ETV Bharat / bharat

विहिप की बैठक कल से, महामारी से निबटने व मंतांतरण के विरुद्ध बनाएंगे नया प्लान - VHP के केन्द्रीय महामंत्री

विश्व हिंदू परिषद की केन्द्रीय प्रबंध समिति व प्रन्यासी मंडल की दो दिवसीय बैठक शनिवार से हरियाणा के फरीदाबाद में शुरू होगी. बैठक में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने से लेकर मतांतरण के विरुद्ध केंद्रीय कानून व मठ-मंदिरों की सरकारी नियंत्रण से मुक्ति आदि पर मंथन किया जाएगा.

विहिप की बैठक कल
विहिप की बैठक कल
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 4:16 PM IST

नई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद (Viswa Hindu Parishad-VHP) की केन्द्रीय प्रबंध समिति व प्रन्यासी मंडल (Central Management Committee and Board of Trustees) की दो दिवसीय बैठक शनिवार से हरियाणा के फरीदाबाद में शुरू होगी. देशभर के लगभग 275 VHP पदाधिकारियों के बैठक में भाग लेने की संभावना है. यह बैठक हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 43 स्थित मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में होगी. बैठक में कोविड नियमों का पालन करते हुए संगठन के भारत के बाहर की शाखाओं के प्रतिनिधि भी इस बैठक में भाग लेंगे.

बैठक में खासतौर पर VHP के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश जस्टिस विष्णु सदाशिव कोकजे, कार्याध्यक्ष सीनियर एडवोकेट आलोक कुमार व कार्याध्यक्ष (विदेश) अशोक राव चौगुले, उपाध्यक्ष गंगराजू, ओम प्रकाश सिंहल, डॉ आर एन सिंह व हुक्म चंद सांवला तथा कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता सहित सभी केन्द्रीय व क्षेत्रीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं, देश-विदेश के शेष पदाधिकारी वर्चुअल तरीके से बैठक में शामिल होंगे.

पढ़ें : जनसंख्या नियंत्रण विधेयक से एक बच्चे का मानदंड हटाए योगी सरकार : विहिप

बैठक की कार्यसूची पर प्रकाश डालते हुए VHP के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि मतांतरण के विरुद्ध केंद्रीय कानून, मठ-मंदिरों की सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, बंगाल में हुई हिंसा तथा कोरोना की तीसरी लहर की पूर्व तैयारी के अतिरिक्त संगठन के षष्टि-पूर्ति वर्ष व संगठन विस्तार के विषय में व्यापक चर्चा होने की आशा है. इसमें VHP के अध्यक्ष व महामंत्री का चुनाव भी होना है. बता दें कि यह बैठक हर छह महीने में बुलाई जाती है.

नई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद (Viswa Hindu Parishad-VHP) की केन्द्रीय प्रबंध समिति व प्रन्यासी मंडल (Central Management Committee and Board of Trustees) की दो दिवसीय बैठक शनिवार से हरियाणा के फरीदाबाद में शुरू होगी. देशभर के लगभग 275 VHP पदाधिकारियों के बैठक में भाग लेने की संभावना है. यह बैठक हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 43 स्थित मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में होगी. बैठक में कोविड नियमों का पालन करते हुए संगठन के भारत के बाहर की शाखाओं के प्रतिनिधि भी इस बैठक में भाग लेंगे.

बैठक में खासतौर पर VHP के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश जस्टिस विष्णु सदाशिव कोकजे, कार्याध्यक्ष सीनियर एडवोकेट आलोक कुमार व कार्याध्यक्ष (विदेश) अशोक राव चौगुले, उपाध्यक्ष गंगराजू, ओम प्रकाश सिंहल, डॉ आर एन सिंह व हुक्म चंद सांवला तथा कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता सहित सभी केन्द्रीय व क्षेत्रीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं, देश-विदेश के शेष पदाधिकारी वर्चुअल तरीके से बैठक में शामिल होंगे.

पढ़ें : जनसंख्या नियंत्रण विधेयक से एक बच्चे का मानदंड हटाए योगी सरकार : विहिप

बैठक की कार्यसूची पर प्रकाश डालते हुए VHP के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि मतांतरण के विरुद्ध केंद्रीय कानून, मठ-मंदिरों की सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, बंगाल में हुई हिंसा तथा कोरोना की तीसरी लहर की पूर्व तैयारी के अतिरिक्त संगठन के षष्टि-पूर्ति वर्ष व संगठन विस्तार के विषय में व्यापक चर्चा होने की आशा है. इसमें VHP के अध्यक्ष व महामंत्री का चुनाव भी होना है. बता दें कि यह बैठक हर छह महीने में बुलाई जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.