबर को संभालेंगे कमान

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 11:02 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 12:49 AM IST

आर हरि कुमार
आर हरि कुमार

23:00 November 09

नौसेना में करीब 39 साल से सेवाएं दे रहे आर हरि कुमार

नई दिल्ली : वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है. वह मौजूदा नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह की जगह लेंगे. रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. 

आर हरि कुमार वर्तमान में नौसेना की पश्चिमी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हैं. 

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नौसेना के वर्तमान प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद आर हरि कुमार को नौसेना की कमान 30 नवंबर को संभालेंगे.

बयान में कहा गया कि सरकार ने पश्चिमी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया है. यह आदेश 30 नवंबर को दोपहर बाद से प्रभाव में आएगा.

अधिकारियों ने बताया कि एडमिरल सिंह के बाद वरिष्ठतम अधिकारी वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला हैं जो दक्षिणी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हैं लेकिन वह भी 30 नवंबर को ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

उन्होंने बताया कि वाइस एडमिरल चावला के बाद वरिष्ठतम नौसैन्य अधिकारी वाइस एडमिरल कुमार ही हैं.

वाइस एडमिरल कुमार का जन्म 12 अप्रैल 1962 को हुआ था. वह भारतीय नौसेना की एक्जीक्यूटिव शाखा में एक जनवरी 1983 को शामिल हुए थे.

नौसेना में करीब 39 वर्ष के लंबे और उल्लेखनीय कार्यकाल में वाइस एडमिरल कुमार ने कई जिम्मेदारियां संभालीं. वह वाइस चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और चीफ ऑफ पर्सनल भी रहे. साथ ही नेवल वॉर कॉलेज गोवा के कमांडेंट भी रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें- US रिपोर्ट पर बिपिन रावत की खरी-खरी, कहा- हमें अपनी सीमा पता है, सरहद सुरक्षित

उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा जा चुका है. 

(एजेंसी इनपुट)

23:00 November 09

नौसेना में करीब 39 साल से सेवाएं दे रहे आर हरि कुमार

नई दिल्ली : वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है. वह मौजूदा नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह की जगह लेंगे. रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. 

आर हरि कुमार वर्तमान में नौसेना की पश्चिमी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हैं. 

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नौसेना के वर्तमान प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद आर हरि कुमार को नौसेना की कमान 30 नवंबर को संभालेंगे.

बयान में कहा गया कि सरकार ने पश्चिमी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया है. यह आदेश 30 नवंबर को दोपहर बाद से प्रभाव में आएगा.

अधिकारियों ने बताया कि एडमिरल सिंह के बाद वरिष्ठतम अधिकारी वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला हैं जो दक्षिणी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हैं लेकिन वह भी 30 नवंबर को ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

उन्होंने बताया कि वाइस एडमिरल चावला के बाद वरिष्ठतम नौसैन्य अधिकारी वाइस एडमिरल कुमार ही हैं.

वाइस एडमिरल कुमार का जन्म 12 अप्रैल 1962 को हुआ था. वह भारतीय नौसेना की एक्जीक्यूटिव शाखा में एक जनवरी 1983 को शामिल हुए थे.

नौसेना में करीब 39 वर्ष के लंबे और उल्लेखनीय कार्यकाल में वाइस एडमिरल कुमार ने कई जिम्मेदारियां संभालीं. वह वाइस चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और चीफ ऑफ पर्सनल भी रहे. साथ ही नेवल वॉर कॉलेज गोवा के कमांडेंट भी रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें- US रिपोर्ट पर बिपिन रावत की खरी-खरी, कहा- हमें अपनी सीमा पता है, सरहद सुरक्षित

उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा जा चुका है. 

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Nov 10, 2021, 12:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.